Kartik Aaryan Birthday : मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक आर्यन का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 20 नवंबर 1990 को हुआ था. कार्तिक ने अपने एक्टिंग के दम पर कई हिट फिल्में अपने खाते में दर्ज कराई है. 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से डेब्यू करके कार्तिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म की सफलता से यह पता चल गया कि वह बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले हैं. कार्तिक आर्यन के बर्थडे पर आज हम आपको बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें.
इंजीनियर बनना चाहते थे कार्तिक
एक्टिंग करने से पहले कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. इन्होंने मुंबई के एक कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन कार्तिक के अंदर एक्टर बनने का जुनून था. इसी कारण से कॉलेज टाइम में कार्तिक ने मॉर्निंग करनी शुरू कर दी थी.
कड़ी मेहनत से मिली सफलता
साल 2011 में कार्तिक आर्यन को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिल गया. प्यार का पंचनामा उनकी झोली में आकर गिरा. इस मूवी में कार्तिक ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया. इस मूवी की सफलता के बाद कार्तिक सबकी नजरों में आ गए इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक-एक करके उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. कार्तिक ने ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी शानदार काम किया.
फिल्में मिलनी बंद हो गई थी
कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्यार का पंचनामा हिट होने के बाद भी उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थी. काम पाने के लिए कार्तिक आर्यन एक बार फिर ऑडिशन की कतार में खड़े होने लगे. इस बीच में उन्हें लव रंजन की आकाश वाणी और सुभाष घई की कांची मिली, लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गई.
ऐसे पलटी कार्तिक की किस्मत
प्यार का पंचनामा के 4 साल बाद कार्तिक आर्यन की किस्मत तब पलटी जब लव रंजन ने प्यार का पंचनामा 2 बनाई. इस बार कार्तिक और ज्यादा पोलिस एक्टिंग लेकर आए साथ ही अपने लुक्स पर भी उन्होंने ध्यान दिया. इस मूवी में कार्तिक आर्यन का एक अपग्रेड वर्जन सामने आया. जिसने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया. फिल्म में कई कलाकार मौजूद थे लेकिन सबसे ज्यादा अटेंशन कार्तिक को ही मिली. इसके बाद कार्तिक, लव रंजन की अगली कॉमेडी फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी में दिखाई दिए, जिसने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए.
क्या है कार्तिक का पूरा नाम
फिल्मों में आने से पहले कार्तिक आर्यन ने अपना सरनेम बादल लिया था. कार्तिक का पूरा नाम कार्तिक तिवारी है इन्होंने तिवारी सरनेम हटाकर आर्यन लगना शुरू कर दिया अब इसी नाम से पूरी दुनिया उन्हें जानती है. कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी है.
कैसे मनाते है बर्थडे
एक इंटरव्यू में कार्तिक ने खुलासा किया था कि उनके जन्मदिन पर आज भी उनकी मां घर पर सत्यनारायण की कथा करती हैं. कार्तिक ने कहा कि ‘अब तो ये रस्म बन गई है. वो मेरा फेवरेट खाना तो बनाती ही हैं, दाल मखनी, पनीर, रायता, पुलाव, पूड़ी और मिठाई में एक स्पेशल खीर, जो मुझे लगती है कि वो उनकी स्पेशल रेसेपी है. क्योंकि वैसा टेस्ट मुझे कहीं और नहीं मिला है.’
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन आखिरी बार सत्य प्रेम की कथा में नजर आए थे. सत्य प्रेम की कथा वूमेन सेंट्रिक फिल्म थी जिसमें कार्तिक आर्यन ने किया रात में आडवाणी को लाइमलाइट लेने दी थी. इस फिल्म मैं कार्तिक के रोल को भी सारा गया था. अब जल्दी कार्तिक आर्यन कबीर खान की भारत ड्रामा फिल्म चिंटू चैंपियन में नजर आएंगे.
Dunki Frist Song : इस दिन रिलीज होगा मूवी डंकी का पहला गाना, अलग अंदाज में दिखेंगे शाहरूख
अभिनेत्री त्रिशा के लिए को स्टार ने की इतनी गंदी बात, बोले-सोचा था बेडरूम तक ले जाऊंगा