Maruti Car Discount: जापानी वाहन निर्माता सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन भारत में ‘मारुति सुजुकी’ नाम से कारोबार करती है. कंपनी ने अब तक भारत में कई कारें लॉन्च की हैं और वे भारतीय उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय भी हुई हैं. इस समय मारुति सुजुकी की कई कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं.
इन कारों पर मिलेगी छूट
इस सूची में लोकप्रिय सेडान, हैचबैक और एसयूवी कारें भी शामिल हैं. इन ऑफर्स में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं. ये ऑफर मारुति के नेक्सा मॉडल पर लागू हैं. इसमें बलेनो, इग्निस, ग्रैंड विटारा, मारुति जिम्नी जैसी कारें शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मारुति कारों पर ये ऑफर 29 फरवरी तक ही जारी रहेंगे. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति बलेनो पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 17,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर 2024 और 2023 दोनों मॉडल वर्षों पर लागू है.
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति इग्निस 2024 मॉडल पर कुल 39 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 19 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. 2023 मॉडल की खरीद पर कुल 59 हजार रुपये की बचत की जा सकती है. यह कार 40,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 19,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ आती है
मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी सियाज के 2024 मॉडल पर कुल 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 2023 मॉडल्स पर 25 हजार रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
मारुति सुजुकी जिम्नी
2023 में निर्मित मारुति जिम्नी मॉडल पर 1.5 लाख रुपये तक की नकद छूट मिल रही है. इसके अलावा इस कार की खरीद पर 2000 रुपये का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा के 2023 मॉडल पर 25,000 रुपये का अतिरिक्त नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है. 2024 मॉडल पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी फ्रैंक्स
मारुति सुजुकी फ्रैंक्स 2023 मॉडल पर 70,000 रुपये की बचत हो सकती है. इस कार की खरीद पर 60 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार के 2024 मॉडल पर 40 हजार रुपये की छूट का लाभ उठाया जा सकता है. इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.
इन सभी ऑफर्स के अलावा मारुति स्क्रैप बोनस भी दे रही है. इस ऑफर के तहत ग्राहक अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप करके 15,000 रुपये से 55,000 रुपये तक बचा सकते हैं.