ISRO Recruitment 2024: अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी संगठनों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली इस प्रतिष्ठित संस्था में काम करने का सपना बहुत से लोग देखते हैं. ऐसा मौका इसरो ने मुहैया कराया है. इसरो के प्रमुख प्रभागों में से एक, नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) अंतरिक्ष प्रभाग ने वैज्ञानिक/इंजीनियर और अन्य पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है. इसरो भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आइए जानें इसरो भर्ती की प्रक्रिया…..
रिक्त पद
इस भर्ती अभियान में कुल 41 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. जिनमें से 35 रिक्तियां वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘एससी’ पद के लिए, 1 मेडिकल ऑफिसर पद के लिए, 2 नर्स ‘बी’ पद के लिए और तीन लाइब्रेरी असिस्टेंट ‘ए’ पद के लिए हैं.
आयु सीमा
- पोस्ट कोड 06, 09, 13, 14, 15, 16 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- पोस्ट कोड 07,08,10,11,12 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए.
- पोस्ट कोड 17, 18 और 19 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क किसी भी कारण से वापसी योग्य नहीं है. इसके अलावा उम्मीदवारों को 750 रुपये प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
- इच्छुक उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर ‘साइंटिस्ट इंजीनियर ‘एससी’, मेडिकल ऑफिसर ‘एससी’, नर्स ‘बी’ और लाइब्रेरी असिस्टेंट ‘ए’ पदों की भर्ती दिखाई दे रही है. इस लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा.
- पेज पर ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करके आवेदन भरना शुरू करें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद जरूरी दस्तावेज जमा करें.
- आवेदन पर अप्लाई करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.