Mon. Nov 18th, 2024
merchant navy kaise join kare

Merchant Navy एक ऐसा करियर ऑप्शन जो आपको दुनियाभर में घूमने का और खूब सारा पैसा कमाने का मौका देता है. आप इसे बहुत ही कम उम्र में जॉइन कर सकते हैं और दुनिया की सैर कर सकते हैं. अगर आप मर्चेन्ट नेवी जॉइन (Join Merchant Navy) करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि मर्चेन्ट नेवी क्या है? मर्चेन्ट नेवी की क्या योग्यता है? मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें? मर्चेन्ट नेवी सैलरी कितनी है?

मर्चेन्ट नेवी क्या है? | What is the Merchant Navy?

Merchant Navy को कई लोग Indian Navy समझ लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. Merchant Navy काफी अलग करियर ऑप्शन है. Indian Navy का काम समुद्र और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करना है. वहीं Merchant Navy का काम समुद्री जहाजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर जाने का है. इसमें Indian Navy के जहाज को छोड़कर हर तरह के Commercial Ship शामिल है. इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने का काम Merchant Navy का है.

मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें? | How to join the Merchant Navy?

Merchant Navy Join करने के आपके पास कई रास्ते हैं लेकिन इन्हें हमें दो भागों में बांटा है.

10वी के बाद मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें?

मर्चेन्ट नेवी जॉइन करने के पहला तरीका ये है कि आप 10वी के बाद (How to join merchant navy after 10th?) इसे जॉइन कर सकते हैं. इस भर्ती को GP Rating कहा जाता है. इसमें कुछ Technical Diploma course कराये जाते हैं जिनके आधार पर आपका चयन मर्चेन्ट नेवी में किया जाता है. इससे मिलने वाली जॉब Lower Class Job होती हैं जिनकी सैलरी भी कम होती है. अगर आप 12वी तक भी पढ़े हैं तो आपको इसे जॉइन नहीं करना चाहिए.

12वी के बाद मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें?

Merchant Navy Join करने का दूसरा रास्ता 12वी के बाद का है. (How to join Merchant Navy after 12th?) इसके लिए आपको CET IMU नाम की Entrance Exam देनी होगी. CET IMU का पूरा नाम Common Entrance Test Indian Maritime University है. इस एंट्रैन्स टेस्ट को देकर आप IMU से संबन्धित कॉलेज में Merchant Navy से संबन्धित Course कर सकते हैं और merchant navy में job कर सकते हैं.

मर्चेन्ट नेवी कोर्स और योग्यता | Merchant Navy Course and Eligibility

Merchant Navy Join करने के लिए IMU ने कई तरह के कोर्स को शुरू किया है.

#1. B.Tech in Marine Engineering

Eligibility : आवेदक फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के साथ 12वी पास होना चाहिए. फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ में उसके औसत अंक 60 प्रतिशत तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

#2. Naval Architect and Ocean Engineering

Eligibility : आवेदक फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के साथ 12वी पास होना चाहिए. फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ में उसके औसत अंक 60 प्रतिशत तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

#3. B.Sc. in Nautical Science

Eligibility : आवेदक फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के साथ 12वी पास होना चाहिए. फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ में उसके औसत अंक 60 प्रतिशत तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

#4. B.Sc. in Shipbuilding and Repair

Eligibility : आवेदक 12वी PCM से पास होना चाहिए. PCM में औसत अंक 50 प्रतिशत तथा इंग्लिश के अंक 50 प्रतिशत होना चाहिए.

#5. DNSc (Diploma in Nautical Science : 1 Year)

आवेदक फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के साथ 12वी पास होना चाहिए. फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ में उसके औसत अंक 60 प्रतिशत तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. अथवा BSC किया हो जिसमें फिजिक्स सब्जेक्ट हो और 60 प्रतिशत अंक हो. अथवा 50 प्रतिशत अंकों से बी. टेक की हो.

मर्चेन्ट नेवी कॉलेज | Merchant Navy College

CET IMU देने के बाद आप Indian Maritime University से संबन्धित कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

– Training Ship Chanakya (IMU Navi Mumbai Campus)
– LBS College of Advanced Maritime Studies & Research (Mumbai)
– Marine Engineering & Research Institute (Mumbai)
– Marine Engineering & Research Institute (Calcutta)
– Indian Institute of Port Management (Calcutta)
– NSDRC (Visakhapatnam)
– NMA (Chennai)

मर्चेन्ट नेवी आयु सीमा ?| Merchant Navy Age Limit

मर्चेन्ट नेवी एक ऐसा करियर ऑप्शन है जो बहुत ही कम उम्र के साथ शुरू हो जाता है. इसमें आप 17 साल की उम्र से एंट्री ले सकते हैं और अधिकतम उम्र 25 साल है. आरक्षण के आधार पर इसमें छूट दी गई है.

CET IMU Exam Format

ये तीन घंटे का exam होता है जिसमें 200 MCQ पूछे जाते हैं. इसमें English के 25 प्रश्न, GK से 25 प्रश्न, Aptitude से 25 प्रश्न, Chemistry से 25 प्रश्न, Mathematics से 50 प्रश्न, Physics से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस एक्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं है.

इस परीक्षा की तैयारी के लिए आप 11वी और 12वी की NCERT की किताबों का अध्ययन करें. GK की तैयारी के लिए पिछले 6 महीने का करंट अफेयर जरूर पढ़ें. वहीं English के लिए Grammar पर फोकस करें. इसके अलावा तैयारी के लिए आप Merchant Navy से जुड़ी किताबें ला सकते हैं जिनमें exam से संबन्धित कई सारे प्रश्न आपको मिल जाते हैं.

मर्चेन्ट नेवी फीस | Merchant Navy College Fees

मर्चेन्ट नेवी जॉइन करने के लिए यदि आप किसी कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस 2.25 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है.

मर्चेन्ट नेवी सैलरी | Merchant Navy Salary

मर्चेन्ट नेवी जॉइन करने के बाद सैलरी की बात करें तो ये पूरी तरह आपको मिलने वाली पोस्ट पर निर्भर करता है. यदि आप 12वी के बाद कोई कोर्स करके मर्चेन्ट नेवी जॉइन करते हैं तो आपकी सैलरी 3 लाख रुपये महीने से 10 लाख रुपये महीने तक हो सकती है.

मर्चेन्ट नेवी एक हाई सैलरी वाली जॉब है जहां आपको दुनिया घूमने को मिलती है लेकिन इस नौकरी की एक दिक्कत है कि आप अपने परिवार को समय नहीं दे पाते. आप कई महीनों तक समुद्र में जहाज पर रहते हैं इस दौरान आप घर नहीं जा सकते. यदि आप अपने घरवालों से दूर रह सकते हैं और समुद्री दुनिया में जी सकते हैं तो आप मर्चेन्ट नेवी जॉइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Indian Navy Sailor : इंडियन नेवी में नाविक कैसे बनें, दसवी पास नेवी की तैयारी कैसे करें?

कोर्ट मार्शल क्या होता है, कोर्ट मार्शल में क्या सजा मिलती है?

CDS Exam : सीडीएस एग्जाम क्या है? कैसे दी जाती है यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *