Mon. Nov 18th, 2024
intraday trading in hindi

Share Market में ट्रेडिंग करने के कई तरीके होते हैं जिनमें से एक खास तरीका Intraday trading होता है. जो पहले से शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं वो इस बारे में अच्छे से जानते हैं लेकिन जो इस फील्ड में नए हैं वे Intraday trading क्या होती है? इस बारे में कम ही जानते हैं.

Share Market में निवेश करने से पहले आपको ये अच्छी तरह जानना चाहिए कि Intraday trading क्या होती है? Intraday Trading के क्या फायदे नुकसान है? इन सभी सवालों के जवाब आपको जानना चाहिए.

Intraday Trading क्या होती है? (Intraday Trading in Hindi) 

Share Market में Trading के दो प्रकार होते हैं. (Types of trading in share market) 

पहला होता है Long term trading. इसमें आप पहले किसी शेयर को खरीदते हैं और कुछ सालों तक इन्हें अपने पास रखते हैं और फिर बेच देते हैं. इस दौरान या तो शेयर का दाम घटता है या फिर बढ़ता है. अगर उसका दाम बढ़ा तो आपको फायदा होगा और अगर उसका दाम घटा तो आपको नुकसान होगा. काफी सारे लोग इसी तरीके से ट्रेडिंग करते हैं.

Share market में trading करने का दूसरा तरीका होता है Intraday trading. इस तरीके में आप किसी शेयर को खरीदते हैं और उसी दिन उसे बेच देते हैं. इसमें भी दाम बढ़ने पर आपको फायदा हो और दाम घटने पर आपको नुकसान होता है.

Intraday Trading उन लोगों के लिए है जो Regular share market में इन्वेस्ट करते हैं और जिन्हें Share market की अच्छी समझ होती है. इसमें काफी ज्यादा रिस्क होता है. क्योंकि एक दिन की ट्रेडिंग में फायदा होगा या नुकसान कुछ कहा नहीं जा सकता.

Intraday Trading कैसे करें? (How to do Intraday Trading?) 

Intraday trading करने के लिए आपको किसी रजिस्टर्ड ट्रेडिंग फर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए आपका बैंक अकाउंट और पैन कार्ड होना अनिवार्य है. यहाँ आपका एक यहाँ आपका Free Demat account open किया जाएगा. जिसकी मदद से आप Intraday trading कर पाएंगे.

Intraday Trading के फायदे (Intraday Trading Benefits) 

Intraday Trading करने में आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं.

1) Intraday Traders को Trading time का ध्यान रखना होता है. उस timing के दौरान Share का क्या price रहा. ये उनके लिए मायने रखता है. उन्हें मार्केट बंद होने के बाद Profit-loss से कोई लेना-देना नहीं होता है.

2) Intraday trading के दौरान अपने जो share खरीदे यदि उनकी कीमत बढ़ी तो आप रोजाना प्रॉफ़िट कमा सकते हैं. जबकि long term trading में आपको profit के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता है.

3) Intraday traders एक लंबे नुकसान से बच सकते हैं. क्योंकि वे रोजाना निवेश करते हैं. जबकि long term trading में यदि निवेश हुआ तो उन्हें लंबे समय के बाद इस बात का पता चलता है.

Intraday Trading Tips

Intraday Trading करते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

1) Intraday Trading के दौरान हमेशा ऐसे शेयर खरीदें जिन्हें आसानी से बेचा जा सके. क्योंकि अगर आपके शेयर का कोई खरीदार नहीं मिला तो आप नुकसान में पड़ सकते हैं.

2) इसमें Higher trading volume वाले शेयर का ही चुनाव करें. क्योंकि इनमें निवेशकों का रुझान ज्यादा होता है.

3) Intraday Trading करने के लिए आपको रोजाना Share market पर नजर बनाए रखनी होगी.

4) Intraday Trading कर रहे हैं तो पैसे डूबने के लिए भी तैयार रहे. क्योंकि किसी भी दिन आपको फायदा हो सकता है और किसी भी दिन आपका नुकसान हो सकता है.

5) Intraday trading में यदि किसी share की कीमत बढ़ती है तो उस share में से प्रॉफ़िट निकालकर उसे किसी दूसरे share में लगाना चाहिए, ज्यादा प्रॉफ़िट के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

Intraday Trading Timing

Intraday Trading करने के लिए आपको Intraday Trading Timing का काफी ध्यान रखना पड़ता है. क्योंकि एक दिन में उसी टाइमिंग में आपको शेयर खरीदना भी होता है और बेचना भी होता है. Intraday Trading करने का Time सुबह 9.15 से 3.30 बजे तक का होता है. यदि आपने खरीदे हुए शेयर 3.30 तक नहीं बेचे तो वो आपके Demat account में चले जाएंगे फिर आप उन्हें कुछ समय के बाद ही बेच पाएंगे.

Share Market की अच्छी समझ होने पर ही Intraday trading में अपना पैसा इन्वेस्ट करें. क्योंकि यदि आपको share की अच्छी समझ नहीं है तो आप किसी भी शेयर को खरीद लेंगे और ऐसे में हो सकता है रोजाना आपका नुकसान हो.

यह भी पढ़ें :

Share Market Investment: शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें, जरूरी बातें?

Good P/E Ratio: पीई रेशियो क्या होता है, शेयर मार्केट में क्यों जरूरी है पीई रेशियो?

कैसे खुलवाएं SBI 3 in 1 Account, क्या हैं फायदे?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *