IRCTC Tour Package: यदि आप नए साल पर खूबसूरत जगह पर घूमना चाहते हो, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल इस खबर में हम आपको IRCTC के नए टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं. नए साल के मौके पर आपको अंडमान और निकोबार का टूर करा सकता है. इस पैकेज का नाम Tropical Wonders of Andaman है. इस IRCTC के इस पैकेज के जरिए अंडमान और निकोबार की कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज को बुक करवाने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. तो आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में….
It’s time to explore the Tropical Wonders of Andaman (SBA07) with our tour starting from #Bengaluru on 16.01.2024.
Book now on https://t.co/h8cLgpXzG3#DekhoApnaDesh #Travel #BOOKINGS pic.twitter.com/ctpO1CCCiQ
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 22, 2023
कहां घूमने का मिलेगा मौका
IRCTC के इस पैकेज के जरिए आपको पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक और नील आइलैंड घूम सकेंगे.
कितने लोग कर सकते हैं बुकिंग
IRCTC के इस पैकेज के लिए 30 लोग बुकिंग कर सकते हैं.
कितने दिनों का होगा टूर पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा.
इस पैकेज के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC के इस पैकेज में यात्रियों को एयरपोर्ट से पिकअप और ड्रॉप की सुविधा मिलेगी. इसके साथ अगर आप वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लेना चाहता है तो आपको अलग से शुल्क देना होगा.
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
IRCTC के इस पैकेज को लेकर अधिक जानाकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. वहीं, आप इस पैकेज को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं.
कितना लगेगा किराया
IRCTC के इस पैकेज में अलग- अलग किराया फिक्स किया गया है. इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 60,890 रुपये देने होंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 50,050 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 48,450 रुपये देने होंगे. अगर आप इस टूर में बच्चों को साथ लेकर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए अलग से पेमेंट करनी होगी. आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा है तो आपको 44,950 रुपये देने होंगे. वहीं, 2 साल से 4 साल तक के बच्चों को 36,200 रुपये का भुकतान करना होगा.
फ्लाइट डीटेल
IRCTC के इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए भेजा जाएगा. इस पैकेज में फ्लाइट बेंगलुरु से 16 जनवरी को सुबह 10.50 बजे उड़ान भरेगी और 01.15 में अंडमान पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 21 जनवरी 2024 को पोर्ट ब्लेयर से 1:50 में उड़ान भरेगी और शाम 4 बजकर 20 मिनट पर बेंगलुरु पहुंच जाएगी.
पैकेज डीटेल
- इस पैकेज में आपको इकोनॉमी क्लास में विस्तारा एयरलाइंस में ले जाया जाएगा.
- आपको 5 रात होटल में ठहराया जाएगा.
- होटल में आपको नाश्ता और रात के खाना मिलेगा. इस पैकेज में आपके लिए लंच का बंदोबस्त नहीं है.
- इस पैकेज में आप 3 रातें पोर्ट ब्लेयर में, 1 रात हैवलॉक में और 1 रात नील में ठहरने का मौका मिलेगा.
- दर्शनीय स्थलों के लिए प्रवेश टिकट आपको नहीं लेना होगा.
- यात्रा बीमा