India Corona Update: भारत में लगातार कोरोना केसों में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 798 नए मामले सामने आ चुके हैं और 5 लोगों की मौत हुई है. उधर, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा होने के चलते स्वास्थ्य विभाग को चिंता सताने लगी है और लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
24 घंटों में मिले 798 नए कोरोना मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले 24 घंटों के भीतर 798 नए कोरोना मामले दर्ज किए हैं, जिससे चलते देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 4,091 हो गई है. साथ ही देश में कोरोना महामारी से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जिसके कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,351 हो गई.
देश में बढ़ रहे JN.1 वेरिएंट के केस
वहीं, भारत में कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 (JN.1) की मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों की संख्या 157 हो गई है. इस वेरिएंट के केरल में सबसे ज्यादा 78 मामले मिले हैं. इसके अलावा गुजरात में 34 मामले दर्ज किए गए हैं. इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले कुछ हफ्तों में नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जेएन.1 सब-वेरिएंट के केस सामने आए हैं. INSACOG के अनुसार, भारत के राज्य केरल में 78 मामले, गुजरात में 34 मामले, कर्नाटक में 8 मामले, महाराष्ट्र में 7 मामले, राजस्थान में 5 मामले, तमिलनाडु में 4 मामले, तेलंगाना में 2 मामले और दिल्ली एक मामला मिला है.
मास्क लगाने की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एजवाइजरी भी जारी की है, जिसमें लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है. हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो बच्चों और बुजुर्गों को कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा ज्यादा हो सकता है. ऐसे में बुजुर्गों सार्वजनिक जगहों पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए.
कोरोना के सब वेरिएंट ने बढ़ाई लोगों की चिंता
कोरोना के साथ-साथ इसके नए सब वैरिएंट JN.1 ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता को बढ़ा दी है. भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट का पहला मरीज भी केरल में पाया गया था. इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी इसके मामले सामने आने लगे.
Corona JN.1 के लक्षण
- बुखार
- थकान
- नाक बहना
- गले में खराश
- सिरदर्द
- खांसी
- कंजेशन
- पेट दर्द
- उल्टी और दस्त
- मसल्स वीकनेस