Fri. Nov 22nd, 2024

Marriage Tips: शादी और सगाई के बीच के समय इन बातों का रखें ध्यान, रिश्ता बना रहेगा मजबूत

Marriage Tips: शादी जिन्दगी का सबसे अहम पल होता है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं, इस फैसले को बड़ी सोच-समझ कर लिया जाता है, ताकि कपल साथ में जिन्दगी हंसी-खुशी और प्यार व्यतीत कर सके। वहीं, रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए शादी से पहले कपल की सगाई कराई जाती है, (Marriage tips) ताकि वह आपस में बातचीत शुरू करे और एक-दूसरे को समझ सके। अगर लव मैरिज की बात की जाए, तो लड़का-लड़की एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं और एक-दूसरे से जुड़ी तमाम चीजों का पता होता है, लेकिन अरेंज मैरिज इससे अलग है।

अरेंज मैरिज में कपल में बातचीत का सिलसिला शुरू करने के लिए पहले सगाई की जाती है, ताकि वह एक-दूसरे को जान सके। इसका सीधा असर उनके रिश्ते पर पड़ता है। (Relationship Tips) ऐसे में चाहे लड़का हो या लड़की, उसे अपने पार्टनर को सगाई से शादी के बीच में कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। ताकि आपका रिश्ता मजबूत बन सके।

पार्टनर से ना करें ज्यादा बातें
अगर आपकी सगाई और शादी के बीच काफी समय है तो आप अपने पार्टनर से ज्यादा बातें ना करें। अगर आप अपने पार्टनर से पूरा दिन बात करेंगे तो इसका असर (engagement mistake) आपके रिश्ते पर पड़ सकता है, जिससे आपके पार्टनर को लगने लगेगा कि आप हर समय फ्री रहते हैं।

एक-दूसरे का करें सम्मान
अपने पार्टनर जब बात करते हैं, तो उसके सम्मान का ख्याल रखें और किसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि शादी के रिश्ते में एक-दूसरे का सम्मान काफी अहम होता है। ऐसे में गलती से भी किसी भी तरह से अपने पार्टनर का अपमान न करें।

पार्टनर को नहीं दिखाएं रौब
आपने पार्टनर को कभी रौब ना दिखाएं। इससे आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ जाएगी और आपकी गलत इमेज बन जाएगी। अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात अच्छी नहीं लगती है तो उसे प्यार से समझाएं और गलती का अहसास कराएं।

फैमिली प्लानिंग पर करें डिस्कस
सगाई और शादी के बीच अपने पार्टनर से फैमिली प्लानिंग पर बात करें और उनकी राय लें। बातों को डिस्कस करने से पार्टनर की इच्छा का भी मालूम होता है।

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *