Sat. Nov 30th, 2024

Meen Rashifal 2021 : मीन राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2021? जानिए मीन राशिफल 2021 में

मीन राशि वाले (meen rashi 2021 in hindi) इस साल 2020 में काफी कुछ करना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया. ज्योतिष के नजरिये से ऐसे कई कारण जिसके चलते साल 2020 संक्रामक बीमारियों, अनिष्ट की शंकाओं के साथ कई तरह के विघ्न पैदा करने वाला रहा है.

बहरहाल, मुसीबतों भरा साल 2020 अब विदा की ओर है. यह साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और जल्द ही नववर्ष 2021 लग जाएगा.

आप मीन राशि के जातक हैं (Pisces characteristics in hindi)  तो फिर आपको सबकुछ भूलकर आने वाले नये साल 2021 पर नजर डालनी चाहिए क्योंकि नया साल 2021 वह सबकुछ आपको दे सकता है जिसके लिए आप लंबे समय से प्लानिंग कर रहे हैं. आइए जानते हैं (pisces horoscope 2021) मीन राशि का राशिफल 2021 के लिए.

 

मीन राशिफल 2021 (Meen Rashifal 2021)

मीन राशि के जातकों के लिए साल 2021 काफी कुछ नया लेकर आया है. (Pisces horoscope 2021 education) शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे और ऐसे में यही वह समय होगा जब आप इस ऊर्जा को अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में लगाएं. मामले में प्रेम विवाह होने के योग बन सकेंगे. इनके अलावा करियर के क्षेत्र में आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. मंगल आपको धनलाभ कराते रहेंगे जबकि इसी मंगल का आप फायदा क्योंकि धनागमन आपको अप्रैल तक रहेगा ऐसे में बचत पर नजर रखें. कोर्ट कचहरी के मामले जो प्रॉपर्टी से जुड़े होंगे वहां आपको लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं 

मीन राशिफल 2021 : शिक्षा (Meen Education Rashifal 2021)

मीन राशि के जातकों के लिए साल 2021 काफी खास रहने वाला है. इस साल थोड़ी परेशानियों के साथ ही सही लेकिन आप शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. आप पहले के मुकाबले खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे. हालांकि एकादश भाव में अपनी ही राशि मकर में बैठा शनि पंचम भाव पर सातवी दृष्टि डाल रहा है जो शिक्षा में अवरोध उत्पन्न करेगा और मन की एकाग्रता में कम लाएगा लेकिन साथ ही गुरु की  सप्तम अमृतमयी दृष्टि आपको सकारात्मक भी बना रही है.

ध्यान रखें कि 15 सितंबर से लेकर 20 नवंबर के बीच आपको यही गुरु उत्तम (meen rashi 2021 in hindi) फल दिलवाएगा. जाहिर है अपनी मेहनत में कम में कमी ना लाएं प्रतियोगी परीक्षा के अच्छेे परिणाम मिलेंगे.  इस वर्ष आपको किसी भी विषय को समझने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी ये साल अच्छा साबित हो सकता है. अप्रैल और मई तथा अगस्त और सितंबर आपके लिए अच्छा समय साबित हो सकता है. कहीं बाहर पढ़ने की प्लानिंंग सफल हो सकती हैै बशर्ते मेहनत से पीछे नहीं हटें. 

मीन राशिफल 2021 : करियर (Meen Career Rashifal 2021)

मीन राशि के (Pisces horoscope career 2021 in hindi) जातकों को इस वर्ष करियर के मामले में बहुत अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. इस साल आप अपने कार्यक्षेत्र पर एक अच्छा समय बिताएंगे. आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. अपने अधिकारियों एवं बॉस से आपके बेहतर संबंध बनेंगे. अगस्त से सितंबर तक नौकरी में भाग्य आपका साथ देगा. काम के सिलसिले में आपको विदेश जाने का भी अवसर मिलेगा. ट्रांसफर की इच्छा है तो साल के अंत तक यानी की दिसंबर माह में योजना बनाएं अनुकूल परिणाम मिलेंगे. यदि आप व्यापारी हैं तो साल आपके लिए अच्छा रिजल्ट देगा. सही रणनीति और प्लाानिंंग करेें.    

मीन राशिफल 2021 : आर्थिक जीवन (Meen Financial life Rashifal 2021)

मीन राशि वालों के आर्थिक जीवन की बात करें तो इसमें (Pisces Finance Horoscope 2021)आपको मिश्रित परिणाम हासिल होंगे. सालभर में कहीं ज्यादा खर्च करने के मौके आएंगे तो कहीं कमाने के मौके आएंगे. साल की शुरुवात में आपका आर्थिक पक्ष मजबूत नजर आएगा. ये स्थिति अप्रैल तक सही रहेगी. एकादश भाव का शनि आपको इनकम के नये अवसर देगा.

