Media Management एक ऐसी फील्ड है जहां आप पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रबंधन का उपयोग कर सकते हैं. हर उद्योग में प्रबंधन की आवश्यकता होती है. पत्रकारिता भी इससे अछूती नहीं है. अगर आपकी रुचि पत्रकारिता और प्रबंधन दोनों में ही है तो आप 12वी के बाद Media Management में अपना करियर बना सकते हैं और अपने भविष्य को ऊंची उड़ान दे सकते हैं.
मीडिया मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी (Media Management Course in Hindi)
मीडिया मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स है जो आपके करियर को ऊंची उड़ान दे सकता है. ये आपको सम्मान और प्रतिष्ठा दोनों दिला सकता है. इस कोर्स को करके आप मीडिया के क्षेत्र में प्रबंधन का कार्य कर सकते हैं.
भारत में मीडिया के क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको करियर की बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं रहती है. मीडिया मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए आपको 12वी के बाद BBA in Career Management Course चुनना होगा.
मीडिया मैनेजमेंट के लिए योग्यता (Eligibility for Media Management Course)
मीडिया मैनेजमेंट कोर्स यदि आप करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपकी रुचि प्रबंधन और मीडिया दोनों ही क्षेत्रों में होनी चाहिए. क्योंकि ये दो क्षेत्रों का मिला-जुला मिश्रण है.
मीडिया मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ पास होना जरूरी है. कॉमर्स के स्टूडेंट भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मीडिया मैनेजमेंट कोर्स प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process of Media Management Course)
मीडिया मैनेजमेंट करने के लिए आपको BBA in Media Management Course का चुनाव करना होगा. इस कोर्स में एडमिशन लेने के दो तरीके हैं.
1) आप सिर्फ 12वी के प्रतिशत के आधार पर अपने आसपास के किसी भी मैनेजमेंट कॉलेज में इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं. अधिकतर प्राइवेट कॉलेज बिना किसी Entrance Exam के सीधे एडमिशन दे देते हैं. इनमें फीस ज्यादा या कम हो सकती है. ये कॉलेज के लेवल और उसकी लोकेशन पर निर्भर करता है.
2) आप 12वी के बाद Management Course Entrance Exam जैसे CAT, XAT, SNAP, CMAT, NPAT, AIMA, UGT देकर देश के नामी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं और वहाँ से इस कोर्स को कर सकते हैं.
Media Management Course Fees
Media Management Course की फीस पूरी तरह आपके कॉलेज पर निर्भर करती है. आप शहर के ही किसी प्राइवेट कॉलेज से ये कोर्स करते हैं तो आपकी फीस 15 हजार से 90 हजार रुपये तक हो सकती है. वहीं सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस 15 हजार रुपये से भी कम हो सकती है. किसी प्रसिद्ध प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 1 से 1.5 लाख रुपये सालाना हो सकती है.
Best College for Media Management Course
मीडिया मैनेजमेंट के लिए वैसे तो कई सारे बेहतरीन कॉलेज हैं लेकिन फीस और लोकेशन को देखते हुए ये देश के Best Media Management College हैं.
टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी
यूपीईएस विश्वविद्यालय
श्रीनिवास विश्वविद्यालय
अखिल भारतीय प्रबंधन अध्ययन संस्थान
ग्लोबल बिजनेस स्कूल एंड रिसर्च सेंटर
एएएफटी मीडिया और कला विश्वविद्यालय
वर्चुअल वॉयज कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन, मीडिया, कला और प्रबंधन
आईएसबी एंड एम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
भारतीय पत्रकारिता संस्थान और न्यू मीडिया
मीडिया मैनेजमेंट में स्कोप (Media management salary)
मीडिया मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपके लिए कई सारे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं. आप मीडिया के क्षेत्र में ही न्यूज चैनल, पीआर एजेंसी, रेडियो, अखबार, मैगजीन, टीवी चैनल आदि में नौकरी पा सकते हैं.
इस कोर्स को करने के बाद आप मीडिया मैनेजर, मीडिया कंसल्टेंट, सोशल मीडिया मैनेजर, मीडिया विश्लेषक, मीडिया प्लानर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं. शुरुआत में आपकी सैलरी 3 लाख रुपये सालाना से लेकर 6 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है. बाद में आपके अनुभव के आधार पर बहुत जल्दी आपकी सैलरी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें :
सोशल मीडिया से कमाना है पैसे तो चुने ये तीन करियर ऑप्शन
Drawing Career Option : ड्राइंग करने का शौक है तो 12वी के बाद इन फील्ड में बनाएं करियर
Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?