Tue. Nov 19th, 2024

Jhulan Goswami : बंगाल की शेरनी, क्रिकेट मैदान पर करती है विकेट की बारिश

jhulan goswami

क्रिकेट की दुनिया में आपने कई सारे पुरुष खिलाड़ियों के बारे में सुना होगा. कई सारे खिलाड़ियों पर फिल्में भी देखी होंगी. वहीं महिला क्रिकेट प्लेयर के बारे में काफी कम लोग जानकारी रखते हैं. महिला क्रिकेट टीम में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami Biography) एक ऐसी प्लेयर हैं जिनहोने अपने खेल के दम पर क्रिकेट की दुनिया बदल दी और पूरी दुनिया में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहचान दिलाई.

झूलन गोस्वामी वो महिला क्रिकेटर हैं जिन पर फिल्म Chakada Xpress (Jhulan Goswami Biopic) बन रही है. ये पहली बार है जब किसी भारतीय महिला क्रिकेटर पर फिल्म बन रही है. ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि झूलन एक ऐसी प्लेयर हैं जिनके क्रिकेट रिकॉर्ड दुनियाभर में फेमस हैं.

झूलन गोस्वामी की कहानी (Jhulan Goswami Story) 

झूलन गोस्वामी का जन्म 25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल के Chakdaha में हुआ था. ये कस्बा बंगाल में Nadia जिले में आता है. ये एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बचपन में इन्हें फुटबॉल पसंद था लेकिन जब इनहोने साल 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप देखा तो इनकी रुचि क्रिकेट में जागी. इसके बाद झूलन ने क्रिकेट को ही अपनी दुनिया बना लिया.

झूलन का क्रिकेट करियर (Jhulan Goswami Cricket Career) 

झूलन जहां रहती थी वहाँ क्रिकेट खेलने की कोई सुविधा नहीं थी. उन्हें खेलने के लिए कोलकाता जाना पड़ता था. कलकत्ता में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इन्हे 19 साल की उम्र में Bengal Women’s Cricket Team में जगह मिली. साल 2002 में झूलन ने पहला इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. इसके बाद झूलन ने कई मैच खेले और बेहतरीन प्रदर्शन किया.

झूलन गोस्वामी के क्रिकेट रिकॉर्ड (Jhulan Goswami Record) 

झूलन गोस्वामी अपनी बेहतरीन बॉलिंग के लिए जानी जाती हैं. उनके नाम पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं. इसके साथ कई सारे रिकॉर्ड उनके नाम पर है.

1) झूलन गोस्वामी दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे तेज गेंदबाज है.

2) ये दुनिया की इकलौती महिला क्रिकेटर हैं जिसने इन्टरनेशनल क्रिकेट में 2000 से भी ज्यादा ओवर लिए हैं.

3) झूलन गोस्वामी के नाम पर 333 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड है. 

4) साल 2008 में ये 100 विकेट लेने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बनी थी.

5) झूलन के नाम पर 223 इन्टरनेशनल मैच में 271 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

झूलन गोस्वामी सम्मान (Jhulan Goswami Awards) 

क्रिकेट के क्षेत्र में योगदान के चलते उन्हें काफी सारे सम्मान एवं पुरस्कार मिल चुके हैं.

1) साल 2007 में उन्हें ICC Women’s Cricketer of the Year अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

2) 2008 से 2011 टक वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं.

3) साल 2010 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है.

4) साल 2012 में उन्हें पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया था. 

झूलन गोस्वामी ने अभी तक 12 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच, 132 इंटरनैशनल वन डे मैच और 68 टी ट्वेंटी मैच खेले हैं. इनमें उन्होने कुल 340 विकेट तथा 1858 रन लिए हैं. इनकी बॉलिंग फास्ट है जिसके चलते इनका नाम दुनिया की सबसे फास्ट बॉलर में शुमार है.

यह भी पढ़ें :

Hima Das Biography: 19 दिन में 5 गोल्ड मैडल जीतने वाली ‘Dhing Express’ की कहानी

Shikhar Dhawan Divorce: शिखर धवन समेत 5 क्रिकेटर ने की थी तलाकशुदा से शादी

The Undertaker की कहानी : क्या मरकर जिंदा होते थे अंडरटेकर?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *