सलमान खान ’टयूबलाइट’ के बाद मसाला फिल्मों की तरह रूख करते नजर आ रहे हैं. सलमान ने ’रेस 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है. यह 2008 में आई ’रेस’ का तीसरा भाग है. इसमें वे मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसे रमेश तौरानी प्रोडयूस कर रहे हैं.
इस फिल्म के लिए भरी हामी
’रेस 3’ के लिए हामी भरने से पहले सलमान की शर्त थी कि इसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले के दोनों पार्ट अब्बास मस्तान की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. इसका दूसरा पार्ट ’रेस 2’ 2013 में आया था. रेमो डिसूजा ने ’रेस 3’ पर पूरा फोकस करते हुए सलमान के साथ शुरू होने जा रही ’डांसिंग डैड’ को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है.
ढल रहा सितारा 10 साल में पहली बार हुआ ऐसा
कल तक फिल्में सलमान के नाम से चलती थीं. दर्शक उनके सिक्स पैक और एक्शन के दीवाने थे. लड़कियां भी उनके मासूम चेहरे और रोमांस करने की बेजोड़ और अनूठी शैली पर मर मर जाया करती थीं, लेकिन इकलौती ’टयूबलाइट’ ने सलमान खान की शोहरत को जरूरत से ज्यादा नुक्सान पहुंचाया. 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश में एक साथ सलमान की किसी फिल्म के शोज को कम या कैंसिल किया गया.
’टयूबलाइट’ बुझी क्या चलेगी ’टाइगर जिंदा है’
सलमान ’टयूबलाइट’ के साथ अपनी गंवाई प्रतिष्ठा को जल्दी से जल्दी हासिल कर लेना चाहते हैं. अब उनकी सारी उम्मीदें 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही ’टाइगर जिंदा है’ पर टिकी हैं. कल तक माना जाता था कि दर्शकों की नब्ज को पहचानने में सलमान को महारथ हासिल है.
दरअसल, सलमान समझ चुके हैं कि आम दर्शक और उनके फैन्स, उन्हें सिर्फ एक्शन रोल में देखना पसंद करते हैं, इसलिए ’टयूबलाइट’ की नाकामी के बाद वो आगे से सिर्फ और सिर्फ एक्शन फिल्में करने की बात कह चुके हैं, लेकिन खालिस एक्शन पर आधारित ’टाइगर जिंदा है’ को लेकर सलमान की एक बड़ी परेशानी है कि यदि यह ’एक था टाइगर’ से मिलती जुलती हुई तो सलमान इस बार भी धोखा खा जाएंगे. ’टाइगर जिंदा है’ सलमान ने बिना सोचे-समझे साइन कर तो ली. बेशक इसमें उन्हें ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों से कूदना पड़ा, बन्दूकें चलानी पड़ी, काफी एक्शन करना पड़ा लेकिन जब तक फिल्म रिलीज होकर हिट नहीं हो जाती, तब तक सलमान का इम्तहान जारी रहेगा.
ये कदम उठाया रेमा डिसूजा ने
रेमो डिसूजा बेशक कहें कि ’रेस 3’ के कारण उन्होंने सलमान की डांसिंग फिल्म को होल्ड पर डाला है लेकिन हकीकत यह है कि ’टयूबलाइट’ के बुरे नतीजे के बाद सलमान के साथ वो भी नया प्रयोग करने से घबरा गए.
रेमो डिसूजा की डांसिंग फिल्म में सलमान को सिर्फ डांस करना था और सलमान के मन में आशंका पैदा हुई कि यदि इस बार दर्शक बिफर गये तो उनके लिए हालात काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं. सलमान और रेमो ने बदले हुए हालातों से पंगा न लेते हुए उसे मुल्तवी के बहाने बंद कर दिया.
(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)