Tue. Nov 19th, 2024

Dream 11 से पैसा कैसे कमाएं, Dream 11 की कमाई कैसे होती है?

dream 11 se paisa kaise kamaye

कई लोगों का सपना होता है कि अपनी लाइफ में वो अच्छा-खासा पैसा कमाएं और अपने हर शौक को पूरा करें. बहुत सारा पैसा कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन Dream 11 एक ऐसा एप है जो सिर्फ एक ही दिन में आपको करोड़पति बना सकता है. 

Dream 11 के माध्यम से कई लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये कमाएं और गँवाए हैं. अगर आप भी इस पर अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि Dream 11 पर पैसा कैसे कमाएं और Dream 11 आपसे पैसा कैसे कमाता है?

Dream 11 क्या है? (What is Dream11?) 

Dream 11 एक Fantasy Gaming App है जिस पर आप अपने स्किल्स का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं. हालांकि इसमें कुछ योगदान आपके भाग्य का भी होता है. 

Dream 11 पर आप 1 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं. 1 करोड़ रुपये कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये इसमें निवेश करने होते हैं. 

Dream 11  पर आप कई सारे Sports League के लिए खुद की टीम बना सकते हैं. आपने जो प्लेयर अपनी टीम में लिए हैं उनके प्रदर्शन के आधार पर आपको इसमें पॉइंट मिलते हैं. जिस भी व्यक्ति को सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल होते हैं वही Dream 11 पर विजेता होता है. 

Dream 11 से पैसा कैसे कमाएं? (How to win money in Dream 11?) 

Dream 11 से पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है और न ही इसके लिए कोई शॉर्टकट है. यहाँ हम आपको एक तरीका बता रहे हैं जिससे आप सिर्फ Dream 11 पर अपना पैसा लगा सकते हैं. आगे पैसे कमाना और न कमाना ये आपकी स्किल और आपके भाग्य पर निर्भर करता है. 

1) Dream 11 App Download

सबसे पहले आपको अपने फोन में Dream11 App Download करना होगा. ये एप आपको Play Store पर नहीं मिलेगा. आप इसे इनकी Official Website पर जाकर download कर सकते हैं. 

Dream 11 App Download Link 

2) Profile बनाएं

एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आप इस एप पर अपना अकाउंट बनाएं. अकाउंट को आप अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी के जरिए बना सकते हैं. वित्तीय लेनदेन के लिए आपको इस पर अपना पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स अपलोड करनी होगी. 

3) Sport और contest चुनें 

अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने पसंद के खेल को चुनना है और उसमें आपको कितना निवेश करना है उसके हिसाब से Contest को चुनना है. आप अपने बजट के हिसाब से कॉन्टेस्ट को चुन सकते हैं. 

4) टीम बनाएं 

Contest चुनने के बाद आपको टीम बनाने का ऑप्शन मिलता है. टीम बनाने के लिए आपको दोनों टीम के कुछ प्लेयर उनके पॉइंट के हिसाब से चुनने होते हैं. आपको कुछ निश्चित पॉइंट दिए जाते हैं जिनके हिसाब से ही आप प्लेयर को सिलेक्ट कर सकते हैं. 

5) पेमेंट करें 

टीम बनाने के बाद आपने जो कॉन्टेस्ट चुना है उसके लिए आपको पेमेंट करनी होती है. ये पेमेंट आप UPI के जरिए कर सकते हैं. पेमेंट करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है. फिर जो भी होगा वो उस मैच में आपके प्लेयर के प्रदर्शन के आधार पर होगा. 

आपने जो भी प्लेयर चुने हैं यदि वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको ज्यादा पॉइंट हासिल होंगे. यदि आपके पॉइंट सभी प्रतिभागियों से ज्यादा होते हैं तो आप राशि जीत जाते हैं, यदि कम होते हैं तो आप हार जाते हैं.

Dream 11 से कितना पैसा कमा सकते हैं? (Dream 11 winning tricks) 

Dream 11 पर  अलग-अलग कॉन्टेस्ट होते हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा पैसों वाला कॉन्टेस्ट है वो 1 करोड़ रूपये का है. अगर आप इसमें एक करोड़ रूपये जीत जाते हैं तो आपको तीस प्रतिशत कमीशन काटकर शेष पैसा दिया जाता है. मतलब एक करोड़ रुपये जीतने पर आपको केवल 70 लाख रुपये ही मिलते हैं. 

Dream 11 पैसा कैसे कमाता है? (How does dream 11 earn money?) 

Dream 11 पर लोग पैसा जीत रहे हैं ये तो सच बात है लेकिन क्या आपने सोचा है कि Dream 11 खुद पैसे कैसे कमाता है? आप तो बहुत छोटी धनराशि इसमें निवेश करते हैं लेकिन लोग 1 करोड़ रुपये तक जीत जाते हैं. ऐसा कैसे संभव है?

इसका जवाब Dream 11 के Business Model में ही छुपा हुआ है. 

Dream 11 पर जब भी कोई कॉन्टेस्ट होता है तो उसमें जीतने की राशि और उसमें हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या पहले से ही तय होती है. 

मान लेते हैं कि एक करोड़ रुपये का कॉन्टेस्ट है और उसके लिए एंट्री फीस 99 रुपये है. इसमें 10 लाख लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति है. इस हिसाब से Dream 11 ने एक ही Contest में 9.9 करोड़ रुपये कमा लिए. इसमें से इन्हें केवल 1 करोड़ रुपये ही जीतने पर देना है. बचे 8.9 करोड़ रुपये सीधे Dream 11 की कमाई है. 

इसी तरह अन्य कॉन्टेस्ट में भी होता है. इसमें Dream 11 अपनी कमाई आप लोगों के लगाए गए पैसों से ही निकालता है. Dream11 अपनी खुद की तरफ से आपको एक रुपया भी नहीं देता है. इस तरह Dream 11 की रोजाना तगड़ी कमाई होती है. 

Dream 11 से लोग कंगाल कैसे हो रहे हैं? (Disadvantage of Dream 11) 

Dream 11 एक ऐसा एप है जो सीधे तौर पर पैसों से जुड़ा है. ये आपको सपना दिखाता है कि आप एक करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं, बदले में आपको 100 रुपये से भी कम राशि खर्च करनी है. 

लोग इसी लालच में आकर Dream 11 पर पैसा लगाना शुरू कर देते हैं. इस पर शुरुआत होती है 9 रुपये से और अंत की कोई सीमा नहीं. मतलब आप हजारों रुपये तक इसके कॉन्टेस्ट में लगा सकते हैं. 

लोग जीतने की उम्मीद में इसमें पैसा लगाते जाते हैं और अंत में न तो ये जीतते हैं और न ही इन्हें कोई फायदा होता है. उल्टा ये अपनी जेब का पैसा और अपना समय दोनों गंवा चुके होते हैं. 

Dream 11 एक ऐसा एप है जहां आप पैसे जीत सकते हैं लेकिन इस पर निवेश बहुत ही समझदारी से किया जाना चाहिए. आपको इस पर पैसा लगाने की आदात लग सकती है जिसे छोड़ना आपके लिए सिगरेट छोड़ने से भी मुश्किल काम हो जाएगा. इसलिए अपना समय और अपना पैसा दोनों इस पर सोच-समझकर ही निवेश करें.  

यह भी पढ़ें :

? UPI Transaction पर भी लगेगा पैसा, जानिए कितने पेमेंट ट्रांसफर पर देना होगा चार्ज 

? बिजनेस के लिए चाहिए लोन तो मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत करें आवेदन

? ChatGPT से भी कमा सकते हैं पैसे, ये हैं 4 तरीके

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *