Thu. Nov 21st, 2024

Minor Bank Account : छोटे बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं?

बच्चों के भविष्य को लेकर हर माँ-बाप चिंतित होते हैं और उनके लिए काफी कुछ करना चाहते हैं. कोई अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठा करना चाहते हैं तो कोई अपने बच्चों की शादी के लिए पैसा इकट्ठा करना चाहते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा करना चाहते हैं तो आप अपने बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट (Children Saving Account) खुलवाकर उसमें पैसा इकट्ठा कर सकते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि भला बच्चों के भी सेविंग अकाउंट खुलते हैं क्या? तो इसका जवाब है हाँ! हर बैंक छोटे और नाबालिग बच्चों के सेविंग अकाउंट खोलती है ताकि उसमें पैसों का लेन-देन किया जा सके. आप भी अपने बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं.

बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं? (How to open saving account for children?)

अगर आपके बच्चों की उम्र 18 साल से कम है तो आप उनके लिए Minor account खुलवा सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इन अकाउंट को बच्चों की ओर से उनके कानूनी अभिभावक यानि उनके माता-पिता बच्चों के नाम पर खुलवा सकते हैं. माता-पिता चाहे तो बच्चे के नाम पर जाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं और इसका संचालन वे खुद कर सकते हैं.

Minor account के लिए फॉर्म (Minor Saving Account Form)

अगर आप अपने बच्चे के लिए बैंक में अकाउंट खुलवाना चाह रहे हैं तो आपको उसके लिए account opening form की भी जरूरत होगी. इस फॉर्म के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको बस बैंक जाना है और सेविंग अकाउंट के लिए फॉर्म लेना है. इसी फॉर्म के जरिये आप अपने बच्चों के लिए उनके नाम पर सेविंग अकाउंट खुलवा पाएंगे. इसमें आपको अपने बच्चे का नाम, पता और अपनी डिटेल्स फिल करनी होगी. साथ ही आपको अपनी साइन भी करना होगी.

Minor account के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Minor bank account documents)

Minor account खुलवाए या फिर सेविंग अकाउंट आपको हर तरह के अकाउंट के लिए दस्तावेज़ की जरूरत होती है. हालांकि Minor account में आपको सेविंग अकाउंट के मुक़ाबले ज्यादा दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी. Minor account में आपको बच्चे की जन्मतिथि का प्रूफ, माता-पिता का परिचय पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

Minor account का संचालन कौन करता है? (Who withdrawal money from minor account?)

Minor Account का संचालन करने कौन करेगा ये बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है. यदि बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो अकाउंट का संचालन माँ-बाप द्वारा किया जाता है. वे ही इस अकाउंट में पैसे जमा कर सकते है और पैसे निकाल सकते हैं. जब बच्चा 10 साल से ज्यादा उम्र का हो जाता है तो बच्चे और माता-पिता दोनों ही अकाउंट का संचालन कर सकते हैं. हालांकि इस स्थिति में ये तय किया जाता है कि बच्चा अकाउंट से कितने पैसे निकाल सकता है. यानी पूरा अकाउंट अभिभावक की निगरानी में रहता है.

जब बच्चा 18 साल का हो जाता है तो उस अकाउंट को पूरी तरह सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाता है और इसका पूरा संचालन खाताधारक के नाम पर आ जाता है. यानी अब जिसके नाम पर अकाउंट होगा वही पैसे निकाल पाएगा. हालांकि इसे सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए आपको केवाईसी करवाने की जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़ें :

Bank account close : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन, खाता बंद करने के नियम

Mobile Number Change : घर बैठे बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

RBI Video KYC : बैंक विडियो केवाईसी क्या है, कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *