भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ फिल्म पत्रकार और फिल्म निर्देशक मधुकर पांडे जल्द ही नया OTT Platform शुरू करने जा रहे हैं. जिसका नाम ‘अपना ओटीटी’ होगा.
ये प्लेटफॉर्म भारतीय संस्कृति और परंपरा से संबंधित कार्यक्रम और मनोरंजन को बढ़ावा देगा. इस प्लेटफॉर्म पर उन युवा फ़िल्मकारों और निर्देशकों को भी मौका मिल पाएगा जो भारतीय संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
इस OTT Platform को शुरू करने का उद्देश्य वर्तमान समय में OTT Platform पर लगातार परोसी जा रही हिंसा, गाली-गलौज और अश्लीलता के बीच एक साफ-सुथरा प्लेटफॉर्म लांच करने का संकल्प मधुकर पांडे जी ने लिया है.
मधुकर जी ने indiareviews.com से हुई बातचीत में बताया कि आक्रमण केवल शस्त्रों से नहीं होता वरन विचारों एवं किसी भी राष्ट्र, समाज की मूल संस्कृति को प्रदूषित करके उसकी पवित्रता, सभ्यता को नष्ट करके भी होता है। यह आक्रमण बिना धमाके एवं धुएं के धीमी गति से परन्तु अत्यंत प्रभावशाली, भयानक तथा विषाक्त होता है.
वर्तमान समय में मनोरंजन के नाम पर, मीडिया, सिनेमा, ओटीटी, विज्ञापन फिल्मों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाबद्ध रूप से कभी प्रत्यक्ष एवं कभी अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय संस्कृति को नष्ट करने का जो कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, इस विषय पर विचार-विमर्श इस कार्यक्रम में हुआ तथा तत्काल यथोचित कदम उठाने की नीति पर चर्चा हुई.
इसी क्रम में मैंने भारतीय संस्कृति, इतिहास, परम्परागत सामाजिक मूल्यों, आधुनिक जीवन शैली की विसंगतियों एवं आध्यात्म पर आधारित “अपना ओटीटी” के शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्णय की घोषणा की। पूर्ण रूप से जन सहयोग पर आधारित एक वैचारिक क्रांति के इस ओटीटी पर युवाओं को प्लेटफार्म देने की घोषणा की.
इसकी प्रेरणा विश्व प्रसिद्ध “बनारस हिंदू विश्वविद्यालय” के संस्थापक महामना मदनमोहन मालवीय जी से है, उनके द्वारा दिखाए गए पथ पर चलते हुए इस ओटीटी जन आशीर्वाद से सफल बनाया जाएगा.