Tue. Nov 19th, 2024

Papad Making Business: पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें, पापड़ मेकिंग मशीन की कीमत कितनी होती है?

papad making business

काफी सारे लोग बिजनेस की ओर जा रहे हैं. वे थोड़ा बहुत पैसा लगाकर  खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं. लाखों-करोड़ों कमाना चाहते हैं और अपने बिजनेस को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं. लेकिन हर व्यक्ति के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं होता है. बिजनेस करने के लिए काफी पैसा और अनुभव की जरूरत होती है.

बिजनेस करने के लिए यदि आपके पास निवेश कम है और आप कम पैसों में कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. पापड़ बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कुछ हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं और करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं. तो चलिये जानते हैं पापड़ का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है. 

पापड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start Papad Making Business?)

 पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए न तो आपको ज्यादा निवेश की जरूरत है और न ही ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत है. पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बस एक यूनिक टेस्ट के पापड़ की जरूरत है. यदि आप ऐसे पापड़ बनाना जानते हैं जो लोगों की जुबान पर लग जाये और वो हमेशा आपका पापड़ ही मांगे तो आपको पापड़ का बिजनेस शुरू कर देना चाहिए. 

पापड़ बिजनेस के लिए लाइसेन्स (Papad Business License) 

पापड़ बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी लाइसेन्स होता है. इसमें सबसे पहले आप अपने बिजनेस को एक कंपनी के रूप में रजिस्टर करवाएं. इसके बाद अपने बिजनेस का गुमास्ता लाइसेन्स बनवाएँ. इसके बाद अपने पापड़ बिजनेस का FSSAI लाइसेन्स बनवाएँ जो आपके बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी रहेगा.

पापड़ बनाने की मशीन (Papad Machine Price) 

पापड़ बनाने के लिए अलग-अलग मशीनों से काम लेना होता है. जैसे पापड़ का आटा गूँदने के लिए अलग मशीन और पापड़ बेलने के लिए अलग मशीन. इनका पूरा सेट आटा है जिसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपये होती है. आप चाहे तो इन्हें अलग-अलग अपनी जरूरत के हिसाब से भी खरीद सकते हैं.

जैसे सिर्फ पापड़ का आटा गूँदने के लिए मशीन ले सकते हैं और पापड़ आसपास की महिलाओ से बिलवा सकते हैं. इस तरह बिना मशीन के कम निवेश में भी आपके पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू हो जाएगा. 

पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे करें? (Papad Making Business Plan) 

पापड़ बनाने का बिजनेस करने के लिए आप नीचे दिये गए टिप्स को फॉलो करें.

– सबसे पहले अपने पापड़ की रेसिपी बनाए.

– जरूरी सामानों की लिस्ट बनाएँ जो आपको पापड़ बनाने के लिए लगने वाले हैं.

– आप कौन-कौन से पापड़ बेचेंगे इसकी भी एक लिस्ट तैयार करें.

– इसके बाद पापड़ का बिजनेस आप कहां से करेंगे इसके लिए कौन सी जगह का उपयोग करेंगे उसकी तैयारी करें.

– पापड़ का बिजनेस यदि मशीन के साथ शुरू करना चाहते हैं तो मशीन के लिए निवेश लाना होगा.

– अगर आपके पास निवेश कम है तो आपको बिना मशीन के ही पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहिए.

– पापड़ बिजनेस के लाइसेन्स को तैयार करवाएँ.

– पापड़ की पेकिंग के लिए सामाग्री तैयार करवाएँ.

– पापड़ बनवाना शुरू करें. उनका एक सही दाम तय करें.

पापड़ बिजनेस मार्केटिंग (Papad Business Marketing Idea) 

पापड़ का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें पहले से कई सारे दिग्गज बैठे हुए हैं. इनहोने पहले से काफी तगड़ी मार्केटिंग की हुई है और काफी सारे लोग इन्हें ही खाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि आपका पापड़ कोई नहीं लेगा.

आप छोटे लेवल पर ही अपने पापड़ की मार्केटिंग कर सकते हैं. आप अपने एरिया को कवर करते हुए अपने पापड़ की मार्केटिंग कर सकते हैं. पहले पापड़ को छोटे लेवल पर बेचना शुरू करें और इसके बाद फिर अन्य प्रमोशन पर जाएँ. 

इसे लेकर आप बड़े लेवल पर भी प्रमोशन कर सकते हैं लेकिन आपको इसमें छोटे लेवल से ही शुरुआत करना चाहिए. आपको इस बात पर फोकस करना चाहिए कि आप इसे अधिक से अधिक लोगों को कैसे टेस्ट करवा सकते हैं. यदि टेस्ट अच्छा है तो लोग खुद आपके ब्रांड को मांगेंगे.

यह भी पढ़ें :

माँ बनकर शुरू किया Mamaearth, बना डाली करोड़ों की कंपनी

Vinita Singh Biography : ‘एक करोड़’ की नौकरी छोड़कर, बनाई 750 करोड़ की Sugar Cosmetics

Anupam Mittal Biography : कई बिजनेस में फेल हुए, फिर शुरू की Shadi.com, बनी करोड़ों की कंपनी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *