Wed. Nov 20th, 2024
option trading profit and loss

Option Trading एक ऐसी दुनिया है जहां पल भर में आप मालामाल और पल भर में कंगाल हो सकते हैं. इसमें एक सही ट्रेड आपकी दुनिया को बदल सकता है.

अगर आप बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सिवाय नुकसान के कुछ नहीं मिलेगा. इसलिए हम आपके साथ ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनसे आपकी बेसिक नॉलेज ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading Knowledge) के बारे में बढ़े.

यूट्यूब पर किसी ट्रेडर का वीडियो देखकर आपको भी ये लगा होगा कि ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाना कितना आसान है. उसका तो मिनटों में लाखों रुपये का प्रॉफ़िट हो रहा है. मैं भी पैसा लगाकर आसानी से करोड़पति बन सकता हूँ.

ऐसे सवाल अक्सर उन लोगों के मन में आ ही जाती हैं जो बहुत जल्द अमीर बनना चाहते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि ऑप्शन ट्रेडिंग आपको बहुत जल्द अमीर न सही लेकिन बहुत जल्दी कंगाल जरूर बना सकती है. इसलिए इसके बारे में ध्यान से जानना बेहद जरूरी है.

तो चलिए जानते हैं ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाने के तरीके के बारे में. इसमें पैसा कमाने और गँवाने का क्या तरीका है?

ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा कैसे कमाते हैं? (How to earn money with option trading?)

ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट के जो इंडेक्स होते हैं जैसे Nifty-50, Bank Nifty, Finance Nifty इनमें ऑप्शन खरीदना होता है. ऑप्शन शेयर के मुकाबले सस्ते होते हैं लेकिन इन्हें आपको ज्यादा मात्रा में खरीदना होता है. जैसे

  • Nifty-50 में आपको 50 Quantity खरीदना पड़ेगी जिसे 1 Lot कहा जाएगा.
  • Bank Nifty में 15 Quantity से 1 Lot बनता है
  • Finance Nifty में 40 Quantity से 1 Lot बनता है.

इसी तरह और भी काफी सारे शेयर के लिए और इन्डेक्स के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग होती है जिसमें अलग-अलग Quantity से 1 Lot बनता है और आपको कम से कम उसी एक Lot को खरीदना होता है.

इसके बजट की बात करें तो ये ऑप्शन के रेट पर निर्भर होता है. जैसे Bank Nifty में मान लीजिए किसी ऑप्शन का रेट 90 रुपये है तो आपको एक Lot 4500 रुपये + Brokerage देना पड़ेगा.

ये लॉट खरीदने के बाद यदि आपका अनुमान सही जाता है तो आप मुनाफा कमा सकते हैं, अगर गलत जाता है तो अपने पैसों को गंवा सकते हैं.

Option ट्रेडिंग के लिए जरूरी चीजें (Important Things for Option Trading)

आपके पास सिर्फ स्मार्टफोन और इंटरनेट होने से आप Option Trading नहीं कर सकते. इसके लिए तीन Important चीजों की जरूरत होती है.

1) Demat Account
2) Money
3) Knowledge of Technical Analysis & Chart Pattern

1) Demat Account की बात करें तो इसे आप किसी भी ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जैसे Groww, Zerodha, m Pesa आदि पर बना सकते हैं. यहाँ पर आप आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डीटेल के साथ अपना Demat account बना सकते हैं.

2) Demat Account बनाने के साथ ही आपको इस बात की परमिशन मिल जाती है कि आप ट्रेडिंग कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट में पैसा होना चाहिए. ट्रेडिंग करने के लिए आपने जिस प्लेटफॉर्म पर अपना Demat Account बनाया है उसी प्लेटफॉर्म के वालेट में आपको पैसा ट्रांसफर करना होगा, जिसके बाद आप ट्रेडिंग कर पाएंगे.

3) तीसरी और सबसे Important चीज Knowledge of Technical Analysis & Chart Pattern है. अगर आपको ये नहीं आता तो मान के चलिए कि आप ट्रेडिंग में अपना पैसा और समय दोनों बर्बाद कर रहे हैं.

आपको हमेशा ट्रेडिंग करने से पहले या ट्रेडिंग में अपना असली पैसा लगाने से पहले कुछ महीनों तक अच्छी तरह Technical Analysis और Chart Pattern के बारे में सीखना चाहिए. तभी आपको ट्रेडिंग के मैदान में उतरना चाहिए.

