पूरी दुनिया में कैंसर तेजी से फैलता जा रहा है. हर रोज कोई न कोई व्यक्ति कैंसर का शिकार हो रहा है. कैंसर हो तो बड़ी आसानी से जाता है लेकिन इसका इलाज करवाने और इससे छुटकारा पाने में लोगों को सालों लग जाते हैं. कैंसर से उबर पाना काफी मुश्किल होता है और इसका इलाज भी काफी महंगा होता है. कैंसर लोगों की उम्र भर की कमाई खा जाता है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करवाने के लिए कोई दिक्कत न आए इसलिए एलआईसी ने एक पाॅलिसी जारी की थी जिसका नाम है एलआईसी कैंसर कवर योजना (lic cancer cover plan 905). ये पाॅलिसी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
एलआईसी कैंसर कवर प्लान (Insurance plan for cancer)
कैंसर के लिए बेस्ट पाॅलिसियों में से एक एलआईसी कैंसर कवर प्लान है (lic cancer cover plan 905). इसमें आपको सालभर के 3380 रूपए देना है और आप कैंसर जैसी बीमारी होने पर इलाज के लिए इससे पैसे ले सकते हैं. इस पाॅलिसी में कैंसर होने पर ही भुगतान किया जाता है. इसके अलावा कोई मेच्योरिटी बेनिफिट या मनी बैक बेनिफिट नहीं दिया जाता है. इस प्लान पर आप लोन भी नहीं ले सकते हैं.
एलआईसी कैंसर कवर प्लान की जरूरी बातें (LIC Cancer plan features)
– पाॅलिसी को लेने के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल तथा अधिकतम 65 साल होना चाहिए.
– पाॅलिसी मैच्योरिटी की न्यूनतम उम्र 50 साल तथा अधिकतम उम्र 75 साल है.
– पाॅलिसी की न्यूनतम बीमा राशि 10 लाख रूपए तथा अधिकतम 50 लाख रूपए है.
– पाॅलिसी की न्यूनतम अवधि 10 साल तथा अधिकतम अवधि 30 साल है.
एलआईसी कैंसर कवर प्लान में मिलने वाले बेनिफिट LIC cancer cover plan benefit
कैंसर का इलाज दो स्टेज में होता है इसलिए एलआईसी कैंसर कवर का बेनिफिट भी आपको इन दो स्टेजों के लिए ही दिया जाता है.
1. अर्ली स्टेज कैंसर (Early stage cancer) : जब कैंसर अर्ली स्टेज यानि शुरूआती चरण में होता है और उसे डाइग्नोस किया जाता है तब आपको इस पाॅलिसी से बीमा राशि की 25 प्रतिशत राशि दी जाती है और अगले 3 सालों के प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है. यहां आप ध्यान रखें कि अर्ली स्टेज कैंसर में आपको सिर्फ एक बार ही राशि दी जाएगी. अगली बार अगर फिर से इसका डाइग्नोस होता है तो एलआईसी से आपको कुछ नहीं मिलेगा.
2. मेजर स्टेज कैंसर (Major stage cancer) : मेजर स्टेज में आपको बीमा राशि का 100 प्रतिशत दे दिया जाएगा. अगर आपने अर्ली स्टेज के लिए राशि ली थी तो वो इसमें से घटा कर दी जाएगी. इसके अलावा 10 साल तक हर महीने बीमा राशि का 1 प्रतिशत पाॅलिसीधारक को या उसकी मृत्यु होने पर उसके नाॅमिनी को दी जाएगी. मेजर स्टेज कैंसर होेने के बाद आपको कोई प्रीमियम नहीं भरना होता है.
एलआईसी की इस पाॅलिसी के अनुसार अगर आप मेजर स्टेज कैंसर बेनिफिट (Major stage cancer benefit) ले लेते हैं तो आपकी पाॅलिसी खत्म हो जाती है. इसके बाद आपको कोई मदद यहां से नहीं मिलती. मान लिजिए कि इसके बाद आपको अर्ली स्टेज के लिए डाइग्नोस करवाना है तो आपको यहां से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिल पाएगी. आपको बस बीमा राशि का 1 प्रतिशत 10 सालों तक मिलता रहेगा.
एलआईसी कैंसर कवर प्लान डिटेल (LIC Cancer cover plan detail)
मान लीजिए पाॅलिसी लेने वाला 30 साल का है और 20 लाख वाला प्लान लेना चाहता है वो भी 30 साल की अवधि के लिए तो उसे हर साल 3380 रूपए जमा करने होंगे. एलआईसी कैंसर बीमा के अलग-अलग प्लान का प्रीमियम आप एलआईसी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग अवधि का अलग-अलग प्रीमियम है. एलआईसी कैंसर कवर प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.