Fri. Nov 22nd, 2024

Resume for Job: जॉब के लिए अच्छा रिज्यूम कैसे बनाएं?

नौकरी पाने के लिए हमें इंटरव्यू (Interview) देना होता है और इंटरव्यू के लिए जरूरी होता है हमारा रिज्यूम (Resume). रिज्यूम बनाना या बनवाना कोई बड़ा काम नहीं है लेकिन एक अच्छा रिज्यूम जिसे देख कर इंटरव्यू लेने वाला आपसे इम्प्रेस हो जाए और आप जो उसे अपने बारे में बताना चाह रहे हैं वो आसानी से समझ जाए ऐसा रिज्यूम बनाना थोड़ा मुश्किल काम होता है. इसके लिए आपको पता होना चाहिए की एक अच्छा रिज्यूम कैसे बनाया जाता है?

रिज्यूम कैसे बनाएं? (How to make resume?)

रिज्यूम बनाने के लिए रिज्यूम का डिज़ाइन कैसे है? वो कितना स्टायलिश है? ये मायने नहीं रखता है. रिज्यूम एक दम सैंपल होना चाहिए जो आसानी से किसी को भी समझ आ जाए. इसे बनाने के लिए पहले हमें उन सभी पॉइंट को एक कागज पर नोट कर लेना चाहिए जिन्हें हम रिज्यूम में बताना चाहते हैं.

रिज्यूम में किन बातों को लिखना जरूरी है? (Key element of resume)

रिज्यूम में कुछ बातें जरूरी तौर पर होना चाहिए जो इस प्रकार है.

पर्सनल डीटेल (Personal detail in resume)

रिज्यूम में सबसे पहले आपका नाम लिखा जाता है. उसके नीचे आपका एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल आईडी लिखा जाता है. आप इन सभी चीजों को अपने रिज्यूम में बिना गलती किए लिखें.

अपने करियर से क्या चाहते हैं? (Career prospective)

अब आपको रिज्यूम में कुछ ऐसा लिखना चाहिए जो ये दर्शाता हो की आप अपने करियर से क्या चाहते हैं? आपने करियर के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित कर रखे हैं और आप कैसे काम करने वाले हैं.

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification in resume)

इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी देनी होती है. आप इन्हें इस तरह रिज्यूम में लिखें की इंटरव्यू लेने वाले को आपसे आपकी एजुकेशन के बारे में सवाल न करना पड़े. आप इसमें अपनी प्रमुख कक्षाओं, उनके पर्सेंट, बोर्ड या यूनिवर्सिटी आदि का उल्लेख करें.

अन्य योग्यता (Other qualification in resume)

अपने एजुकेशन की जानकारी लिखने के बाद आपको अपनी अन्य योग्यताओ के बारे में भी जरूर लिखना चाहिए. इनमें यदि आपके पास किसी विशेष विषय की योग्यता है तो उसका वर्णन करें. जैसे यदि कंप्यूटर चलाना जानते हैं तो उसमें कौन सा कोर्स किया है?

वर्क एक्सपीरियंस (Work experience)

यदि आप फ्रेशर हैं तो आपको रिज्यूम में ज्यादा कुछ लिखने की जरूरत नहीं होती है लेकिन यदि आपने पहले कहीं पर काम किया है तो अपने उन कामों का वर्णन आपको अपने रिज्यूम में जरूर लिखना चाहिए. आप इससे पहले कहां कार्यरत थे, किस पोस्ट पर काम करते थे, कितने समय के लिए कार्यरत थे. ये सभी जानकारी आपको अपने रिज्यूम में लिखना चाहिए.

हॉबी (How to write hobby in resume?)

अपने रिज्यूम में अपनी हॉबी यानि अपने शौक को जरूर लिखें. लेकिन ये एक ऐसी चीज है जिस पर आपको काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इंटरव्यू लेने वाला कई बार आपकी हॉबी से संबन्धित प्रश्न कर लेता है. इसलिए हॉबी ऐसी लिखें जो वाकई में आपकी हॉबी हो. जैसे अगर आपको म्यूजिक सुनना पसंद है तो इस बात को तय कर लें की कौन सा म्यूजिक सुनना पसंद है. इंटरव्यू लेने वाला आपसे म्यूजिक के सवाल ही पूछ सकता है.

रिज्यूम के अंत में एक डिक्लेरेशन जरूर लिखें. इसके बाद खुद के साइन करने के लिए जगह रखें और वहां पर साइन करें.

रिज्यूम के फॉन्ट (Font for resume?)

आप चाहे किसी भी जॉब के लिए जा रहे हो आपका रिज्यूम काफी साफ-सुथरा होना चाहिए. इसमें उपयोग होने वाले फॉन्ट काफी आसान होने चाहिए. आपको रिज्यूम में किसी भी क्रिएटिव फॉन्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए. आप चाहे तो Times New Roman फॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपका रिज्यूम जितना साफ-सुथरा दिखेगा उतना ही जल्दी रिज्यूम इंटरव्यू लेने वाले को समझ आएगा.

रिज्यूम बनाने के दौरान इस बात का ध्यान रखें की आपको अपना रिज्यूम एक से दो पेज में बनाना है. कभी भी अपना रिज्यूम दो पेज से ज्यादा का बनाने की कोशिश न करें क्योंकि इससे आप जो जानकारी देना चाहते हैं वो पहुंचती नहीं है. आमतौर पर 1 पेज के रिज्यूम को स्टैंडर्ड माना जाता है क्योंकि इंटरव्यू लेने वाला काफी सरसरी निगाह से रिज्यूम को देखता है. ऐसे में अगर 1 पेज में आपने वो सभी जरूरी चीजे बता दी तो इंटरव्यू लेने वाला वो जानकारी अच्छे से पड़ लेता है. अगर आप ज्यादा लंबा रिज्यूम बनाते हैं तो उसे पड़ने में दिक्कत होती है.

यह भी पढ़ें :

Resume दिलाता है Job, क्या स्मार्ट और अपडेट है CV?

Interview Tips : इंटरव्यू में सफल कैसे हों, इंटरव्यू में सफल होने के टिप्स?

सरकारी-प्राइवेट job ढूंढने के लिए बेस्ट हैं ये Mobile Apps

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *