KYC Update Scam: कई बार बैंकों में अकाउंट में केवाईसी डिटेल्स अपडेट न होने के कारण खाता बंद हो जाता है. इसका फायदा उठाने के लिए साइबर जालसाजों ने नई तरकीब अपनाई है. इसमें साइबर बदमाश आपके बैंक खाते की केवाईसी डिटेल अपडेट करने और फिर आपका खाता खाली करने का दबाव डालते हैं.
आपको बता दें कि बैंक कभी भी केवाईसी डिटेल भरने के लिए मैसेज या कॉल नहीं भेजता है. अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और अपनी बैंकिंग डिटेल्स सेव कर लेनी चाहिए.
साइबर बदमाश सबसे पहले यह पता लगाते हैं कि आपका बैंक खाता किस बैंक शाखा में है. जब उन्हें इसके बारे में पता चलता है, तो वे आपसे कॉल या मैसेज के जरिए संपर्क करते हैं और आपको बताते हैं कि केवाईसी विवरण जमा न करने के कारण आपका बैंक खाता अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है. यह सुनकर आप उत्साहित हो जाते हैं और उनके द्वारा पूछी गई सारी बातें बताने लगते हैं. इसी का फायदा उठाकर वो आपका अकाउंट पूरी तरह से फ्रीज कर देते हैं.
खाता साफ करने का मामला
जैसे ही साइबर जालसाजों को आपकी बैंकिंग जानकारी मिलती है, वे आपके खाते तक पहुंच प्राप्त कर लेते हैं और आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं. आपको बता दें कि बैंक कभी भी फोन या एसएमएस पर केवाईसी डिटेल नहीं मांगता है. ऐसे में अगर आपके पास कोई कॉल आए तो आपको तुरंत अपनी शाखा से संपर्क करना चाहिए.
बैंकों की ओर से जारी किया गया अलर्ट
केवाईसी घोटालों के कारण बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर अलर्ट भी जारी करते रहते हैं. जिसमें बैंक की ओर से कहा गया है कि बैंक कभी भी केवाईसी डिटेल्स जानने के लिए कॉल या एसएमएस नहीं करता है. अगर आपको ऐसी कोई कॉल आती है तो आपको तुरंत शाखा से संपर्क करना चाहिए.