अप्रैल तक यही हालात रहेंगे लेकिन अप्रैल से सितंबर सितंबर तक आर्थिक हालात में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आपके खर्च बढ़ने लगेंगे. आप अपनी इच्छाओं से ज्यादा खर्च करेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती दिखाई देगी. अगर धन से जुड़ा कोई विवाद कोर्ट में चल रहा है तो उसमें आपको सफलता मिलने के आसार दिखाई देते हैं.

मीन राशिफल 2021 : बिज़नेस (Meen Business Rashifal 2021)

साल 2021 आपके बिजनेस (pisces horoscope business 2021 in hindi) का विस्तार करने वाला साल कहलाएगा. इस साल आप अपने बिजनेस का विस्तार करने में सफल होंगे. साल की शुरूवात बिजनेस के लिए काफी शानदार रहेगी जो आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी. जनवरी से अप्रैल के बीच का समय आपके बिजनेस के लिए काफी अच्छा रह सकता है. इसमें आप समाज के बड़े लोगों से संपर्क स्थापित कर पाएंगे जिनका लाभ आपको अपने बिजनेस में मिलेगा. सितंबर के बाद का समय आपके बिजनेस के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. बिजनेस के लिए ये साल काफी अच्छा है.

मीन राशिफल 2021 : पारिवारिक जीवन (Meen Personal Life Rasifal 2021)

मीन राशि के जातकों के लिए साल 2021 पारिवारिक खुशियों का साल रहने वाला है. इस साल आप पैतृक संपत्ति से लाभ अर्जित कर सकते हैं जिससे आपके परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आएंगे. परिवार वालों के साथ आपको यात्रा करने का अवसर भी प्राप्त होगा. माता-पिता को यदि पुराना कोई रोग है तो उन्हें उससे मुक्ति मिलेगी. घर के किसी सदस्य पर जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है.

मीन राशिफल 2021 : वैवाहिक जीवन (Meen Marriage Rashifal 2021)

वैवाहिक जीवन में मीन राशि के जातकों को (pisces marriage horoscope 2021)  इस साल काफी अच्छे फल मिलने वाले हैं. इस वर्ष आपके और जीवनसाथी के रिश्ते में नयापन आएगा. रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और मानसिक चिंता दूर होगी. शुरू के तीन महीने आपके रिश्ते के लिए काफी अच्छे हैं. बीच का समय थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. आप किसी वाद-विवाद में फंस सकते हैं. इसलिए साल के बीच में आपको तनाव से बचने की जरूरत है. जो जातक संतान हीन हैं उन्हें इस साल खुशखबरी मिल सकती है. विवाह की योजना है तो एकादश भाव के गुरु आपकी उम्मीदों को पूरा करेंगे.

मीन राशिफल 2021 : लव लाइफ (Meen Love Life Rashifal 2021)

प्रेम के मामले में मीन राशि के (Pisces Love Horoscope 2021) जातकोंं के लिए ये साल कुछ खास नहीं है. इस साल आपके प्रेम जीवन में समस्या आ सकती है. आपका प्यार परीक्षाओं के दौर से गुजर सकता है. साल की शुरुवात प्रेम जीवन के लिए अच्छी है लेकिन बाद का समय काफी समस्या से भरा है. इस वर्ष प्रेमियों के प्रेम विवाह के बंधन में बांधने के योग भी है. कई जातकों को प्रेम विवाह के लिए परिवार से समर्थन भी मिल सकता है. जून से जुलाई के बीच में आपकी और प्रियतम की लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

मीन राशिफल 2021 : स्वास्थ्य (Meen Health rashifal 2021)

सेहत के लिहाज से ये (Pisces Health Horoscope 2021) साल मीन राशि के जातकों के लिए थोड़ा अच्छा रह सकता है. ग्रहों की स्थिति आपके स्वास्थ के लिए अनुकूल है लेकिन आपको अप्रैल से सितंबर तक के बीच अपने स्वास्थ और शरीर दोनों पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी. क्योंकि इस समय आपको स्वास्थ हानि होने की संभावना है. इसके बाद स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. लेकिन साल के अंत में आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है. अतः आपको पूरे साल न सही लेकिन साल के कुछ समय तक अपने शरीर को स्वास्थ रखने की जरूरत है.

मीन राशि के जातकों के लिए साल 2021 मिश्रित परिणामों से भरा है. इसमें कहीं तो खुशी है और कहीं गम है. इस साल आपको अपनी आर्थिक स्थिति को खासतौर पर संभालना होगा क्योंकि आपका जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है. इसके अलावा स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा. 

ध्यान रखें यह राशिफल आपकी चंद्र राशि के आधार पर तैयार किया गया है. यदि आप साल 2021 में नये साल को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं तो अपनी लग्न कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखाकर निर्णय लें.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *