5जी तकनीक भारत में जल्द ही लांच होने वाली है. 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5जी स्मार्टफोन का होना जरूरी है. अगर आप कोई अच्छा और कम बजट वाला 5जी स्मार्टफोन खरीदने के बारे मे सोच रहे हैं तो भारत की देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में एक 5 जी स्मार्टफोन लांच किया है. जिसका नाम Micromax In Note 2 है. अपनी कम कीमत और कमाल के फीचर्स की वजह से ये फोन काफी चर्चा में है.
Micromax In Note 2 Storage
Micromax In Note 2 को फिलहाल 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में लांच किया गया है. स्टोरेज के मामले में इसका एक ही वेरिएंट है. आप चाहे तो इसे मेमोरी कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.
Micromax In Note 2 Display
इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी AMOLED स्क्रीन है. इसका डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है. Display Protection के लिए इसमें Corning Gorilla Glass दिया गया है. डिस्प्ले के मामले ये फोन अन्य फोन से काफी अच्छा है. क्योंकि इसमें Full HD Display मिलती है जिस पर वीडियो देखने का अपना मजा है. साथ ही आपके गेमिंग अनुभव को भी बढ़ाता है.
Micromax In Note 2 Network
नेटवर्क के मामले में ये फोन दूसरे स्मार्टफोन से एक कदम आगे निकल गया है. जहां दूसरी कंपनियाँ अभी भी 4जी स्मार्टफोन बना रही हैं वहीं Micromax ने काफी कम कीमत पर 5जी स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. इसमें आप 2जी, 3जी, 4जी सिम चला सकते हैं और 5जी नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Micromax In Note 2 Camera
किसी भी फोन को खरीदने से पहले लोग उसका कैमरा चेक करते हैं. जिस बजट में Micromax का ये फोन 5जी नेटवर्क के साथ आ रहा है उस बजट में इतना अच्छा कैमरा मिलना थोड़ा मुश्किल है. इस फोन में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगा पिक्सल का है. अन्य कैमरे 5,2,2 मेगा पिक्सल के हैं. सेलफ़ी के लिए 16 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है. जो Night Mode, Beauty Mode, Portrait Mode के साथ आता है.
Micromax In Note 2 Battery
इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAH की बैटरी की गई है. इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. इसे आप 30 वॉट के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. आप इसे 25 मिनट में 25 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. मतलब एक से डेढ़ घंटे में आप इसे पूरा चार्ज कर सकते हैं.
Micromax In Note 2 Security
सिक्योरिटी के मामले में भी ये फोन काफी आगे हैं. फोन को सिक्योर करने के लिए कई फीचर्स दिये गए है. जैसे फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा फोन में पासवर्ड, पैटर्न और पिन का ऑप्शन दिया गया है.
Micromax In Note 2 Price
Micromax In Note 2 की कीमत को भारत में 13490 रुपये रखा गया है. ये कीमत इसके 4 जीबी+64जीबी वेरिएंट के लिए है.
कम दाम पर खरीदने के लिए ये एक अच्छा स्मार्टफोन है. अगर आप 14 हजार के बजट के अंदर कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Micromax In Note 2 को खरीद सकते हैं. ये आपको कम दाम में काफी अच्छे फीचर्स दे रहा है.
यह भी पढ़ें :
App Hide : स्मार्टफोन में छुपाएं कोई भी एप, अपनाए ये सिंपल ट्रिक
कम बजट में लांच हुआ Vivo Smartphone, आंखों का रखेगा ख्याल
गर्म होता है स्मार्टफोन तो अपनाएं ये तरीके