Tue. Nov 19th, 2024
kele ka ped

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक केले के पेड़ में  भगवान विष्णु और बृहस्पति देव का वास होता है. कुछ लोग घर में केले का पेड़ को शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ मानते हैं. केले के पेड़ को लेकर काफी मान्यताएं भी हैं. 

केला वैसे तो एक फल है लेकिन ज्योतिष के अनुसार केले के पेड़ का विशेष महत्व है. केले के पेड़ का घर में होना शुभता का प्रतीक माना जाता है. केले को लेकर कई वास्तु के नियम भी है वहीं ज्योतिष में भी केले के पेड़ को लेकर कुछ मान्यता है. 

इन सभी के बीच केले के पेड़ को लेकर कुछ जरूरी जानकारी हैं जो आपको जरूर जाननी चाहिए. 

केले का उपयोग 

केले का उपयोग वैसे तो एक फल के तौर पर होता है लेकिन इसके वृक्ष में देवता का वास होता है ऐसे भी कहा जाता है. ज्योतिष के अनुसार केले के पेड़ में बृहस्पति देव निवास करते है. 

केले के पत्तों का उपयोग कथा और पूजा में किया जाता है वहीं दक्षिण भारत में इसका उपयोग भोजन को परोसने के लिए पत्तल के रूप में होता है. यानी हर जगह की अलग मान्यता है. 

केले का पेड़ कहाँ लगाना चाहिए?

कुछ लोग मानते हैं कि केले के पेड़ को घर में लगाना अशुभ होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. यदि आप घर में सही दिशा और सही जगह पर केले के पेड़ को लगाते हैं तो ये आपको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा. 

ज्योतिष के अनुसार केले का पेड़ परिवार में खुशियां, सुख-समृद्धि लेकर आता है. सही तरीके से और सही जगह पर इसका पेड़ लगाने से आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं. 

अगर आप घर में केले का पौधा लगा रहे हैं तो आपको इसे हमेशा ईशान कोण में या फिर उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. कभी भी केले के पौधे को घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए. 

केले के वृक्ष को साफ जगह पर लगाना चाहिए, उसके आसपास तुलसी का पौधा लगाना चाहिए लेकिन कोई भी काँटेदार पौधा जैसे गुलाब आदि का पौधा नहीं लगाना चाहिए.  

केले के पेड़ को हमेशा साफ पानी चढ़ना चाहिए, गंदा पानी भूलकर भी न चढ़ाएं.  

केले के पेड़ के ज्योतिष उपाय 

ज्योतिष के अनुसार केले का पेड़ धन और समृद्धि का प्रतीक है. हर गुरुवार को आपको इसकी पूजा करनी चाहिए. 

– हर गुरुवार को यदि आप केले के पेड़ की पूजा करते हैं, वहाँ दीपक जलाते हैं तो आपके घर में धन की बरकत रहेगी. 

– आपका विवाह नहीं हो रहा है तो आपको गुरुवार के दिन केले के पेड़ में एक लोटा जल हल्दी मिलाकर चढ़ाना चाहिए. इससे विवाह के सभी दोष दूर होते हैं. 

– आपकी कुंडली में यदि गुरु कमजोर अवस्था में है तो भी आपको केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.  

केले का पेड़ वास्तु टिप्स 

केले का पौधा आपको शुभ परिणाम देगा लेकिन इसके लिए आप वास्तु के अनुसार कुछ टिप्स को फॉलो करें. 

– केले के पौधे को उत्तर, पूर्व या ईशान दिशा में लगाएं. 

– केले के पौधे को घर में पीछे की तरफ साफ जगह पर लगाएं. 

– केले के पास तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. 

– केले के पेड़ के तने पर लाल या पीले रंग का धागा जरूर बांधे. 

– दक्षिण या पश्चिम दिशा में भूलकर भी केले के पौधे को न लगाएं.  

– केले के पेड़ के पास काँटेदार पौधा न लगाएं. 

– सूखे हुए केले के पत्तों को पेड़ से तुरंत हटा देना चाहिए. 

 केले का पेड़ आपको नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन आप उसे किस दिशा में लगा रहे हैं इस बात का ध्यान भी आपको रखना चाहिए. यदि आप भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा जरूर करनी चाहिए.  

यह भी पढ़ें :

Ganesh Chaturthi Upay : गणेश चतुर्थी पर करें 10 उपाय, खुल जाएगी किस्मत

ज्योतिष में संतान योग: कुंडली में संतान बाधा, संतान प्राप्ति के उपाय

मां लक्ष्मी को प्रसन्न कैसे करें, महालक्ष्मी को प्रसन्न करें के उपाय

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *