इंडिया मे आपको हर सड़क पर मेडिकल स्टोर मिलेंगे लेकिन इन पर मिलने वाली दवाइयाँ काफी महंगी होती हैं जिनके कारण आम आदमी इलाज से वंचित रह जाता है. ऐसे मे सरकार ने जन औषधि केंद्र शुरू करने की योजना (Pradhan Mantri Jan-Aushadhi Yojana) बनाई थी जिस पर सस्ती दरों (Medicine on cheapest cost) पर आसानी से जरूरी दवाइयाँ मिल सकें. आप भी जन औषधि केंद्र (Jan aushadhi kendra) खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. जन औषधि केंद्र कैसे शुरू करें (How to open jan aushadhi kendra) और और जन औषधि केंद्र के लिए कैसे आवेदन करें (Apply for jan aushadhi kendra) आप इस लेख मे पढ़ेंगे.
क्या होते हैं जन औषधि केंद्र ? (What is Jan Aushadhi scheme?)
जन औषधि केंद्र एक तरह का मेडिकल स्टोर ही है (What is generic medicine store?) जिस पर आप दवाइयाँ बेच और खरीद सकते हैं. जन औषधि केंद्र सस्ती दरों पर दवाइयाँ उपलब्ध करता है (Why generic medicines are cheaper?). इनमे हर जरूरी दवाई उपलब्ध होती है. हर गरीब को इलाज और दवाई मिल सके यही जन औषधि केंद्र का मकसद है. जन औषधि केंद्र पर आपको 60 से 70 प्रतिशत सस्ती दवाई मिल सकती है. (How do I get generic medicine?) इन जन औषधि केंद्र की बदौलत आज कई गरीब लोग अपना इलाज करवा पा रहे है.
कौन खोल सकता है जन औषधि केंद्र ? (What is the criteria to open a generic medicine shop)
जन औषधि केंद्र (Jan aushadhi kendra eligibility criteria) कोई भी व्यक्ति या बिजनेसमेन, अस्पताल, NGO, चेरीटेबल संस्था, फार्मासिस्ट, डॉक्टर और मेडिकल प्रेक्टिसनर जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं. इनके अलावा अगर कोई व्यक्ति SC, ST या दिव्यांग हैं तो उसे जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 50 हजार तक की दवाईयां एडवांस मे दी जाएगी
जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for Jan aushadi kendra?)
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपको रिटेल ड्रग सेल करने के लाइसेंस जन औषधि केंद्र के नाम से होना चाहिए. जो व्यक्ति जन औषधि केंद्र खोलना चाहता है वह जन औषधि केंद्र योजना की वेबसाइट (http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx) पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म को भरकर आप ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मेनेजर के नाम से भेजना होगा. इसके बाद सरकार की ओर से आपको जन औषधि केंद्र के लिए चुना जाएगा.
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है? (Document for jan aushadi kendra)
-आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– NGO या अन्य संस्थान के लिए उनका प्रमाण पत्र.
– कम से कम 10 वर्ग मीटर जगह.( किराए की या खुद की)
जन औषधि केंद्र से कैसे लाभ मिलेगा? (Commission and earning on Jan aushadi kendra?)
– दवाई की MRP से 16 प्रतिशत का लाभ.
– दो लाख रुपये की सहायता.
– जन औषधि स्टोर को 12 महीने के लिए उसकी सेल का 10 परसेंट एक्सट्रा इन्सेटिव दिया जाएगा.
जन औषधि केंद्र आम जनता के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना है जिससे जनता का तो भला होता ही है साथ ही इसे खोलने वाले का भी फायदा होता है. इस योजना मे सरकार खुद जन औषधि केंद्र खोलने मे आपकी मदद करती है और आपकी वित्तीय रूप से मदद करती है.
नोट : यह लेख आपकी जानकारी के लिए साझा किया गया है. इस योजना के बारे मे आप विषय विशेषज्ञों से जरूर सलाह लें.