Sun. Jan 19th, 2025

Youtube Handle Create कैसे करें, जानिए Youtube Handle के लिए जरूरी शर्तें

youtube handle create

Youtube ने हाल ही में Creators के लिए Youtube Handle Create करने का ऑप्शन दिया जा रहा है. भारत में ये अभी कुछ क्रियेटर्स को ही दिया जा रहा है लेकिन धीरे-धीरे सभी इसका उपयोग कर पाएंगे.

यदि आप भी एक यूट्यूब क्रियेटर हैं और Youtube Handle का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको Youtube Handle किस Set करें और इसके लिए क्या जरूरी शर्तें हैं इस बारे में जानना चाहिए.

Youtube Handle क्या है? (Youtube Handle in Hindi)

Youtube पर आपको पहचान के लिए सिर्फ चैनल का नाम देने का ऑप्शन दिया जाता है. अब अपने ही नाम को टॉप रिजल्ट में लाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. जैसे आपके यूट्यूब चैनल का नाम ABC है तो कोई व्यक्ति सीधे ABC लिखकर आपके चैनल पर पहुँच जाए ये जरूरी नहीं होगा.

किसी व्यक्ति को आपके चैनल तक पहुँचने के लिए आपको हर बार अपने वीडियो में अपने चैनल के नाम का जिक्र करना होता है. वीडिओ के हेडिंग, डिसक्रिप्शन और कीवर्ड में आपको चैनल का नाम लिखना होता है तब जाकर आपके रिजल्ट यूट्यूब में नजर आते हैं.

वहीं दूसरी ओर आपने देखा होगा की ट्विटर, इंस्टाग्राम पर आपको आपको अपना नाम लिखने के अलावा एक यूजरनेम या हैंडल लिखने की सुविधा मिलती है. ये @ से शुरू होता है जैसे @indiareviews इस तरह से हैंडल आपको मिल जाते हैं. ठीक इसी तरह से Youtube Handle भी आपको मिलेगा.

youtube handle create 1

Youtube Handle आपकी पहचान होगा, आपके चैनल का पता होगा. जैसे ही आपका Youtube Handle Create हो जाएगा वैसे ही आपका URL भी बदल जाएगा. मतलब अभी तक यदि आपको Youtube ने आपके चैनल के लिए अपनी तरफ से कोई URL दिया तो वो बदल जाएगा और जो आपने Youtube Handle दिया है वो बन जाएगा.

जैसे पहले Indiareviews Youtube Channel के URL में youtube handle लगाने से URL (https://www.youtube.com/@indiareviews) बन जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो लोग आपको आसानी से ढूंढ पाएंगे. इससे आपकी यूट्यूब पर विशेष पहचान बनेगी.

Youtube Handle के लिए जरूरी शर्तें (Youtube Handle Eligibility)

Youtube Handle Create करने के लिए अभी सभी क्रियेटर्स अप्लाई नहीं कर सकते. जो क्रियेटर्स अप्लाई कर सकते हैं उन्हें यूट्यूब खुद नोटिफ़ाई करेगा. अगर आप अपना Youtube Handle चुनना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी शर्तों को ध्यान में रखना होगा.

– Youtube Handle 3-30 कैरेक्टर के बीच होना चाहिए.
– आप हैंडल अल्फा नयूमेरिक कैरेक्टर से बना सकते हो, इसके साथ ही स्पेशल कैरेक्टर जैसे Underscores (_), Hyphens (-), periods (.) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
– आप हैंडल में अपना फोन नंबर या सिर्फ कोई नंबर इस्तेमाल नहीं कर सकते.
– आप कोई ऐसा यूट्यूब हैंडल नहीं ले सकते जिसे पहले से ही कोई इस्तेमाल कर रहा है.
– आपको यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन को फॉलो करना होगा.
– आप किसी Violent, offensive, sexualized और Spammy Handles का चयन नहीं कर सकते.

Youtube handle कैसे सेट करें? (How to create youtube handle)

आप यदि अपने चैनल के लिए Youtube handle create करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब ने नोटिफ़ाई किया होगा. आप यूट्यूब स्टूडियो में जाकर देख सकते हैं. यदि आप Eligible होंगे तो यूट्यूब आपको खुद ही नोटिफ़ाई करेगा.

यदि आपको अपनी ओर से कोशिश करनी है तो आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.

– आप अपने ब्राउजर में youtube.com/handle इस लिंक (Youtube handle link) को ओपन करें.
– Choose Handle या Change Handle के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना हैंडल टाइप करें, यदि किसी ने उसे नहीं चुना होगा तो आपको वो मिल जाएगा.
– यदि किसी और ने आपका हैंडल चुन लिया होगा तो आपको दूसरा हैंडल चुनना होगा.
– अपना हैंडल चुनकर कनफर्म करें.

बस इस तरीके से आप अपने Youtube Channel के लिए Youtube handle Create कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Genyoutube : Youtube Video Download करना है, तो आजमाएं ये ट्रिक

Youtube से करनी है तगड़ी कमाई, ये हैं पांच तरीके

Computer और Smartphone में YouTube Video Download कैसे करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *