Thu. Nov 21st, 2024
Image Source : pixabay.com

Email का इस्तेमाल तो आप सभी करते होंगे. Email पर आने वाले फालतू के मेल से भी आप बहुत परेशान होंगे और इन्हें हटाने का या बंद करने का रास्ता ढूंढ रहे होंगे. इस समस्या से आप ही नहीं बल्कि कई सारे Email Users परेशान है. यूजर्स की इसी समस्या को दूर करने की ट्रिक हम आपको बताने वाले है, जिससे आप भविष्य में ऐसे Spam और Unwanted mail से छुटकारा पा सकें.

Image Source :pixabay.com

Email पर क्यों आते है फालतू मेल (Stop Junk Mails)

ईमेल का यूज हम कंप्यूटर और मोबाइल पर ही करते हैं। मोबाइल पर जब भी हम किसी App को Install करते हैं तो उसे ढेर सारी परमिशन देना होती है और उस पर अकाउंट बनाना होता है। ये अकाउंट हम हमारी Email Id से ही बनाते हैं और उस पर Subscribe हो जाते हैं. इसके बाद उस ऐप से चाहे जब आपके ईमेल पर मेल आते रहते हैं.

Iamge Source : Gmail (Screenshot)

इसके अलावा जब भी हम किसी Website पर जाते हैं तो वहां पर भी Subscribe करने का ऑप्शन रहता है. यहां भी कभी जाने-अंजाने में हम सब्सक्राइब कर देते हैं जिसके बाद उस वेबसाइट से हमें मेल आते रहते हैं और हम परेशान होते रहते हैं कि आखिर ये मेल कहां से आ रहे हैं और इन्हें कैसे बंद करें.

Website spam mail को कैसे करें Unsubscribe (How to stop unwanted mails/spam mails)

वेबसाइट से आने वाले मेल को Unsubscribe करना काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने मेल पर उस वेबसाइट के Mail को ओपन करना होगा। आप देखेंगे कि मेल के आखिर में अनसब्सक्राइब का ऑप्शन है। आपको इस पर क्लिक करना है इसके बाद उस वेबसाइट की तरफ से आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे और आपके मेल को अनसब्सक्राइब कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये ऑप्शन उस वेबसाइट के मेल को परमानेंटली बंद करने का है। इसके बाद वापस उन मेल को पाने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर फिर से सब्सक्राइब करना होगा।

ये तो था परमानेंट समाधान लेकिन अगर आप चाहते हैं कि वो मेल आप तक आते रहे और आपको परेशान न करें तो आप उन्हें स्पैम में भी डाल सकते हैं। स्पैम में जाने के बाद ये मेल आपको परेशान नहीं करेंगे। इस ऑप्शन को शुरू करने के लिए आपको आपके ईमेल में जाकर स्पैम में डालने वाले मेल को ओपन करना होगा। आपको मेल के कॉर्नर में थ्री डॉटस दिखेंगे, उस पर क्लिक करें। उसमें आप देखेंगे कि एक ऑप्शन रिपोर्ट स्पैम का है। बस उसी को एक्टिवेट करना है। उसे एक्टिवेट करते ही उस वेबसाइट के मेल आपके स्पैम में आना शुरू हो जाएंगे।

तो इन 2 तरीकों से आप अपने ईमेल पर आने वाले फालतू के मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *