Mon. Nov 18th, 2024

जूनियर एनटीआर जीवनी : दमदार एक्टर हैं जूनियर एनटीआर, 10 साल छोटी लड़की से की थी शादी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी सारे एक्टर ऐसे हैं जिनका नाम ही उनकी पहचान है. ऐसे ही एक एक्टर हैं जूनियर एनटीआर (NTR Jr.). ये सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि एक कुचीपुड़ी डांसर, टीवी प्रिजेंटर और सिंगर भी हैं. ये अभी तक 25 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और अधिकतर फिल्में खूब चली हैं. अगर आप भी एनटीआर की एक्टिंग और उनके एक्शन सीन के फैन हैं तो आपको एनटीआर के बारे में जरूर जानना चाहिए.

एनटीआर की जीवनी (Jr. NTR Biography in Hindi)

जूनियर एनटीआर का पूरा नाम Nandamuri Taraka Rama Rao है और हम सभी उन्हें Jr NTR के नाम से जानते हैं. एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 (NTR Birth Date) को हैदराबाद में हुआ था. इनके पिता Nandamuri Harikrishna (Jr. NTR father name) एक तेलेगु फिल्म एक्टर और राजनेता हैं वहीं इनकी मां शालिनी कुंदापुर कर्नाटक से हैं. एनटीआर आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री N.T.Rama Rao के पोते हैं. एनटीआर ने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई हैदराबाद से ही की है.

एनटीआर का फिल्मी करियर (NTR Career Starting)

एनटीआर के पिता और उनके दादा तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम रह चुके हैं. वे चाहते तो अब तक कई सारी फिल्में कर चुके होते लेकिन फिर भी एनटीआर काफी सोच-समझकर फिल्मों को चुनते हैं. उन्होने 20 साल के फिल्मी करियर में करीब 29 फिल्में दी हैं.

एनटीआर के फिल्मी करियर की शुरुवात की बात करें तो उनका फिल्मी करियर उनके बचपन से ही शुरू हो गया था. साल 1991 में उन्हें फिल्म Brahmarshi Vishwamitra (NTR First Movie) में child artist का रोल करने को मिला था. इस फिल्म को उनके दादा NTR Sr ने डायरेक्ट किया था. ये उनकी Child artist के तौर पर पहली मूवी थी.

इस फिल्म के बाद साल 1996 में एनटीआर को Child artist के तौर पर एक और फिल्म मिली जिसमें उन्हें लीड रोल मिला. इस फिल्म का नाम Ramayanam था. इस फिल्म ने National Film Award for Best Children’s Film जीता.

इस फिल्म के बाद एनटीआर को साल 2001 में फिल्म Ninnu Choodalani (NTR Debute Movie) में काम करने का मौका मिला. एक जवान लीड एक्टर के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखकर उनके करियर के आगे के रास्ते खुल गए और आज वे एक बड़े स्टार बन चुके हैं.

एनटीआर की फिल्में (NTR Filmography)

1991 : Brahmarshi Vishwamitra
1996 : Ramayanam
2001 : Ninnu Choodalani, Student No. 1, Subbu
2002 : Aadi, Allari Ramudu
2003 : Naaga, Simhadri
2004 : Andhrawala, Samba
2005 : Naa Alludu, Narasmihudu
2006 : Ashok, Rakhi
2007 : Yamadonga
2008 : kantri, Chintakayala Ravi
2010 : Adhurs, Brindavanam
2011 :L Shakti, Oosaravelli
2012 : Dammu
2013 : Baadshah, Ramayya Vasthavayya
2014 : Rabhaa,
2015 : Temper
2016 : Nannaku Prematho, Janatha Garage
2017 : Jai Lava Kusa
2018 : Aravinda Sametha Veera Raghava

एनटीआर की बेस्ट फिल्में (Best movies of Jr. NTR)

एनटीआर ने कई सारी फिल्में बनाई है जिनमें से कुछ खास फिल्में Nannaku Prematho, Brindaavanam, Temper, Janatha Garage, Aravindha Sametha, Student No. 1, Jai Lava Kusa, Baadshah है. NTR की फिल्म Temper इतनी ज्यादा फेमस है की Bollywood में इसकी Remake फिल्म Simba बनी.

एनटीआर की पर्सनल लाइफ और लव स्टोरी (Jr. NTR Personal Life and affair)

एनटीआर जहां एक तरफ अपनी दमदार फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहे हैं वहीं दूसरी ओर वे अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं.

एनटीआर की लव स्टोरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीआर का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी से जुड़ा हुआ है. फिल्मों में ही काम करने के दौरान एनटीआर और समीरा रेड्डी में नज़दीकियाँ बड़ी और दोनों में प्यार हो गया. लेकिन समीरा रेड्डी ने कुछ निजी कारणों के चलते तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री और एनटीआर से दूरी बना ली.

इसके बाद एनटीआर की शादी उनसे 10 साल छोटी लक्ष्मी प्रनथी से हुई. प्रनथी तेलेगु समाचार चैनल Studio N के मालिक लक्ष्मी नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी हैं. एनटीआर प्रनथी से साल 2010 में ही शादी करना चाहते थे लेकिन उस वक्त प्रनथी की उम्र 17 साल ही थी. इस वजह से एनटीआर पर चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था. फिर एनटीआर ने एक साल इंतज़ार किया और साल 2011 में जब प्रनथी 18 साल की हो गयी तो शादी कर ली. अब इनके दो बेटे हैं .

एनटीआर के सामाजिक कार्य (Jr. NTR Social Work)

एनटीआर तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर में से एक हैं. वे एक फिल्म के लिए 15 करोड़ से ज्यादा रकम लेते हैं. इसके अलावा भी काफी सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हैं. अपने राज्य में कोई मुसीबत आने पर वे खुलकर मदद करते हैं.

– साल 2009 में उन्होने सीएम रिलीफ़ फंड में 20 लाख रुपये दिये थे बाढ़ पीड़ितों के लिए.
– साल 2013 में Baadshah फिल्म के Audio लॉंच के दौरान उनके एक फैन की मौत हो गई थी. जिसके बाद एनटीआर ने उनकी फैमिली को 5 लाख रुपये दिये और कहा कि अब उनकी फैमिली की देखभाल एनटीआर की ज़िम्मेदारी है.
– साल 2014 में एनटीआर ने Hudhud Cyclon की तबाही होने पर 20 लाख रुपये सीएम रिलीफ़ फंड में दिये थे.

जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर हैं. उन्होने अपनी एक्टिंग के लिए काफी सारे अवार्ड जैसे नंदी अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, सिनेमा अवार्ड, संतोषम अवार्ड जीते हैं.

यह भी पढ़ें :

अक्किनेनी नागार्जुन जीवनी : 100+ हिट फिल्में दे चुके हैं नागार्जुन, कर चुके हैं दो बार शादी

Allu Arjun Biography: हिट फिल्में देने के साथ बच्चों की मदद करते हैं अल्लू अर्जुन

विजय देवरकोंडा जीवनी : 17,000+ परिवारों की मदद कर चुके हैं विजय, फैंस कहते हैं Rowdy

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *