Mon. Nov 18th, 2024

स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए नियमित माश्चराइज करना जरुरी होता है. अगर स्किन को माश्चराइज नहीं करेंगे तो कुछ समय बाद आपकी स्किन रूखी सूखी व बेजान लगने लगेगी. आइए जानते है माश्चराइज के द्वारा अपनी स्किन को सॉफ्ट और चमकदार कैसे बनाए रख सकते हैं.

हर त्वचा को माइस्चराइजर की जरूरत है-

हर इंसान की स्किन डैमेज होती रहती है, माश्चराइजर स्किन को डैमेज होने से रोकता है और हमारी त्वचा को रिपेयर करने में मदद करता है. नहाने के तुरंत बाद हमें अपनी त्वचा को माश्चराइज जरूर करना चाहिए जिससे स्किन में नमी बनी रहे.

स्किन के मुताबिक करे माश्चराइजर-

किसी की स्किन ड्राई होती है, किसी की आॅयली और किसी के चेहरे पर पिंपल्स होते हैं. सभी को माश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि उनकी त्वचा के लिए कौन सा माश्चराइजर बेहतर है.

वैसे माश्चराइजर की बॉटल पर लिखा होता है. आॅयली त्वचा के लिए बेहतरीन माश्चराइजर जिसमें एलोवेरा प्रमुख रूप से हो, वही अच्छा होगा

लोशन वाला माश्चराइजर होता है बेहतर-

थिक क्रीम वाला माश्चराइजर अधिक ड्राई स्किन के लिए ठीक होता है जबकि लोशन वाला माश्चराइजर हर तरह की स्किन के लिए बेहतर होता है. वैसे जेल वाला माश्चराइजर ऑयली स्किन के लिए अच्छा होता है पर लोशन वाला माइस्चराइजर सभी प्रयोग कर सकते हैं.

सुबह और रात रात्रि में करें माश्चराइजर का प्रयोग-

जिनकी स्किन नार्मल है उन्हें भी दिन में दो बार माश्चराइजर करना चाहिए. सुबह नहाने के बाद और रात में सोने से पहले. अगर आपकी स्किन खुश्क है तो दिन में जब भी जरूरत महसूस हो चेहरा धोकर माश्चराइजर अप्लाई करें.

ऑयली स्किन वालों को भीनहाने के बाद और रात्रि में सोने से पहले हल्का माश्चराइजर लगाना चाहिए. पैरों की एड़ियों पर पेट्रोलियम जैली लगाएं ताकि एड़िया सॉफ्ट बनी रहें.

ध्यान देने योग्य बातें-

सारे माश्चराइजर एक टाइप के नहीं होते उनमें अलग अलग तत्व मौजूद होते हैं. अपनी स्किन टाइप के अनुसार माश्चराइजर लेबल पर ध्यान देकर खरीदें.

एसपीएफ युक्त माश्चराइजर लगाने के बाद भी सनस्क्रीन का प्रयोग अवश्य करें.

शरीर के अलग अलग हिस्सों के लिए अलग माश्चराइजर खरीदने की जरूरत नहीं. नहाने के फौरन बाद पूरी स्किन को माश्चराइज करें. सर्दियों में भी अधिक गर्म पानी से न नहाएं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *