भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का शेड्यूल अब आ चुका है. लंबे समय से लोग आईपीएल का इंतज़ार कर रहे हैं. कोरोना लॉकडाउन के बाद होने वाली ये सबसे बड़ी क्रिकेट सीरीज होगी. इस बार आईपीएल कब होगा, कहाँ होगा, कौन सी टीम कब किसके साथ भिड़ेगी. ये सारी जानकारी आईपीएल के शेड्यूल में दी गई है.
आईपीएल शेड्यूल
19 सितंबर 2020 – मुंबई इंडियंस v/s चेन्नई सुपर किंग्स – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
20 सितंबर 2020 – दिल्ली केपिटल v/s किंग्स एलेवन पंजाब – शाम 7:30 बजे से दुबई में
21 सितंबर 2020 – सन राइजर्स हैदराबाद v/s रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – शाम 7:30 बजे से दुबई में
22 सितंबर 2020 – राजस्थान रॉयल्स v/s चेन्नई सुपर किंग्स – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
23 सितंबर 2020 – कोलकाता नाइट राइडर v/s मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
24 सितंबर 2020 – किंग्स एलेवन पंजाब v/s रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – शाम 7:30 बजे से दुबई में
25 सितंबर 2020 – चेन्नई सुपर किंग्स v/s दिल्ली केपिटल – शाम 7:30 बजे से दुबई में
26 सितंबर 2020 – कोलकाता नाइट राइडर्स v/s सनराइजर्स हैदराबाद – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
27 सितंबर 2020 – राजस्थान रॉयल्स v/s किंग्स एलेवन पंजाब – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
28 सितंबर 2020 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 बजे से दुबई में
29 सितंबर 2020 – दिल्ली केपिटल v/s सन राइजर्स हैदराबाद – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
30 सितंबर 2020 – राजस्थान रॉयल्स v/s कोलकाता नाइट राइडर्स – शाम 7:30 बजे से दुबई में
1 अक्टूबर 2020 – किंग्स एलेवन पंजाब v/s मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
2 अक्टूबर 2020 – चेन्नई सुपर किंग्स v/s सनराइजर्स हैदराबाद – शाम 7:30 बजे से दुबई में
3 अक्टूबर 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s राजस्थान रॉयल्स – दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी में.
दिल्ली केपिटल v/s कोलकाता नाइट राइडर्स – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
4 अक्टूबर 2020
मुंबई इंडियंस v/s सनराइजर्स हैदराबाद – दोपहर 3:30 बजे से शारजहा में
किंग्स एलेवन पंजाब v/s चेन्नई सुपर किंग्स- शाम 7:30 बजे से दुबई में
5 अक्टूबर 2020 – रॉयल चैलेंजर्स v/s दिल्ली केपिटल- शाम 7:30 बजे से दुबई में
6 अक्टूबर 2020 – मुंबई इंडियंस v/s राजस्थान रॉयल्स – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
7 अक्टूबर 2020 – कोलकाता नाइट राइडर्स v/s चेन्नई सुपर किंग्स – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
8 अक्टूबर 2020 – सनराइजर्स हैदराबाद v/s किंग्स एलेवन पंजाब – शाम 7:30 बजे से दुबई में
9 अक्टूबर 2020 – राजस्थान रॉयल्स v/s दिल्ली केपिटल – शाम 7:30 बजे शारजहा में
10 अक्टूबर 2020
किंग्स एलेवन पंजाब v/s कोलकाता नाइट राइडर्स – दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी में.
चेन्नई सुपर किंग्स v/s रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – शाम 7:30 बजे से दुबई में.
11 अक्टूबर 2020
सनराइजर्स हैदराबाद v/s राजस्थान रॉयल्स – दोपहर 3:30 बजे से दुबई में
मुंबई इंडियंस v/s दिल्ली केपिटल – शाम 7:30 बजे से आबी धाबी में.
12 अक्टूबर 2020 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s कोलकाता नाइट राइडर्स – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
13 अक्टूबर 2020 – सनराइजर्स हैदराबाद v/s चेन्नई सुपर किंग्स – शाम 7:30 बजे से दुबई में
14 अक्टूबर 2020 – दिल्ली केपिटल v/s राजस्थान रॉयल्स – शाम 7:30 बजे से दुबई में
15 अक्टूबर 2020 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s किंग्स एलेवन पंजाब – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
16 अक्टूबर 2020 – मुंबई इंडियंस v/s कोलकाता नाइट राइडर्स – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में.
17 अक्टूबर 2020
राजस्थान रॉयल्स v/s रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – दोपहर 3:30 बजे से दुबई में
दिल्ली केपिटल v/s चेन्नई सुपर किंग्स – शाम 7:30 बजे से शारजहा में.
18 अक्टूबर 2020
सनराइजर्स हैदराबाद v/s कोलकाता नाइट राइडर्स – दोपहर 3:30 बजे से दुबई में.
मुंबई इंडियंस v/s किंग्स एलेवन पंजाब – शाम 7:30 बजे से शारजहा में.
19 अक्टूबर 2020 – चेन्नई सुपर किंग्स v/s राजस्थान रॉयल्स – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
20 अक्टूबर 2020 – किंग्स एलेवन पंजाब v/s दिल्ली केपिटल – शाम 7:30 बजे से दुबई में
21 अक्टूबर 2020 – कोलकाता नाइट राइडर्स v/s रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में.
22 अक्टूबर 2020 – राजस्थान रॉयल्स v/s सनराइजर्स हैदराबाद – शाम 7:30 बजे से दुबई में
23 अक्टूबर 2020 – चेन्नई सुपर किंग्स v/s मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
24 अक्टूबर 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स v/s दिल्ली केपिटल – दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी में
किंग्स एलेवन पंजाब v/s सनराइजर्स हैदराबाद – शाम 7:30 बजे से दुबई में
25 अक्टूबर 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s चेन्नई सुपर किंग्स – दोपहर 3:30 बजे दुबई में
राजस्थान रॉयल्स v/s मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
26 अक्टूबर 2020 – कोलकाता नाइट राइडर v/s किंग्स एलेवन पंजाब – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
27 अक्टूबर 2020 – सनराइजर्स हैदराबाद v/s दिल्ली केपिटल – शाम 7:30 बजे से दुबई में
28 अक्टूबर 2020 – मुंबई इंडियंस v/s रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में.
29 अक्टूबर 2020 – चेन्नई सुपर किंग्स v/s कोलकाता नाइट राइडर्स – शाम 7:30 बजे से दुबई में
30 अक्टूबर 2020 – किंग्स एलेवन पंजाब v/s राजस्थान रॉयल्स – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
31 अक्टूबर 2020
दिल्ली केपिटल्स v/s मुंबई इंडियंस – दोपहर 3:30 बजे से दुबई में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s सनराइजर्स हैदराबाद – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
1 नवंबर 2020
चेन्नई सुपर किंग्स v/s किंग्स एलेवन पंजाब – दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी में
कोलकाता नाइट राइडर्स v/s राजस्थान रॉयल्स – शाम 7:30 बजे से दुबई में
2 नवंबर 2020 – दिल्ली केपिटल्स v/s रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में
3 नवंबर 2020 – सनराइजर्स हैदराबाद v/s मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 बजे से शारजहा में
आईपीएल जीतने वाली टीम
आईपीएल में साल 2020 तक कुल 12 सीजन आ चुके हैं.
आईपीएल 1 साल 2008 में हुआ था जिसमें राजस्थान रॉयल्स जीती थी. इस सीजन के मैं ऑफ द मैच शेन वाटसन बने थे. इस सीजन में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.
आईपीएल 2 साल 2009 में हुआ था. इसमें डेक्कन चार्जर्स ने जीत दर्ज की थी. इस सीजन में भी कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.
आईपीएल 3 साल 2010 में हुआ था. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी. इसमें भी 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.
आईपीएल 4 साल 2011 में हुआ था. इसमें भी विजेता चेन्नई सुपर किंग्स रही थी. इस सीजन में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था.
आईपीएल 5 साल 2012 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी. इस सीजन में कुल 9 टीमों ने भाग लिया था.
आईपीएल 6 साल 2013 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी. इस बार भी 9 टीमों ने हिस्सा लिया था.
आईपीएल 7 साल 2014 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी. इस बार कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.
आईपीएल 8 साल 2015 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी. इस सीजन में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.
आईपीएल 9 साल 2016 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी. इस सीजन में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेन ऑफ द सीरीज विराट कोहली बने थे.
आईपीएल 10 साल 2017 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी. सीजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेन ऑफ द सीरीज बेन स्टॉक्स बने द.
आईपीएल 11 साल 2018 मे हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी. सीजन मे 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेन ऑफ द सीरीज सुनील नारिन बने थे.
आईपीएल 12 साल 2019 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी. इस सीजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. आन्द्रे रसेल इस सीजन के मेन ऑफ द सीरीज बने
थे.
सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम कौन सी है?
सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. इसके बाद सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. इसने ये खिताब 3 बार जीता है. मेन ऑफ द सीरीज का खिताब सबसे ज्यादा जीतने वाले प्लेयर शेन वाटसन हैं जिनहोने ये खिताब दो बार अपने नाम किया है.