ऑप्शन ट्रेडिंग करने का तरीका (Process of Option Trading)

ऑप्शन ट्रेडिंग करना किसी शेयर में पैसा लगाने जितना आसान नहीं है और ये काफी रिस्की भी है. अगर आपको इसके बारे में जानकारी न हो तो आप गलत जगह भी पैसा लगा सकते हैं. इसलिए ध्यान से इसका तरीका पढ़ें.

1) सबसे पहले आपने जिस एप या प्लेटफॉर्म पर अपना Demat Account बनाया है उस पर जाकर कोई शेयर या फिर इन्डेक्स सिलेक्ट करें. जैसे बैंक निफ्टी या फिर निफ्टी फिफ्टी.

2) इसके बाद सबसे पहले उस Index का Technical Analysis देखें और ये पता करें कि मार्केट अब ऊपर जाने वाला है या नीचे.

3) अब आपको लगता है कि मार्केट ऊपर जाने वाला है तो आप Call में Option Buy करेंगे और आपको लगता है कि Market नीचे जाने वाला है तो आप Put में Option Buy करेंगे.

4) Option को Buy करने के लिए आपको Option Chain को देखना होगा, जिसमें आपको Call और Put के अलग-अलग Rate दिखाई देंगे.

5) अगर आप शुरुआती दौर में है तो आपको हमेशा उस रेट के पास वाला Option ही Buy करना चाहिए. जिस पर वो Index अभी चल रहा है.

6) आपको अपना Option सिलेक्ट करना है. आपको बताना होगा कि आप कितने लॉट खरीदना चाहते हैं और इसके बाद Buy पर क्लिक करना होगा. इतना करते ही आपके Wallet से उतना पैसा कम हो जाएगा.

7) अब मान लेते हैं कि आपने Call Option Buy किया था जिसकी उस समय कीमत 100 रुपये थी. कुछ ही मिनटों में ये कीमत 120 रुपये हो गई. आपने एक लॉट खरीदा था जो 50 Quantity का था इस हिसाब से आपको 1 Quantity पर 20 रुपये का प्रॉफ़िट हुआ और कुल 50×20=1000 रुपये का प्रॉफ़िट हुआ.

(प्रॉफ़िट तभी होगा जब आप प्रॉफ़िट वाली पज़िशन में अपने ट्रेड से Exit कर देंगे या जो आपने खरीदा था उसे सेल कर देंगे.)

Option Trading करने के लिए आपको सबसे पहले कोई शेयर या फिर Index सिलेक्ट करना होगा जिसमें आप ट्रेड

Loss क्यों होता है? (Why loss in option trading?) 

ऑप्शन ट्रेडिंग में अधिकतर लोग Loss ही करते हैं. इसकी कुछ खास वजह है :

1) काफी सारे लोग सिर्फ यूट्यूब पर किसी का प्रॉफ़िट देखकर ही ऑप्शन ट्रेडिंग करना शुरू कर देते हैं. उन्हें किसी भी बात की जानकारी नहीं होती और वो अपनी सारी सेविंग ऑप्शन ट्रेडिंग में डाल देते हैं. जिससे उनका नुकसान हो जाता है.

2) ऑप्शन ट्रेडिंग में अगर आप सीखकर आए हैं तो दूसरा दुश्मन आपका लालच होता है जो आपका नुकसान करवा देता है. मान लीजिए किसी ट्रेड में आपको ठीक -ठाक प्रॉफ़िट हो रहा था लेकिन आप और प्रॉफ़िट के चक्कर में Exit नहीं हुए और आगे चलकर आपका नुकसान हो गया तो इस तरह काफी सारे लोग अपना नुकसान कर बैठते हैं.

3) ऑप्शन ट्रेडिंग में कभी-कभी सीखे हुए व्यक्ति भी अपना नुकसान कर बैठते हैं और इसकी वजह है, उनके अनुमान का गलत होना. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. अगर आपका अनुमान गलत होता है मार्केट Call पर जाने की बजाय Put की ओर चला जाता है तो आपका नुकसान हो जाता है.

Option Trading यदि आप कर रहे हैं तो आपको इसे अच्छी तरह से सीखकर ही करना चाहिए. बिना सीखे इसमें एक पैसा भी नहीं लगाना चाहिए. इसमें पैसा कमाया जा सकता है लेकिन एक अनुशासित तरीके से ही आप इसमें पैसा कमा पाने में सफल होंगे.

Option Trading in Hindi : Put और Call Option क्या होते हैं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *