Fri. Nov 22nd, 2024

ISRO Scientist Salary : इसरो में वैज्ञानिक कैसे बनें, इसरो साइंटिस्ट की सैलरी?

ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए सही समय पर सही करियर चुनना जरूरी है. भारत में कई लोग 10वीं के बाद साइंस और मैथ लेते हैं और आगे चलकर इसी में अपना करियर बनाते हैं. अगर आपने बचपन से वैज्ञानिक बनने का सपना देखा है तो आप भारत में ही इसरो में वैज्ञानिक (ISRO Scientist) बन सकते हैं.

इसरो में वैज्ञानिक कैसे बनें? (How to become scientist in ISRO?)

इसरो हो या कोई और जगह वैज्ञानिक बनने के लिए अपनी कुछ योग्यताएं होती हैं जिन्हें पाने के लिए आपको कठोर परिश्रम करना पड़ता है. इसके साथ ही इस परिश्रम को करने के लिए कुछ वक़्त भी देना होता है. वैज्ञानिक बनने की शुरुवात आपको अपने बचपन से ही करनी पड़ती है.

वैज्ञानिक कैसे बनें?(How to become a scientist?)

वैज्ञानिक या साइंटिस्ट बनने के लिए आपका बचपन से ही विज्ञान के प्रति रुझान जरूरी है. एक वैज्ञानिक में हमेशा नई चीजों और किसी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कुछ नया बनाने के प्रति रुचि रहती है. बचपन से ही ये बात आपके अंदर होनी चाहिए. बचपन से ही आपका फोकस नए-नए साइंस एक्सपरिमेंट करने के प्रति होना चाहिए.

वैज्ञानिक बनने के लिए स्कूल की पढ़ाई? (Education for scientist)

10वीं तक सभी की पढ़ाई एक जैसी होती है. इसके बाद आपको अपने करियर के हिसाब से किसी विषय को चुनना होता है. आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आपको मैथ और साइंस स्ट्रीम चुनना होगा. यहां सिर्फ आप स्ट्रीम चुन लेने से साइंटिस्ट नहीं बन जाते. आपको अपने 12वीं में कम से कम 70% मार्क्स तो चाहिए ही होते हैं. आपके प्रतियोगी इससे ज्यादा मार्क्स भी ला सकते हैं. यहां आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ही आप आगे जा पाएंगे.

इसरो साइंटिस्ट बनने के लिए कॉलेज (College for ISRO scientist?)

वैज्ञानिक बनने के लिए 12वीं के साथ ही आपको एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की तैयारी करनी होती है. इसरो में साइंटिस्ट बनने के लिए आपको IIST (Indian institute of space technology) में एडमिशन लेना है जिसके लिए आपको IIT-JEE एक्जाम में पास होना पड़ता है और अच्छी रैंक लानी पड़ती है.

IIST में एडमिशन होने के बाद आप चाहे तो 4 साल की बी.टेक की डिग्री या फिर 5 साल का डुयल डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं. इस डिग्री में आपके कम से कम 7.5 CGPA होने चाहिए हर सेमेस्टर में. इसके बाद इसरो में के पास वेकेन्सी के हिसाब से आप इसरो में साइंटिस्ट बन सकते हैं.

इसरो में वैज्ञानिक बनने के लिए परीक्षा (Recruitment exam for ISRO scientist?)

इसरो में साइंटिस्ट बनने के लिए हर साल एक एक्जाम होती है जिसे ICRB (ISRO Centralized Recruitment Board) Exam कहते हैं. इसे तीन कैटेगरी के इंजीनियर के लिए कराया जाता है इलेक्ट्रोनिक, मैकेनिकल और कम्प्युटर. अगर आप इंजिनियरिंग, बीएससी या बी.टेक करते हैं तो आप इस एक्जाम को दे सकते हैं. इस एक्जाम को देने के लिए आपके 65% मार्क्स होने चाहिए या आपका CGPI 6.84 होना चाहिए. इसे वे ही स्टूडेंट दे सकते हैं जिनहोने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया हो.

इसरो साइंटिस्ट सैलरी (ISRO scientist salary)

इसरो साइंटिस्ट की शुरुवाती सैलरी लगभग 25000 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है. ये आपके अनुभव और आपकी स्किल के साथ बढ़ती चली जाती है. इसरो में आपकी सैलरी लाखों रूपये में जा सकती है. आज कई वैज्ञानिक 9 से 10 लाख रुपये सालाना सैलरी ले रहे हैं.

इसरो में साइंटिस्ट बनने का सपना आप पूरा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका इनोवेटिव होना जरूरी है. इसी के साथ आपका पढ़ाई में भी अच्छा होना जरूरी है. आप भले ही कितने ही इनोवेटिव हो और आपका ध्यान पढ़ाई में न हो तो आपको मुश्किल हो सकती है इसरो में साइंटिस्ट बनने में. इसमें साइंटिस्ट बनने के लिए आपकी स्किल के साथ-साथ आपके मार्क्स भी देखे जाते हैं. इसलिए मार्क्स और स्किल दोनों पर काम करे.

यह भी पढ़ें :

B.Tech क्या है? B.Tech की डिग्री और बीटेक के बारे में जानकारी

B.sc Agriculture क्या होता है? 12वी के बाद कृषि के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं?

B. Pharmacy Course: बैचलर ऑफ़ फार्मेसी क्या है? बी.फार्मा कोर्स सब्जेक्ट्स क्या हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *