Fri. Nov 22nd, 2024

IBPS Clerk 2021: ग्रेजुएट हैं तो यहाँ करें अप्लाई, 7855 पदों पर निकली भर्ती

ibps bank clerk 2021

सरकारी नौकरी की चाहत कई युवाओं की होती है. यदि आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो देश की कुछ प्रमुख बैंक के द्वारा हाल ही में क्लर्क के 7855 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इनके लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं. इसमें कैसे आवेदन करना है, सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, योग्यता क्या है? इस तरह की सारी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.

IBPS Clerk 2021 Notification

IBPS जो बैंक स्टाफ का चयन करने वाली एक संस्था है. इसकी ओर से देश की कुछ Nationalized bank जैसे Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Camera Bank, Central Bank of India, Indian Bank, Indian Overseas bank, Punjab national bank, Punjab and Sind Bank, UCO Bank, Union Bank of India में Clerk के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन सभी बैंक में देश के अलग-अलग राज्यों को मिलकर कुल 7855 पद हैं. 

IBPS Clerk 2021 का Notification Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें. 

आईबीपीएस क्लर्क 2021 योग्यता (IBPS Clerk 2021 Eligibility)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक से कुछ योग्यतों की मांग की गई है. 

– आवेदक की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होना चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी. 

– आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. 

– आवेदक कंप्यूटर कार्य में दक्ष होना चाहिए. उसके पास इससे संबन्धित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या फिर डिग्री होना चाहिए.

आईबीपीएस क्लर्क चयन प्रक्रिया (IBPS Clerk Selection Process)

क्लर्क के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आपको दो चरण पार करने होंगे. पहला चरण Pre Exam तथा दूसरा चरण Main Exam होगा. 

IBPS Clerk Pre Exam

Clerk Pre Exam एक Computer Based Online Exam है. जिसमें Objective type question पूछे जाते हैं. इसमें तीन सेक्शन होते हैं. हर सेक्शन के लिए 20 मिनट निर्धारित होते हैं जिसमें प्रश्नों की संख्या अलग होती है. कुल एक घंटे का पेपर होता है, 100 प्रश्न होते हैं जिनके लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं. 

Subject Question Marks Time
English Language 30 30 20 Minutes
Numerical Ability 35 35 20 Minutes
Reasoning Ability 35 35 20 Minutes
Total 100 100 60 Minutes

 

इसमें निगेटिव मार्किंग सिस्टम भी है. यदि आप किसी प्रश्न को गलत करते हैं तो आपका 0.25 मार्क कट जाता है. वहीं सही करने पर आपको 1 अंक दिया जाएगा. 

IBPS Clerk Main Exam

ये चयन प्रक्रिया का दूसरा और आखिरी चरण है. इसमें उन आवेदकों को बुलाया जाता है जो प्री का कट ऑफ पार कर जाते हैं. 

Main Exam भी एक Computer Based Online Exam है. जिसमें Objective type question पूछे जाते हैं. ये पूरा पेपर 2 घंटे 40 मिनट का होता है. इसमें चार सेक्शन होते हैं. हर सेक्शन के लिए अलग-अलग टाइम निर्धारित है. पेपर कुल 200 मार्क्स का होता है. 

Subject Question marks Time
General/Financial Awareness 50 50 35 Minutes
General English 40 40 35 Minutes
Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 45 Minutes
Quantitative Aptitude 50 50 45 Minutes
Total 190 200 160 Minutes

कब और कैसे करें आवेदन (How to apply for IBPS Clerk 2021?)

इन पदों के लिए आप IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आप 7 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं. इसके बाद Pre Exam दिसंबर 2021 तक होने की संभावना है. इन पदों पर आवेदन करने की फीस ओबीसी, जनरल और ईडबल्यूएस के लिए 850 रुपये है. वहीं एससी और एसटी के लिए 175 रुपये है. 

IBPS Clerk 2021 में काफी सारे पद हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें सिलेक्शन लेना बहुत आसान है. इसमें सिलेक्शन लेने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो मुख्य तौर पर Quantitative aptitude, Reasoning और English पर ज्यादा फोकस करें. क्योंकि ये दोनों एक्जाम में पूछे जाते हैं और यही स्कोरिंग होते हैं. 

यह भी पढ़ें :

SBI PO 2021 : कैसे करें SBI PO Exam की तैयारी, बैंक मैनेजर कैसे बनें ?

IBPS RRB Recruitment : ग्रामीण बैंक मे नौकरी के अवसर, कैसे करें आरआरबी की तैयारी

SBI Clerk Vacancy : एसबीआई क्लर्क कैसे बनें, एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *