Fri. Nov 22nd, 2024

भारत में कई तरह के टैक्स लिए जाते हैं जिनमें से कुछ टैक्स हमें मालूम होते हैं तो कुछ नहीं मालूम होते हैं. महाराष्ट्र में आपकी सैलरी पर एक टैक्स लिया जाता है जिसे Professional Tax कहा जाता है. काफी लोग PTRC Challan Download कैसे करें? इस बारे में जानना चाहते हैं. क्योंकि Professional Tax Return File करते समय इसकी काफी जरूरत पड़ती है.

PTRC क्या है? (What is PTRC Full Form?)

महाराष्ट्र में यदि आप किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में कार्य करते हैं तो आपकी सैलरी पर हर महीने या वार्षिक रूप से एक डायरेक्ट टैक्स काटा जाता है जिसे Professional Tax कहते हैं.

इसी प्रोफेशनल टैक्स के रिटर्न को फ़ाइल करते समय एक कर्मचारी को PTRC Challan या PTRC Certificate की जरूरत होती है. PTRC का पूरा नाम Professional Tax Registration Certificate होता है.

PTRC Tax Slab

Professional Tax के लिए अलग से स्लैब तैयार किया गया है जो इस तरह है :

– ये आपकी सैलरी के आधार पर तय होता है. यदि आप एक पुरुष है तो आपकी 7500 रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी तथा महिला की 10 हजार रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी को Professional Tax Free रखा जाता है. मतलब इस पर कोई टैक्स नहीं देना होता है.

– यदि कोई पुरुष जिसकी सैलरी 7500 रुपये प्रतिमाह से ज्यादा और महिला जिसकी सैलरी 10 हजार रुपये प्रतिमाह से ज्यादा हो तो उनकी सैलरी से हर महीने 175 रुपये Professional Tax काटा जाता है.

– इसके अलावा किसी व्यक्ति की सैलरी प्रतिमाह 10 हजार रुपये से ज्यादा होती है तो उसे प्रति वर्ष 2500 रुपये टैक्स के रूप में देने होते हैं.

– यदि कोई व्यक्ति Professional Tax देने में देरी करता है तो उसे 1000 रुपये लेट फीस देनी होती है. ये आपके टैक्स के हिसाब से भी लागू होती है.

PTEC क्या होता है? (What is PTEC Full Form?)

PTEC भी PTRC यानी professional tax से ही संबंधित है. PTEC का पूरा नाम Professional Tax Enrollment Certificate होता है. ये उनके लिए होता है जो खुद कोई संस्था है या प्रोफेशनल हैं. इनकी आय पर प्रतिवर्ष 2500 रुपये प्रोफेशनल टैक्स लिया जाता है.

PTRC में छूट किसे दी जाती है? (PTRC Tax Rebate)

प्रोफेशनल टैक्स में कई लोगों को छूट भी दी जाती है लेकिन इसके कुछ अलग मापदंड हैं.

– व्यक्ति के मानसिक या शारीरिक रूप से डिसैबल होने पर इसमें छूट दी जा सकती है.

– 65 वर्ष से अधिक की आयु वाले व्यक्ति को इसमें छूट दी जा सकती है.

– एयर फोर्स, नेवी या आर्मी से जुड़े सोल्जर या अधिकारी इसके तहत छूट पा सकते हैं.

PTRC के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (PTRC Important Documents)

पैन कार्ड
आधार कार्ड
कैंसल चेक
पासपोर्ट साइज फ़ोटो
बिजली का बिल
बिजनेस की डीटेल
कर्मचारियों की संख्या
ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर

PTRC Download कैसे करें? (How to download PTRC Challan?)

आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो आपके पास सरकार द्वारा आपकी मेल आईडी पर username & password भेजे जाते हैं. जिनकी मदद से आप लॉगिन करके PTRC Download कर सकते हैं. इसका पूरा प्रोसेस आप नीचे देख सकते हैं.

– सबसे पहले तो महाराष्ट्र की GST पोर्टल https://mahagst.gov.in/ पर जाएं.
– इसमें आपको Other Act Registration का टैब मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको RC Download करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
– आप अगले पेज पर अपना PAN या TIN डालकर अपना PTRC Challan Download कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में प्रोफेशनल टैक्स जमा करने वाले लोग आसानी से PTRC Challan Download कर सकते हैं क्योंकि रिटर्न फ़ाइल करते वक्त उन्हें ही PTRC की जरूरत होती है. इसलिए आप दिए गए तरीके से PTRC Challan Download कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

नए साल से लागू होंगे ये 6 नियम, जेब पर होगा सीधा असर

कौन हैं शार्क टैंक 2 के नए शार्क ‘अमित जैन’?

MP Divyang Pension Yojna : दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *