Sat. Dec 21st, 2024

हम आधे से ज्यादा समय ऑफिस (office) में ही बिताते है. बॉस और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के बीच का रिश्‍ता बहुत मायने रखता है. अगर बॉस (Boss and office) आप पर गुस्सा रहता है तो आप तनाव में रहेंगे. बॉस ऑफिस का सबसे महत्वपूर्ण इंसान है और आपकी प्रमोशन भी उसी के हाथों में है. ऐसे में बॉस को खुश रखना जरुरी रहता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि ऑफिस में काम करते हुए कुछ जरूरी बातों को जानें. (tips for working in an office for the first time) विशेष रूप से उन तौर तरीकों को जो ऑफिस में काम करने के एटिकेट्स माने जाते हैं. 

प्लानिंग के साथ काम करेंं (Task Management for Teams in office) 
आप अपने काम पर किनता फोकस रखते है इसका सीधा कनेक्शन प्रोडक्टिविटी से होता है. यदि आप अपना हर काम फोकस्‍ड होकर करते हैं और पूरी प्लानिंग के साथ अपने बॉस के साथ मीटिंग करते हैं तो बॉस के पास अच्छा सिग्नल जाएगा. (simple productivity tips in office) ध्यान रखें हर चीज प्लानिंग से करना आपकी खुद की प्रोडक्टिविटी के लिए भी बहुत अच्छा होता है.

बार-बार अपनी जगह से नहीं उठे (office working etiquette)
यदि आपका काम किसी तरह के कोऑर्डिनेशन का है (office etiquette list) तो उस काम के लिए सीट से उठना ठीक है, लेकिन आप बार-बार अपनी सीट से उठते हैं और अपने कलिग की डेस्क पर जाकर बात करते हैं तो इसका इंप्रेशन ठीक नहीं जाएगा. कोशिश करें कि लगातार उठने की जगह कुछ समय के लिए ही अपनी सीट छोड़ें. इससे दूसरे को भी परेशानी नहीं होगी और आप भी काम पर ध्यान दे पाएंगे.

न्यू आइडिया और इनोवेशन-
ऑफिस में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि आप इनोवेटिव हों. आपके पास अपने काम से संबंधित चीजों के नये आइडियाज हों, तभी आपका इंप्रेशन बेहतर होगा. ध्यान रखें कि केवल वैल बिहेव्ड मैनर ही आपको आगे नहीं बढ़ाएगा, बल्कि नये आइडियाज और प्लानिंग ही आपको काफी आगे ले जा सकते हैं.

ऑफिस में कैसे इंप्रेशन बनाए रखें  (ways to make a Good Impression at work)
खुश रहें और लोगों से बातचीत कर हर कामयाबी को सैलिब्रेेट करें. काम पर ही फोकस रहना अच्छी बात है, लेकिन हर छोटे से छोटे इवेंट को बेहतर बनाने और सबके साथ सैलिब्रेट करने से ऑफिस में आपको रिस्पेक्ट भी मिलेगा और बॉस का फेवर भी.

कैबिन को रखें मैनेज
ऑफिस में आप जिस कैबिन में काम करते हो उसे हमेशा मैनेज करके रखें. इसके साथ ही काम की ठीक से प्लानिंग करें. आपकी डेस्क यदि ठीक से व्यवस्थित नहीं है तो इसका सीधा असर आपके काम पर होगा.

अपनी चीजों को बॉस के साथ शेयर करेंं
यदि आप ऑफिस में चुपचाप या अलग-थलग रहते हैं तो यह ठीक नहीं है. अपनी चीजों को अपने बॉस से शेयर करें और उसकी प्लानिंग में गाइडेंस लें. ये किसी भी काम को करने का सबसे बेहतर तरीका होता है. ऑफिस में अलग रहना और किसी से भी इंटरैक्शन नहीं करना, आपकी निगेटिव इमेज बना सकता है.

Related Post

One thought on “office work tips and tricks: ऑफिस में काम करते हुए ध्यान रखें ये बातें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *