Tue. Nov 19th, 2024

बाइक से लद्दाख कैसे जाएं, लद्दाख जाने में कितना खर्चा आता है? 

खुद की बाइक से लद्दाख जाने का सपना हर युवा देखता है. (Ladakh Bike Trip)  हर कोई सोचता है कि जीवन में एक बार लद्दाख जरूर जाएंगे. लद्दाख है भी ऐसी जगह जो आपको अपनी ओर खींचती है. अगर आप बाइक से लद्दाख जाना चाहते हैं तो आपको लद्दाख के रास्तों और लद्दाख जाने के नियम के बारे में जरूर पता होना चाहिए. 

लद्दाख कहा है? (Where is Ladakh?)

लद्दाख भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जो भारत के उत्तर की ओर स्थित है.  लद्दाख अपनी सीमा हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के साथ साझा करता है. लद्दाख में आपको बौद्ध धर्म की बहुलता देखने को मिलेगी. 

लद्दाख ऐसी जगह है जहां साफ मौसम पूरे साल देखने को मिलता है. यहाँ पहाड़ हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. खुले आसमान के नीचे पहाड़ों पर बाइकिंग करने का मजा आप सिर्फ यहीं ले सकते हैं. 

लद्दाख के बारे में खास बातें (Ladakh Important Facts)

लद्दाख जाने से पहले आपको लद्दाख के बारे में कुछ खास बातें जरूर जाननी चाहिए. 

– भारत में सबसे ज्यादा सोलर रेडियेशन लद्दाख में होता है. यही कारण है की सरकार ने यहाँ सबसे बाद सोलर एनर्जी प्लान लगाया है. 

– लद्दाख में पूरे साल में 320 दिन आसमान साफ रहता है. 

– लद्दाख सबसे बेहतरीन पशमीना के लिए जाना जाता है. 

– लद्दाख में बौद्ध धर्म की बहुलता है. यहाँ हेमिस, अलची, लामायुक्त, शेय और थिकसे नामक मठ हैं जहां दुनियाभर से पर्यटक आते हैं.  

– लद्दाख में ज्यादा फाइव स्टार होटल तो नहीं है लेकिन पर्यटक यहाँ लोगों के घरों में रुक सकते हैं और यहाँ का देसी खाना कहा सकते हैं.  

लद्दाख परमिट कैसे लें? (Ladakh Tourist Permit) 

लद्दाख यदि आप बाइक से या अपने किसी निजी वाहन से आना चाहते हैं तो आने से पहले आपको परमिट लेना पड़ता है. बिना परमिट के आपको लद्दाख में एंट्री नहीं मिलती है. 

– परमिट लेने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.lahdclehpermit.in/ पर जाना होगा. 

– इसमें आपको Tourist Information नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. 

– इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा. इसमें पूछी गई जानकारी आपको सही-सही भरनी है. 

– इस फॉर्म में आपको अपना एंट्री पॉइंट बताना होगा. लद्दाख के तीन एंट्री पॉइंट हैं.  KBR Leh Airport, खलत्से और उपशी. 

– इसके बाद आपको अपना नाम, अपनी गाड़ी का नंबर, होटल या घर का नाम, आप कब आएंगे, कितने दिन रुकेंगे, ये सारी जानकारी आपको इस फॉर्म में फिल करनी होगी. 

– सारा विवरण बताने के बाद तथा फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके मोबाईल पर मैसेज में आपको परमिट संख्या बता दी जाएगी. 

– इसी के साथ परमिट का PDF आप सेव कर लें तथा उसका प्रिन्ट निकालकर अपने पास रख लें.  

जब आप लद्दाख जाएंगे तो इसे अपने साथ लेकर जाएं, इसके बिना आपको एंट्री नहीं मिल पाएगी.  

लद्दाख सर्किट शुल्क (Ladakh Circuit Fees)

लद्दाख में आप कहाँ-कहाँ घूमने वाले हैं उसके हिसाब से अलग शुल्क लिया जाता है. अगर आप पूरा लद्दाख घूमना चाहते हैं तो आपको एक व्यक्ति के लिए 2000 रुपये देना पड़ेगा.  

लद्दाख कैसे जाएं? (How to go Ladakh by bike?)

अधिकतर लोग बाइक के माध्यम से लद्दाख आते हैं. अगर आप भी लद्दाख बाइक से आना चाहते हैं तो आपकी बाइक का इंजन पावरफुल हो तो ज्यादा अच्छा होगा. क्योंकि यहाँ आपको पहाड़ों पर बाइक चलानी होती है जहां 80 या 100 सीसी के इंजन वाली बाइक कभी-कभी खराब हो जाती है. 

ऐसा नहीं है की आप 100 सीसी की बाइक के साथ लद्दाख नहीं जा सकते हैं. आप किसी भी तरह की बाइक ले जा सकते हैं लेकिन आपको पहाड़ों पर सहूलियत ज्यादा ताकतवर इंजन वाली बाइक में ही रहेगी. 

आप अपने शहर से लद्दाख की दूरी गूगल मैप पर देख सकते हैं और उस हिसाब से अपनी यात्रा को प्लान कर सकते हैं. बाइक से आ रहे हैं तो अपने साथ बाइक रिपेयरिंग का कुछ जरूरी सामान अवश्य लेकर चलें. 

लद्दाख जाने का खर्च (Cost of Going to Ladakh)

लद्दाख यदि आप बाइक से जा रहे हैं तो पेट्रोल आदि का खर्च आप अपनी दूरी और एवरेज के हिसाब से तय कर सकते हैं. इसके अलावा रुकने के लिए यदि आप होटल चुनते हैं तो 700 से 1000 रुपये के बीच आप एक रूम एक दिन के लिए ले सकते हैं. आप किसी के घर भी रुकेंगे तो खाना-पीना सब मिलाकर आपको एक दिन का 1000 रुपये तक पड़ सकता है.  

लद्दाख में देसी भोजन काफी फेमस है जिसे गाँव के लोग खुद अपने हाथों से बनाकर आपको देते हैं. यहाँ के ग्रामीणों के चूल्हे पर पके खाने का स्वाद आप जीवन में शायद ही कभी भूल पाएंगे.  

आप लद्दाख जा रहे हैं तो आपको सभी खर्चों को मिलाकर देखना होगा. इसके अलावा अपने साथ कुछ जरूरी सामान रखें. जैसे टेंट, स्लीपिंग मेट, बुखार-सिरदर्द के लिए दवाई, बाइक रिपेयरिंग किट, एक्स्ट्रा पेट्रोल, खाने-पीने के लिए कुछ सामान, हेलमेट, जैकेट, ग्लव्स, शूज आदि. अपने साथ रखें. अपनी गाड़ी के पूरे पेपर साथ लेकर जाएं, एवं अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज तथा 15-20 पासपोर्ट साइज फ़ोटो अवश्य लेकर जाएं.  

यह भी पढ़ें : 

सिंगापुर कैसे जाएं, सिंगापुर वीजा की जानकारी एवं घूमने की जगह?

नेपाल कैसे जाएं, नेपाल के लिए ट्रेन और घूमने की जगह कौन सी है?

Best Tourist Place in Manali: मनाली कैसे जाएं, मनाली में घूमने की जगह कौन सी हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *