Fri. Nov 22nd, 2024

India Corona Update: देश में कोरोना से 5 लोगों की मौत का खतरा, 24 घंटे में मिले 602 नए केस

India Corona Update: भारत में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के 602 नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस और मौतों के कारण स्वास्थ्य विभाग को फिर से चिंता सताने लगी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटे में 602 नए कोरोना केस मिले हैं, जिसके चलते देश सक्रिय मामलों की संख्या 4440 है. इसके साथ देश में 5 लोगों की मौत हुई है. बता दें देश में बीते दिन देश में 573 नए कोरोना मामले सामने आए थे, जिसके चलते मंगलवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 4,565 थी. वहीं, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी।

कर्नाटक में कोरोना का कहर बढ़ा

वहीं, देश की राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में कोरोना तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है और 148 कोरोना केस सामने आए हैं।

देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के 312 मामले दर्ज

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के केस भी देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के 312 मामले सामने आए थे. बता दें ये वेरिएंट अब तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने फैल चुका है। वहीं, केरल में JN.1 वेरिएंट के 147 केस सामने आए थे। इसके अलावा गोवा से 51, गुजरात से 34, महाराष्ट्र से 26, तमिलनाडु से 22, दिल्ली से 16, कर्नाटक से 8, राजस्थान से 5, तेलंगाना से 2 और ओडिशा से 1 मामला मिला है।

केंद्र ने एजवाइजरी की जारी

वहीं, केंद्र ने देश में कोरोना और जेएन.1 वेरिएंट के बढ़ते केसों के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एजवाइजरी भी जारी की है. केंद्र ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की अपील की है और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *