जब किसी पेंटिंग के बारे में बात की जाती है तो ‘मोनालिसा’ की पेंटिंग (Mona Lisa Painting) का ख्याल हर व्यक्ति के जेहन में आता है. कहा जाता है कि मोनालिसा की पेंटिंग रहस्य (Mona Lisa Painting Secret) से भरी है. ये दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग में से एक है और इसे कई सालों से संभालकर एक म्यूजियम में रखा गया है. मोनालिसा की पेंटिंग में ऐसे क्या रहस्य छुपे हुए हैं, क्यों मोनालिसा की पेंटिंग सबसे खास पेंटिंग है? इन सभी सवालों के जवाब यहाँ जानते हैं.
मोनालिसा पेंटिंग का इतिहास (History of Mona Lisa Painting in Hindi)
मोनालिसा आज के समय में दुनिया की सबसे फेमस पेंटिंग है. मोनालिसा पेंटिंग को बनाने वाले व्यक्ति फेमस इतालवी चित्रकार लियोनार्दो दा विंची हैं. (Mona Lisa Painting Painter) ये तस्वीर लियोनार्दो ने फ्लोरेन्स के एक व्यापारी की पत्नी लीजा घेरार्दिनी को देखकर बनाया था. इस पेंटिंग में मोनालिसा एक विचारमग्न स्त्री है जो अत्यंत हल्की मुस्कान लिए हुए है. इस पेंटिंग को बनाने में लियोनार्दो दा विंची को करीब 12 सालों का समय लगा था. विंची ने इसे सान 1503 से 1514 के बीच बनाया था. ये 21 इंच लंबी और 30 इंच चौड़ी पेंटिंग है. इसे फ्रांस के लूविरे म्यूजियम में रखा गया है.
मोनालिसा पेंटिंग के रहस्य (Mona Lisa Painting Secret)
मोनालिसा पेंटिंग के बारे में काफी सारी बातें कही जाती है. कई कहानियाँ इससे जोड़ी गई है. लेकिन यहाँ हम आपको कुछ खास फ़ैक्ट के बारे मे बता रहे हैं जो मोनालिसा पेंटिंग से जुड़े हैं.
– मोनालिसा पेंटिंग को बनाने में 12 साल से अधिक का समय लगा था.
– मोनालिसा की पेंटिंग को देखकर कई लोग मोनालिसा के दीवाने हो गए. साल 1852 में एक आदमी ने पेरिस के होटल की छत से कूदकर इसलिए जान दे दी थी क्योंकि वह मोनालिसा की मुस्कान के लिए पागल था.
– मोनालिसा की मुस्कान का असर ऐसा था कि लोग म्यूजियम में मोनालिसा की पेंटिंग के आगे अपने लव लेटर छोड़कर आते थे.
– मोनालिसा पेंटिंग पहले से फेमस नहीं थी लेकिन जब इसे साल 1911 में शख्स ने इसे चोरी किया तो पेंटिंग का चोरी होना बहुत बड़ी बात माना गया. तब इस पेंटिंग को असल प्रसिद्धि मिली.
– मोनालिसा पेंटिंग को कई बार चुराने की कोशिश की गई. इसे दूसरे विश्व युद्द के समय 6 बार इसकी जगह से बदला गया. ताकि जर्मन लोगों के हाथों में ये पेंटिंग न लगे.
– साल 1956 में एक टुरिस्ट ने इस पेंटिंग पर पत्थर फेंका था जिसके कारण इसके बाएँ बाजू पर निशान पड़ गया था. बाद में इसे ठीक कर दिया गया था.
– एक बार एक व्यक्ति ने इस पर एसिड भी फेंक दिया था.
इन हादसों के बाद मोनालिसा की मूल पेंटिंग को काफी सुरक्षित तरीके से रखा जाता है. म्यूजियम में भी इसे देखना इतना आसान नहीं है. इसे काफी संभालकर रखा गया है.
मोनालिसा की मुस्कान का रहस्य (Mona Lisa Painting Smile Secret)
मोनालिसा पेंटिंग का सबसे बड़ा रहस्य इसकी मुस्कान है. कई विशेषज्ञों ने इसका अध्ययन किया और पता लगाया कि अलग-अलग एंगल्स से देखने पर इसकी मुस्कान अलग-अलग दिखाई देती है. कभी इसकी मुस्कान हँसती हुई दिखती है तो कभी ये फींकी मुस्कान के साथ दिखाई देती है.
दूसरी ओर एक न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया कि मोनालिसा की पेंटिंग ऐसी है इसे आप जिस मूड के साथ देखते हैं वो उसी तरीके से मुसकुराती हुई आपको दिखती है. अगर आप खुश हैं और खुशनुमा तरीके से इस पेंटिंग को देखेंगे तो ये आपको मुसकुराते हुए दिखेगी. अगर आप दुखी होकर इसे देखेंगे तो आपको इसकी फीकी मुस्कान दिखेगी.
मोनालिसा की पेंटिंग की कीमत (Price of Mona Lisa Painting)
मोनालिसा की पेंटिंग एक अमूल्य धरोहर है. इसे बेचने के लिए म्यूजियम में नहीं रखा गया है. फिर भी इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 867 मिलियन डॉलर है. भारतीय करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 6.4 हजार करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें :
Facts About Russia: दुनिया का सबसे बड़ा देश है रूस, जानिए रूस से जुड़े 22 फ़ैक्ट
दुनिया के 5 देश जहां शादी करने से मिलती है नागरिकता
इन 5 देशों के पास नहीं हैं खुद के ‘करेंसी’ दूसरे देश की मुद्रा से चला रहे काम