हर साल जनवरी के महीने में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. आमतौर पर इसे 15 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन साल 2022 में ये दो दिनों 14 और 15 जनवरी को है. ऐसे में काफी सारे लोग संशय में हैं कि वे 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाए या फिर 15 जनवरी को.
मकर संक्रांति क्या है? (Makar Sankranti in Hindi)
मकर संक्रांति को सूर्य के संक्रमण का त्योहार माना गया है. इस दिन सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि में गमन करते हैं. ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में पहुँचते हैं. सूर्य के इस राशि परिवर्तन को ही संक्रांति कहा जाता है. ये परिवर्तन साल में एक बार आता है और सूर्य के मकर राशि में गमन का खास महत है.
कब है मकर संक्रांति (Makar Sankranti Date in 2022)
साल 2022 में मकर संक्रांति कब है? इस बात को लेकर काफी लोग संशय की स्थिति में हैं. इस वर्ष 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति है.
ज्योतिषियों के अनुसार 14 और 15 जनवरी दोनों दिन ही पुण्यकाल, स्नान और दान का मुहूर्त बन रहा है. हालांकि सबसे ज्यादा उत्तम तिथि 14 जनवरी ही रहेगी. उत्तरायण काल में संक्रांति का शुभ मुहूर्त 14 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से शाम 5 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
29 साल बाद महासंयोग
इस वर्ष 29 सालों के बाद महासंयोग बनने जा रहा है. इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्यदेव और उनके पुत्र शनिदेव की युति होने जा रही है. शनिदेव पिछले दो साल से मकर राशि में विराजमान है. 14 जनवरी को सूर्यदेव धनु राशि की यात्रा छोड़कर शनि की मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए ये अद्भुत संयोग बन रहा है.
मकर संक्रांति उपाय (Makar Sankranti Upay)
मकर संक्रांति का त्योहार स्नान और दान का पर्व होता है. इस दिन सूर्य देव की विशेष आराधना की जाती है. मकर संक्रांति पर आप सुबह स्नान करके काले तिल, मूंगफली, कपड़े, गुड़, रेवड़ी, खिचड़ी आदि का दान कर सकते हैं. ये आपके लिए शुभ हो सकते हैं.
मकर संक्रांति पर राशि अनुसार दान
मकर संक्रांति पर आप अपनी राशि के अनुसार दान कर सकते हैं.
मेष : मच्छरदानी और तिल का दान करें.
वृषभ : चाँदी, ऊनी वस्त्र और तिल से बनी चीजों का दान करें.
मिथुन : पीले रंग की वस्तु, तिल और मच्छरदानी का दान करें.
कर्क : साबुदाना, सफ़ेद ऊन या उससे बनी चीजें दान करें.
सिंह : तिल, कंबल और अन्न दान करें.
कन्या : तिल, कंबल, तेल, उड़द दाल का दान करें.
तुला : सप्त अन्न, गुड़, तेल, रुई, वस्त्र, राई, मच्छरदानी का दान करें.
वृश्चिक : चावल और दाल की कच्ची खिचड़ी, लाल कंबल और वस्त्र का दान करें.
धनु : स्वर्ण वस्तु, तिल व चने की दाल का दान करें.
मकर : तेल, तिल, कंबल, पुस्तक का दान करें.
कुम्भ : तिल, साबुन, वस्त्र, कंघी व अन्न दान करें.
मीन : तिल, चना, साबुदाना, कंबल व मच्छरदानी.
मकर संक्रांति एक विशेष पर्व है. इस दिन आप सूर्य भगवान की आराधना जरूर करें. गरीबों और ब्राह्मणों को अपनी राशि के अनुसार दान करें. इस वर्ष आप पर सूर्य देव और शनि देव दोनों प्रसन्न रहेंगे.
यह भी पढ़ें :
Makar Sankranti : मकर संक्रांति पर क्या दान करें, मकर संक्रांति के उपाय?
Ravivar Vrat Katha: सूर्यदेव करेंगे धन-धन्य से पूर्ण, रविवार को सुनें सूर्यदेव व्रत कथा
Shanivar Vrat katha: शनिदेव व्रत कथा, पूजन विधि एवं शनिदेव आरती