Hyundai SUV: हुंडई मोटर इंडिया डीलरशिप इस महीने सभी मॉडलों पर भारी छूट दे रही है. ऑफर के तहत हुंडई की प्रीमियम एसयूवी हुंडई टक्सन भी शामिल है. जनवरी महीने में Hyundai Tucson SUV की खरीद पर कुल 2 लाख रुपये की बचत की जा सकती है. ये ऑफर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में हैं.
भारतीय बाजार में Hyundai Tucson की कीमत 29.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह एसयूवी 7 रंगों और दो वेरिएंट में उपलब्ध है. आइए विस्तार से जानते हैं टक्सन एसयूवी पर मिल रही छूट के के बारे में….
इस मॉडल पर छूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Tucson के 2023 मॉडल पर 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. 2024 में रेडी मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट सिर्फ 50,000 रुपये है. मेरे 2024 (मेक ईयर 2024) मॉडल कुछ ही दिनों में डीलरशिप पर पहुंच जाएंगे. ध्यान दें कि हुंडई टक्सन पर ऑफर केवल जनवरी 2024 तक वैध है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
हुंडई टक्सन के फीचर्स
Hyundai Tucson में 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और रिमोट ऑपरेशन मिलेगा. इसके साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. एसयूवी गर्म और हवादार फ्रंट सीटों और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ आती है. यात्री सुरक्षा के लिए, एसयूवी छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (एडीएएस) जैसी सुविधाओं के साथ आती है.
हुंडई टक्सन की इंजन पावर
टक्सन में दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं. पहला 2-लीटर डीजल (184PS/416Nm) और दूसरा 2-लीटर पेट्रोल यूनिट (156PS/192Nm) है. डीजल इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक और पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. टॉप-एंड डीजल इंजन को ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन (AWD) विकल्प के साथ भी पेश किया गया है.