Tue. Apr 15th, 2025

भारत को किसानों का देश कहा जाता था लेकिन जैसे-जैसे खेती में नुकसान होता गया, किसान खेती करना छोड़ते गए. (Bans ki Kheti) आज के समय में कई सारे किसान जमीन को बेचकर कोई व्यवसाय कर रहे हैं. क्योंकि खेती उनके लिए नुकसान का सौदा बन गई है.

दूसरी ओर कुछ ऐसे किसान भी हैं जिन्होंने अपने खेती करने के तरीके को बदला और वो अच्छा कमा रहे हैं. भारत में कई ऐसी फसल हैं जिन्हें करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और इन पर मौसम की मार का भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है.

अगर आप कम रिस्क और अच्छी कमाई वाली कोई खेती करना चाहते हैं तो आप बांस की खेती (Bamboo Farming in India) कर सकते हैं जो 4 से 5 सालों के बाद आपको करीब 40 सालों तक मुनाफा देती रहेगी.

बांस की खेती क्यों करें? (Benefits of Bamboo Farming?)

सबसे पहला सवाल ये आता है कि बांस की खेती क्यों करें?

– बांस की खेती को भारत में आप पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा कहीं भी कर सकते हैं.

– इनके लिए ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है.

– इसका पौधा आपको करीब 40 सालों तक हर साल कमाई करके देता है.

– इसके अलावा आप एक ही खेत में बांस की खेती करने के साथ ही और चीजों की खेती भी कर सकते हैं. इसलिए आज के समय में बांस की खेती करना काफी फायदेमंद है.

बांस की खेती कैसे करें? (How to do Bamboo farming?) 

बांस की खेती करने के लिए आपको बांस की खेती के बारे में कुछ बेसिक जानकारी होनी चाहिए.

1) बांस की खेती के लिए जमीन (Land for Bamboo Farming)

बांस की खेती को आप भारत में कहीं भी कर सकते हैं. इसे केवल पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं किया जा सकता है. बाकी आप कहीं भी बांस की खेती कर सकते हैं.

2) बांस के बीज (Seeds of Bamboo) 

बांस की खेती करने के लिए आपको उन्नत किस्म के बीज की जरूरत होती है. भारत में बांस कि 136 किस्म हैं जिनमें से कुछ उन्नत किस्म बंबूसा बालकोआ, बंबूसा तुलदा, डेंड्रॉकलामस सख्त, मेलोकन्ना बम्बूसोइड्स, थ्रोस्टेचिस, ऑलिवेरी डेंड्रॉकलामस हेमिल्टन, बंबूसा वल्गरिस, बंबूसा नूतन, बंबूसा बंबोस, बंबूसा पॉलीमोरफा, बंबूसा पलिडा आदि हैं. बांस की खेती करने के लिए आप बांस के बीज, कटिंग या राइजोम लगा सकते हैं.

3) बांस के पौधे की दूरी (Bamboo Cultivating Row)

जब आप बांस का पौधा रोपते हैं या बीज रोपते हैं तो उनके बीच एक निश्चित दूरी होना चाहिए. आप एक एकड़ में 500 से 700 पौधे रोप सकते हैं.

4) खाद और सिंचाई (Process of Bamboo Seeding)

बांस की रोपाई करने के लिए आपको पहले तो खेत से सभी खरपतवार को हटा देना चाहिए. चाहे तो खेद की जुटाई करवा लें. इसके बाद आवश्यक दूरी पर 2 फुट गहरा और चौड़ा गड्डा खोदें और उसमें बीज या कटिंग को रोप दें.

रोपाई के तुरंत बाद पानी दें, एक महीने तक रोजाना उसे पानी दें. इसके बाद धीरे-धीरे पानी देना कम कर दें. अंत में अप 1 सप्ताह में दो बार सिचाई कर सकते हैं.

5) बांस की कटाई कब करें? (When Cut Bamboo?) 

बांस एक ऐसी फसल है जो सालभर या 6 महीने में आपको परिणाम नहीं देती है. इसके लिए आपको इंतज़ार करना पड़ता है. बांस की कटाई के लिए आपको कम से कम 4 साल रुकना होगा.

जब तक बांस 4 साल का न हो जाए तब तक उसकी कटाई बिल्कुल न करें. 4 साल के बाद आप समय-समय पर इसकी कटाई कर सकते हैं और इन्हें बेच सकते हैं.

बांस करीब 40 सालों तक आपको फसल देता रहता है. मतलब जब आप 4 साल बाद इसकी कटाई करेंगे तो ये फिर बढ़ेगा और 40 सालों तक बढ़ता रहेगा. एक बार की फसल से आप 40 साल तक कमा सकते हैं.

बांस की खेती के लिए सरकारी मदद (Government subsidy for bamboo farming?) 

बांस की खेती करने के लिए आप सरकार से सब्सिडी भी ले सकते हैं. राष्ट्रीय बांस मिशन के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

बांस की खेती के लिए सरकार द्वारा करीब 50 प्रतिशत तक का लागत खर्च दिया जाता है. मतलब बांस की खेती के लिए एक पौधे पर सरकार आपको करीब 120 रुपये देती है. एक एकड़ में यदि आप 400 बांस के पौधे लगाते हैं तो प्रति पौधे के हिसाब से आपको 48000 रुपये सरकार द्वारा मिल जाते हैं.

बांस की खेती करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए. आप बांस के बीच बची हुई जगह में किसी और फसल को बोकर उससे भी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

UP Kisan Uday Yojna : फ्री में सोलर पंप दे रही सरकार, खेती में मिलेगी मदद

Mushroom Farming: मशरूम की खेती कैसे करें, मशरूम खेती के लिए लोन?

PMKVY : खेती करने के लिए सरकार देती है 50 हजार रुपये, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *