Laptop Overheating Reason: लैपटॉप का इस्तेमाल अब आम हो गया है. लैपटॉप का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है. ऑफिस हो या बच्चों के स्कूल का होमवर्क हर काम के लिए लैपटॉप जरूरी है. लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय अक्सर ऐसी दिक्कतें आती हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं चलता. ऐसी ही एक समस्या है लैपटॉप का ओवरहीटिंग. कई बार हम सोचते हैं कि लैपटॉप में ज्यादा देर तक काम करने से वह गर्म हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है.
वास्तव में लैपटॉप के गर्म होने के कई कारण होते हैं. जिसके बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं. अगर आप इन बातों को नजरअंदाज करेंगे तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में आपको लैपटॉप इस्तेमाल करते समय यहां बताई गई बातों का पालन करना चाहिए.
लैपटॉप गर्म होने के कुछ कारण
धूल और गंदगी
लैपटॉप के अंदर जमा धूल और गंदगी हवा के प्रवाह को अवरुद्ध कर सकती है, जिससे लैपटॉप ज़्यादा गरम हो सकता है.
ख़राब पंखा
अगर लैपटॉप का पंखा ख़राब हो जाए तो वह लैपटॉप को ठंडा नहीं कर पाएगा, जिससे लैपटॉप ज़्यादा गरम हो जाएगा.
ज़्यादा इस्तेमाल
लंबे समय तक लैपटॉप का इस्तेमाल करने से भी वह ज़्यादा गरम हो सकता है.
लैपटॉप को गलत जगह पर रखना
अगर लैपटॉप को ऐसी जगह पर रखा गया है जहां से हवा नहीं निकल सकती, तो भी वह गर्म हो सकता है.
लैपटॉप गर्म होने से नुकसान
अगर आपका लैपटॉप बार-बार गर्म होता है तो उसकी स्पीड धीमी हो सकती है. इसके अलावा ओवरहीटिंग के कारण लैपटॉप के अचानक बंद होने की भी संभावना रहती है और इससे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को भी नुकसान हो सकता है.
कूलिंग पैड का इस्तेमाल
अगर आप लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचाना चाहते हैं तो उसके नीचे कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें. साथ ही अपने लैपटॉप के बाहरी हिस्से और स्क्रीन पर धूल जमा नहीं होने देनी चाहिए. इसके साथ ही जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं किया जा रहा है उसे बंद कर दिया जाए. अगर आप इन बातों का पालन करेंगे तो आपका लैपटॉप जल्दी गर्म नहीं होगा.