Mon. Nov 18th, 2024
kapur kaise banta hai

घर में जब भी पूजा होती है तो आरती करने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कभी आपने सोचा कि कपूर कैसे बनता है? या फिर कपूर का पौधा कैसा होता है? आजकल मार्केट में केमिकल युक्त कपूर आता है लेकिन असली कपूर पेड़ों के द्वारा ही बनता है जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं.

कपूर का पौधा कैसा होता है? (Camphor tree) 

कपूर एक विशालकाय पेड़ से प्राप्त होता है. जिसके चिकित्सकीय लाभ कमाल के होते हैं. कपूर का पेड़ लंबे समय तक चलने वाला सदाबहार वृक्ष है. कपूर का वृक्ष भारत, श्रीलंका, चीन, जापान, मलेशिया, कोरिया, ताइवान, इंडोनेशिया आदि देशों में पाया जाता है.

कपूर कैसे बनता है? (How camphor made?) 

कपूर के पेड़ की लकड़ियाँ फर्नीचर के काम में भी लाई जाती है. ये काफी मजबूत और टिकाऊ होती है. इसके पेड़ से प्राप्त लकड़ियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर तेज आंच पर उबाला जाता है फिर भाप और शीतलीकरण विधि से कपूर का निर्माण होता है. इससे अर्क और तेल भी बनाया जाता है जिसका प्रयोग प्रसाधन और औषधि कार्यों में होता है.

कपूर का फायदा (Camphor Benefits) 

कपूर का इस्तेमाल वैसे तो आरती करने में किया जाता है लेकिन कपूर के काफी सारे फायदे हैं.

– आयुर्वेद, एलोपैथी और होमियोपैथी दवाइयों में भी कपूर का उपयोग होता है. इसकी तासीर ठंडी होती है. कपूर से काजल भी बनाया जाता है जो आँखों के लिए बेहद लाभकारी होता है.
– कपूर का पौधा आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. आप इसे गमले में अपने घर के गार्डन में या किसी भी जगह लगा सकते हैं जहां आप रहते हैं.
– कपूर का पौधा पर्यावरण को शुद्ध रखता है, यदि आपको शुद्ध ताजी हवा चाहिए तो आप घर में कपूर का पौधा लगा सकते हैं.
– कपूर का पौधा लगाने से घर की सभी नकरात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
– ज्योतिष दृष्टिकोण से कपूर का पौधा धन के प्रवाह को आकर्षित करता है.
– कपूर के पौधे को घर के किसी कोने में लगाने से वास्तु दोष समाप्त होता है.

क्या घर में कपूर का पौधा लगा सकते हैं? (How to plant camphor tree?)

कपूर के पौधे को आप घर पर लगा सकते हैं लेकिन समय के साथ जब ये बढ़ता है तो इसकी ऊंची 20 से 30 फीट तक बढ़ जाती है यदि आपके घर में इतनी जगह है तो आप इसे लगा सकते हैं.

कपूर का पौधा लगाने के लिए आपको दालचीनी कपूर के बीज लाने होंगे और उन्हें आप गर्मियों के मौसम में लगा सकते हैं. इन्हें उगाने के लिए रेतीली मिट्टी अच्छी होती है और इन्हें सूर्य की रोशनी की जरूरत होती है।

इनकी वृद्धि के लिए आपको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. आप इन्हें नियमित रूप से पानी देते रहे और इन्हें कम से कम 6 घंटे की धूप मिले ऐसी जगह पर लगाएं.

कपूर के पेड़ की पत्तियों की सतह बहुत चिकनी होती है. इनकी पत्तियों को पीसने पर इनमें से कपूर जैसी महक आती है. इनमें बेर की तरह दिखने वाले फल भी लगते हैं.

घर पर यदि आप कपूर का पौधा लगाना चाहते हैं तो सूर्य की रोशनी जहां सबसे ज्यादा आती हो वहाँ पर इन्हें लगाएं. ये तेजी से बढ़ेंगे और आपको फायदा देंगे.

यह भी पढ़ें :

कहाँ लगाना चाहिए केले का पेड़, जानिए केले के पेड़ का महत्व

NidhiVan Rahasya : अद्भुत हैं निधिवन के रहस्य, तुलसी के पेड़ बन जाते हैं गोपियां

Careers in Gardening : पेड़-पौधों से है प्यार तो गार्डनिंग में बनाएं करियर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *