1 फरवरी 2023 को पेश किये गए केन्द्रीय बजट में सरकार ने महिला बचत सम्मान पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Yojna) की घोषणा की थी. ये योजना मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए हैं.
इसके माध्यम से महिलाएं अपनी बचत पर बैंक के सेविंग अकाउंट से ज्यादा रिटर्न पा सकती है. अगर आप भी इस योजना के तहत अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? इस बारे में जरूर जानना चाहिए.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? (Mahila Samman Bachat Yojna Details in Hindi)
ये केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके माध्यम से महिलाओं को बचत के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस योजना के माध्यम से महिलायें एक वर्ष में 2 लाख रुपये तक जमा कर सकती हैं और उस बैंक के सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा रिटर्न पा सकती हैं. अगर आप दो साल के लिए दो लाख रुपये इसमें निवेश करती हैं तो आपको लगभग 32 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा.
महिला सम्मान बचत योजना के लिए योग्यता (Eligibility for Mahila Samman Bachat Yojna)
इस योजना के तहत भारत की सभी महिलायें एवं लड़कियां दोनों ही निवेश कर सकती हैं. इसके लिए आपके पास पहचान और निवास संबंधी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फ़ोटो होने चाहिए.
कहाँ करें निवेश? (How to invest in Mahila Samman Bachat Yojna?)
महिला सम्मान बचत योजना के तहत आपको एक ही बार अपना पैसा निवेश करना होगा. आप अपना पैसा निवेश करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बैंक में या फिर पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान बचत खाता खुलवा सकती हैं.
आप जो पैसे जमा करेंगे उसके एवज में आपको एक बचत पत्र दिया जाएगा. जिसमें ये जानकारी होगी कि आपको कितना रिटर्न मिलेगा और आपने कितना पैसा जमा किया है. इस योजना की अवधि दो वर्ष है इसलिए आपको इसमें अपना पैसा दो सालों तक रखना होगा.
कितना पैसा जमा कर सकते हैं? (Mahila Samman Bachat Yojna Investment Limit)
महिला सम्मान बचत योजना के तहत आप अधिकतम दो लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इससे अधिक निवेश इसमें नहीं किया जा सकता. इस निवेश पर आपको प्रतिवर्ष 7.5 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा, जो बैंक के सेविंग अकाउंट से काफी ज्यादा है.
बैंक के सेविंग अकाउंट में आपको आमतौर पर 4 से 5 प्रतिशत ब्याज ही मिलता है जबकि इस योजना में आपको 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जो अन्य योजनाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसे आप एक तरह की FD भी समझ सकते हैं जो दो सालों में पूरी हो जाएगी.
कितना रिटर्न मिलेगा? (How much return on mahila samman bachat yojna?)
इस योजना के तहत आप जितना भी पैसा निवेश करते हैं उस पर आपको 7.5 प्रतिशत की दर से रिटर्न दिया जाएगा. आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं कि कितना पैसा निवेश करने पर दो साल में कितना रिटर्न मिलेगा.
1000 रुपये जमा करने पर | 1155 रुपये वापस मिलेंगे |
2000 रुपये जमा करने पर | 2311 रुपये वापस मिलेंगे |
5000 रुपये जमा करने पर | 5778 रुपये वापस मिलेंगे |
10000 रुपये जमा करने पर | 11556 रुपये वापस मिलेंगे |
20000 रुपये जमा करने पर | 23113 रुपये वापस मिलेंगे |
50000 रुपये जमा करने पर | 57781 रुपये वापस मिलेंगे |
1 लाख जमा करने पर | 1,15,562 रुपये वापस मिलेंगे |
2 लाख जमा करने पर | 2,31,125 रुपये वापस मिलेंगे |
आप यदि अपना पैसा बैंक में जमा करके रख रहे हैं और उस पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की इस योजना में अपना पैसा दो साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस निवेश पर आपको बैंक के सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. आप घर की किसी भी महिला या लड़की का महिला सम्मान बचत खाता खुलवा सकते हैं और अपना पैसा निवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें ?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट कैसे खरीदें? राष्ट्रीय बचत पत्र के फायदे
Post office की PPF स्कीम में 150 रुपए बचत से भी कमा सकते हैं लाखों
post office saving scheme: फायदेमंद है डाकघर मासिक आय बचत योजना