India Coronavirus Update: भारत में कोरोना अपना पैर पसारने लग गया है. रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. देश में 24 घंटे में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं और 293 मरीज स्वस्थ होकर घर को लौटे हैं. उधर, देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में 3 लोगों ने दम तोड़ दिया है, ये सभी मौतें कर्नाटक में हुई है. लगातार कोरोना के केस सामने आने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है.
24 घंटे में मिले 412 नए कोरोना मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 412 नए केस मिले और 3 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 293 लोग ठीक हुए है. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4170 हो गई है. उधर, राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस 3096 है. हालांकि राहत की बात है कि आज यानी मंगलवार को कोई नया केस नहीं मिला है. इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 168, तमिलनाडु में एक्टिव केस 139, कर्नाटक में 436 एक्टिव केस हैं.
देश में बढ़ा कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा
वहीं, देश में कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के कुल 116 नए मामले दर्ज किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार 24 घंटे में जेएन.1 के कुल 116 नए मामले दर्ज किए हैं. बीते दिन भारत में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 63 केस मिले थे, जिसमें सबसे अधिक गोवा में सामने आए थे. गोवा में जेएन.1 वेरिएंट के 34 मामले सामने आए थे. वहीं, WHO के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 ने भारत, अमेरिका, चीन, नीदरलैंड, ब्रिटेन समेत 40 देशों में अपनी दस्तक दे दी है. वहीं, इसके केस सामने आ रहे हैं.
मास्क लगाने की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एजवाइजरी भी जारी की है, जिसमें लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है. हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो बच्चों और बुजुर्गों को कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा ज्यादा हो सकता है. ऐसे में बुजुर्गों सार्वजनिक जगहों पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए.
कोरोना के सब वेरिएंट ने बढ़ाई लोगों की चिंता
कोरोना के साथ-साथ इसके नए सब वैरिएंट JN.1 ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता को बढ़ा दी है. भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट का पहला मरीज भी केरल में पाया गया था. इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी इसके मामले सामने आने लगे.