Tue. Nov 19th, 2024

Masik Shivratri 2024 Date: कब-कब है साल 2024 में मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें पूरे साल की लिस्ट

Masik Shivratri 2024 List: सालभर में कुल 12 मासिक शिवरात्रि व्रत होते हैं, लेकिन कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है. इस लेख के माध्यम से आपको हम इन व्रतों के बारे में बताने जा रहे है, ताकि आप इन व्रतों को करे भोलेनाथ और मां पार्वती का आशीर्वाद पा सके. चलिए जानते हैं कब हैं 12 मासिक शिवरात्रि व्रत और इनके पीछे की मान्यताएं….

मासिक शिवरात्रि 2024 (Masik Shivratri 2024 Date)

  • 9 जनवरी 2024 – पौष मासिक शिवरात्रि
  • 8 फरवरी 2024 – माघ मासिक शिवरात्रि
  • 8 मार्च 2024 – महाशिवरात्रि, फाल्गुन शिवरात्रि
  • 7 अप्रैल 2024 – चैत्र मासिक शिवरात्रि
  • 6 मई 2024 – वैशाख मासिक शिवरात्रि
  • 4 जून 2024 – ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि
  • 4 जुलाई 2024 – आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
  • 2 अगस्त 2024 – सावन मासिक शिवरात्रि
  • 1 सितंबर 2024 – भाद्रपद मासिक शिवरात्रि
  • 30 सितंबर 2024 – अश्विन मासिक शिवरात्रि
  • 30 अक्टूबर 2024 – कार्तिक मासिक शिवरात्रि
  • 29 नवंबर 2024 – मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि

मान्यताएं

बता दें कि पहली मान्यता है कि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शिवरात्रि का व्रत होता है. इसके पीछे की मान्यता है कि इस दिन शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. दूसरी मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ पहली बार शिवलिंग में प्रकट हुए थे. इसी वजह से हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.  

मासिक शिवरात्रि व्रत महत्व

शिव पुराण में मासिक शिवरात्रि के व्रत के महत्व के बारे में बताया गया है. इसमें कहा गया है कि चतुर्दशी तिथि को व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सुख- समृद्धि और शुभ फल देते हैं.  धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव की कृपा जिस पर हो जाती है, इससे भक्तों के बिगड़े काम बन जाते हैं. साथ में कहा जाता है कि जिनकी शादियां नहीं हुई है या फिर शादी में बाधा आ रही है. अगर वह शिवरात्रि का व्रत रखते तो उन पर महादेव की कृपा होने लगती है और उनके विवाह को लेकर आ रही बाधाएं दूर होने लगती है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *