पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग अब इलेक्ट्रोनिक व्हीकल की तरफ जा रहे हैं. यही वजह है की भारत में तेजी से ई-व्हीकल (e-vehicle) लॉंच हो रहे हैं. अब तक कई ई स्कूटर (e-scooter) लॉंच हो चुके हैं और अब ई-कार (e-car) लॉंच होती जा रही हैं. भारत में जिस ई कार की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो है एमजी ज़ेडएस ईवी (MG ZS EV). MG यानि मॉरिस गैरेज (Morris Garage) इंग्लैंड की कंपनी है. MG ZS EV से पहले MG hector भी भारत में लॉंच हो चुकी है.
एमजी ज़ेडएस ईवी रिव्यू (MG ZS EV Review)
Morris Garage की ZS EV एक SUV कार है. इसे आप शहर में या फिर हाइवे पर चलाने के लिए ले सकते हैं. ये दोनों जगह पर ही अच्छा प्रदर्शन करेगी. इस कार की खास बात ये है की ये आपको काफी लंबी ड्राइव दे रही है. कंपनी का कहना है की आप इसे एक बार चार्ज करके 340 किलोमीटर तक चला सकते हैं. ये दूरी एक ई कार में काफी ज्यादा है.
एमजी ज़ेडएस ईवी इंजन (MG ZS EV Engine)
ये एक ई कार है तो इसमें इंजन की जगह पर इलेक्ट्रिक मोटर है जो 141 bhp का पावर और 353 Nm पीक टोर्क जनरेट करता है. इसमें 44.5 kWH बैटरी पैक है. इसकी बैटरी भी डस्ट और वाटर प्रूफ है. कंपनी का कहना है की ये कार 8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ये कार पूरी तरह ऑटोमैटिक है इसमें कोई गियर सिस्टम नहीं है.
एमजी ज़ेडएस ईवी चार्जिंग (MG ZS EV Charging)
MG ZS EV की बैटरी को चार्ज करने में आपको 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट का समय लगता है जिसमें ये 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है. जबकि इसके स्टैंडर्ड चार्जर से ये करीब 7 घंटे में चार्ज होती है. कंपनी इस कार के साथ 7.4 kWH का चार्जर देती है जिसे कंपनी द्वारा फ्री में आपके घर पर इन्स्टाल किया जाता है. कंपनी का कहना है की ये एक बार की चार्जिंग में 340 किलोमीटर तक चलती है. लेकिन अलग-अलग मोड पर अगर ये कार आपको 250 से 300 किलोमीटर की रेंज देती है तो काफी अच्छी बात है.
एमजी ज़ेडएस ईवी फीचर (MG ZS EV features)
मॉरिस गैरेज की कार हमेशा फीचर्स से लोड होती है. इस कार में भी कई कमाल के फीचर्स है. इसका सबसे बड़ा फीचर है ‘हैलो एमजी’. इस फीचर की मदद से आप कार के कई फीचर का इस्तेमाल सिर्फ बोलकर कर सकते हैं. जैसे आपको कार की छत को खोलना है तो आपको कोई बटन दबाने की जरूरत नहीं बल्कि आपको कहना होगा ‘हैलो एमजी ओपन थे सन रूफ’ और कार की छत खुल जाएगी. ये ठीक उसी तरह काम करता है जिस तरह आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट.
इनके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल प्रॉजेक्टर हेडलैंप, 8 इंचा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री/गो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे सिस्टम है. इनके अलावा पेनोरमा सनरूफ़, लेदर फिनिश सीट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, एयर प्यूरिफायर और रैन सेन्सिंग वायपर्स हैं.
MG ZS EV एक बेहतरीन ई कार है. अगर आप कोई इलेक्ट्रोनिक एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो आप MG ZS EV खरीद सकते हैं. MG ZS EV की कीमत 20 से 30 लाख रुपये के बीच रह सकती है. हालांकि इतने में काफी अच्छी एसयूवी आप खरीद सकते हैं लेकिन भविष्य को देखते हुए मॉरिस गैरेज की ये ई एसयूवी काफी शानदार विकल्प है.
यह भी पढ़ें :
Tata Altroz Review : सस्ती, सुरक्षित और प्रीमियम हैचबैक कार
Audi Q8 Review : ऑडी क्यू8 की कीमत और फीचर्स
Activa 6G Review : एक्टिवा 6जी की कीमत और फीचर्स