Fri. Nov 22nd, 2024

Income Tax Department Recruitment: 16 जनवरी से पहले इनकम टैक्स विभाग के इन पदों पर करें अप्लाई, जानें क्या मिलेगी सैलरी

Income Tax Department Recruitment: इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इनकम टैक्स विभाग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है, जिसके अनुसार कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट incometaxrajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी रखी गई है. आइए जानते हैं इन पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया और मापदंड के बारे में…… (Income Tax Department Recruitment 2023)

इन पदों पर होगी भर्ती (Income Tax Department Recruitment Post)

इनकम टैक्स विभाग ने 55 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें आयकर निरीक्षक, कर सहायक, आशुलिपिक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं. साथ में आयकर निरीक्षक के 2 पद, कर सहायक के 25 पदों, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 2 पद और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 26 पदों पर भर्ती करेगा।

योग्यता

इनकम टैक्स विभाग की ओर से निकाली गई भर्ती में आयकर निरीक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्नातक होना जरूरी है. इसके साथ कर सहायक पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए.

उम्र सीमा (Income Tax Department Recruitment Age)

इनकम टैक्स विभाग के भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र पद के अनुसार 30 वर्ष/ 27 वर्ष /25 वर्ष रखी गई है. वहीं, इन पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

सैलरी (Income Tax Department Recruitment Salary)

इनकम टैक्स विभाग की ओर से पदों पर अलग-अलग सैलरी पैकेज मिलेगा, जिसमें…

  • आयकर निरीक्षक: 44,900-142,400 रुपये
  • कर सहायक: 25,500-81,100 रुपये
  • आशुलिपिक ग्रेड. II: 25,500-81,100 रुपये
  • एमटीएस: 18,000-56,900 रुपये

ऐसे होगा चयन

मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 100 में से कम से कम 40 अंक मिलने चाहिए. वहीं, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड II पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डेटा एंट्री स्किल टेस्ट और स्टेनोग्राफी टेस्ट सफलतापूर्वक पास करना होगा. आगे की ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.(Income Tax Department Recruitment)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *