एलआईसी (LIC) भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी है. एलआईसी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान लाॅन्च करती है(LIC New Plans). हाल ही में एलआईसी ने एक नई पाॅलिसी एलआईसी माइक्रो बचत प्लान (LIC Micro bachat plan) लाॅन्च की है जो आम आदमी के लिए बहुत ही किफायती और फायदेमंद है. सच बताएं तो ये आम आदमी के बजट के हिसाब से एक बहुत अच्छी पाॅलिसी है Which is best endowment plan in LIC? माइक्रो बचत प्लान में आपको कितना निवेष करना है और कितना रिटर्न मिलेगा ये सारी जानकारी आप यहां पढ़ेंगे
क्या है एलआईसी माइक्रो बचत प्लान (LIC Micro bachat plan)
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान एलआईसी (LIC Micro bachat plan) का एक प्रोडक्ट है जिसे आम आदमी के हिसाब से बनाया गया है. इसे आप 18 से 55 की उम्र के बीच ले सकते हैं. इस प्लान में आपको कम इनवेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है. साथ ही कई तरह की छूट मिलती है. इसके साथ आपको दुर्घटना बीमा (Accidential Claim) भी मिलता है.
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान में कौन ले सकता है पाॅलिसी (Eligible for LIC Micro Bachat Plan)
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान लेने वालों की उम्र के हिसाब से 5 कैटेगरी है जिसमें 18 साल, 25 साल, 35 साल, 45 साल और 55 साल तक के लोग इसे ले सकते हैं. वहीं समय सीमा के हिसाब से इसे 3 कैटेगरी में बांटा गया है. 10 साल 12 साल और 15 साल. इस पाॅलिसी का प्रीमियम आप वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक कर सकते हैं. अगर आप वार्षिक तथा अर्द्धवार्षिक प्रीमियम करते हैं तो आपको प्रीमियम पर क्रमश: 2 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की छूट मिलती है.
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान पात्रता की शर्तें और अन्य प्रतिबंध (LIC Micro Bachat Plan Terms and condition)
– इस प्लान के लिए कम से कम बीमित राशि 50 हजार है.
– इस प्लान पर अधिकतम मूल बीमित राशि 2 लाख रूपए है.
– प्रवेश पर कम से कम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 55 वर्ष होना चाहिए.
– पाॅलिसी की अवधि 10 से 15 साल की रहेगी.
– परिपक्वता पर अधिकतम आयु 70 साल.
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान में कितना प्रीमियम आएगा (LIC Micro bachat plan premium)
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान में हर उम्र सीमा और समय सीमा के लिए अलग-अलग प्रीमियम राशि है जिसें आप इस चार्ट की मदद से समझ सकते है. चार्ट की दूसरी लाइन में दिया है कि अगर आपकी उम्र 18 साल है और आपने 10 साल वाला बीमा लिया है तो आपको 1000 रूपए पर सालभर के 85.45 रूपए देना होंगे तथा 1 लाख के बीमा पर 8545 रूपए देना होंगे. इसी तरह 12 साल वाले प्लान के लिए 6825 रूपए सालाना तथा 15 साल वाले प्लान के लिए 5150 रूपए सालान देना होगा.
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान पर दुर्घटना बीमा लाभ (Accident and death benifit in micro bachat plan)
इस प्लान में आपको एक लाभ और मिलता है और वो है दुर्घटना बीमा तथा मृत्यु लाभ. इस पाॅलिसी के पहले पांच वर्षों के दौरान बीमा लेने वाले की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु पर बीमित राशि देय होगी. वहीं अगर पाॅच पाॅलिसी वर्षों के पूरा होने पर या उसके बाद मृत्यु होती है तो मृत्यु पर बीमित राशि तथा निष्ठा वृद्धि देय होगी. इस प्लान के तहत आप दुर्घटना एवं विकलांगता लाभ भी ले सकते हैं. इसे आप मृत्यु लाभ में ही चुन सकते हैं.
माइक्रो बचत प्लान पर कितना लोन मिलेगा? (Loan on micro bachat plan)
माइक्रो बचत प्लान सिर्फ आपसे इनवेस्ट नहीं करवाता बल्कि इस पाॅलिसी में आपको लोन की सुविधा भी देता है. अगर आपन कम से कम 3 सालों तक प्रीमियम का भुगतान किया हो तो पाॅलिसी अवधि के दौरान निगम द्वारा समय-समय पर लोन का लाभ उठाया जा सकता है. इसमें आपको चालू पाॅलिसियों पर 70 पर्सेंट तक का लोन मिलता है तथा चुकता पाॅलिसियों के लिए 60 पर्सेंट तक का लोन मिलता है. इस लोन के लिए ब्याज लोन की पूरी अवधि के लिए लागू होता है जिसे समय-समय पर निर्धारित किया जाता है. जैसे 2018-19 के लिए ब्याज दर 10.42 पर्सेंट है जो छमाही देय है.
आम आदमी के हिसाब से माइक्रो बचत प्लान काफी अच्छा है. आप भी इसे ले सकते हैं और अपने पैसों को सही जगह लगा सकते है. इस प्लान में आपको 1 से 2 लाख तक का बीमा मिलता है, दुर्घटना होने पर लाभ मिलता है, मृत्यु होने पर भी आपको बीमित राशि मिलती है इनके अलावा आप इस पर लोन भी ले सकते हैं. इतने सारे फायदे आपको एक ही पाॅलिसी पर काफी कम दामों में मिलते हैं.
एलआईसी के इस प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें :
LIC tech term policy : ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, खुद के साथ परिवार की सुरक्षा
LIC Jeevan Amar : सस्ता और नए फीचर से लैस एलआईसी जीवन अमर प्लान
LIC जीवन प्रगति योजना, आम आदमी के लिए बेस्ट एलआईसी पाॅलिसी