Fri. Nov 22nd, 2024

Indian Government Apps: आप जानते हैं कि आजकल ज्यादातर काम घर से ही हो रहे हैं. ऐसे में दस्तावेजों का सत्यापन भी डिजिटल तरीके से किया जा रहा है. बिजली के बिल का भुगतान करने से लेकर यात्रा टिकट बुक करने तक ऑनलाइन किए जा रहे हैं. हम सब कुछ मोबाइल की मदद से करते हैं. ऐसे में भारत सरकार ने कई ऐप्स ऑफर किए हैं, जो हर समय आपकी मदद कर सकते हैं. बता दें कि सबसे खास बात ये है कि ये ऑफिशियल ऐप्स सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए हैं, तो आइए जानते हैं उन ऑफिशियल मोबाइल ऐप्स के बारे में…

एम आधार

बता दें कि यूआईडीएआई का एम-आधार ऐप लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि यह लोगों को कई सुविधाएं प्रदान करता है. ऐप में लोग अपने आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं. इस ऐप के जरिए लोग अपनी बायोमेट्रिक जानकारी भी सुरक्षित रख सकते हैं.

My Gov

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सरकार का यह ऐप बेहद खास है, क्योंकि इस ऐप के जरिए आप विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकते हैं. यह ऐप Google Play और App Store पर उपलब्ध है. अगर आपके पास किसी योजना के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप उसे सरकार को दे सकते हैं.

Mparivahan

इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र की डिजिटल प्रतियां बना सकते हैं. मान लीजिए कि इस पर डिजिटल कॉपी कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है, लेकिन याद रखें कि यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो डीएल या आरसी की हार्ड कॉपी होना जरूरी है. साथ ही इस ऐप के जरिए सेकेंड हैंड गाड़ी की डिटेल भी चेक की जा सकती है.

सरकारी ऐप

UMANG

इस ऐप के जरिए यूजर्स सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस ऐप में यूजर्स को कर्मचारी भविष्य निधि, पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल भुगतान और बिजली बिल भुगतान आदि सेवाएं मिलेंगी. आपको बता दें कि इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है.

DigiLocker

डिजिलॉकर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसका साइज 7.2 एमबी है. इस ऐप में लोग ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं. मान लीजिए कि आप इसमें अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट भी सेव कर सकते हैं. और इससे लोगों को हर वक्त दस्तावेजों की हार्ड कॉपी अपने पास रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *