इन्टरनेट पर कई लोग कई तरह का काम कर रहे हैं. अपने काम को डिजिटल रूप में प्रमोट करने के लिए सभी को एक फेसबुक पेज की जरूरत होती है. आप अपने अकाउंट से चंद स्टेप्स में फेसबुक पेज (Create Facebook Page) बना सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं.
फेसबुक पेज बनाना काफी आसान है. इसे चाहे तो आप अपने फेसबुक एप या फिर सीधे कंप्यूटर-लैपटाप पर फेसबुक को एक्सेस करके बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको बस फेसबुक आईडी की जरूरत होती है. तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे फेसबुक पेज बना सकते हैं.
फेसबुक पेज कैसे बनाएँ? | How to create Facebook page?
फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फेसबुक को लॉगिन करें. यहाँ हम आपको कंप्यूटर पर फेसबुक पेज बनाने (create facebook page for business) के बारे में बता रहे हैं. इसके जैसा ही प्रोसेस मोबाइल पर भी है. जिसके बारे में आप नीचे जानेंगे.
– अपनी facebook id login करने के बाद Left Side में आपको Pages नाम का ऑप्शन दिख रहा होगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद नए पेज पर फिर से Left Side में देखें. आपको Create New Page का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने पेज बनाने के लिए ऑप्शन आ जाएंगे. इनमें आपको अपने पेज का नाम लिखना है, पेज की कैटेगरी लिखना है, और अपने पेज के बारे में थोड़ा विवरण लिखना है.
– ये सारी जानकारी लिखने के बाद आपको Create Page पर क्लिक करना है.
– इसके बाद ये आपको Photo Upload करने के लिए option देगा. इसमें आप Profile Picture और Cover Photo Upload करें.
– दोनों को अपलोड करने के बाद Save पर क्लिक करें.
– इसके बाद ये आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगेगा. उसे फिल कर दें. क्योंकि पेज आप बिजनेस के लिए बना रहे हैं तो काफी लोगों को मोबाइल नंबर की जरूरत होती है.
– मोबाइल नंबर डालने के बाद ये एक कोड आपके मोबाइल पर भेजेगा, उसे यहाँ दर्ज करके खुद का वेरिफिकेशन करें.
– इसके बाद ये आपसे पूछेगा कि क्या आप Whatsapp Button Add करना चाहते हैं.
– फिर ये आपसे एक पोस्ट अपलोड करने के लिए कहेगा. आप इसे स्किप भी कर सकते हैं.
– फिर ये आपसे Advertisement बनाने के लिए कहेगा. शुरुवात में आप इसे भी स्किप कर सकते हैं.
इस तरह आपका फेसबुक पेज क्रिएट हो जाएगा.
मोबाइल पर फेसबुक पेज कैसे बनाएँ? | How to create facebook page on mobile?
मोबाइल पर फेसबुक पेज बनाने का प्रोसेस भी ऐसा ही है.
– मोबाइल में आपको Right Side में आखिरी में दिख रहे Menu के Icon पर क्लिक करना होगा.
– यहाँ आपको Pages नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद ऊपर ही आपको Create का ऑप्शन दिखाई देगा.
बस उस पर क्लिक करके आप अपना फेसबुक पेज बना सकते हैं. आगे का सारा प्रोसेस जैसा ऊपर बताया गया है वैसा ही रहेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं रहेगा.
फेसबुक पेज कैसे डिलीट करें? | How to delete facebook page?
आपने काफी समय पहले कोई फेसबुक पेज बनाया था. अब उसका काम नहीं है या फिर वो बिजनेस आप बंद कर चुके हैं और आप अपने पुराने फेसबुक पेज को डिलीट करना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स के साथ आसानी से फेसबुक पेज डिलीट कर सकते हैं.
– सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें.
– इसके बाद Left Side में दिख रहे Pages के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप जिस पेज को डिलीट करना चाहते हैं उसे ओपन करें.
– इसमें आपको Setting का ऑप्शन दिख रहा होगा. उस पर क्लिक करें.
– Setting के अंदर General Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– General Setting में आपको Remove Page का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
बस इस तरह आप अपना बना-बनाया फेसबुक पेज डिलीट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Mark Zuckerberg life story: फेसबुक CEO मार्क जकरबर्ग की कहानी
लैपटॉप और आईफोन में फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करेंं?
डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएं, सैलरी कितनी मिलती है?