Wed. Nov 20th, 2024
create admob account
create admob account

गूगल से पैसा कैसे कमाएं? इस बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. गूगल से कई तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है. इन्हीं में से एक तरीका है Admob. आप इसके जरिये आसानी से पैसा कमा सकते हैं. Admob से पैसा कमाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि Admob क्या है? Admob account create कैसे करें? Admob के लिए क्या जरूरी चीजे हैं?

Admob क्या है?

Admob गूगल का ही एक प्रॉडक्ट है जिस पर आप पैसा कमा सकते हैं. आप सभी के पास स्मार्टफोन होंगे और उनमें ढेर सारे एप भी मौजूद होंगे. आपने कई सारे एप में देखा होगा कि उनमें कहीं-कहीं advertisement दिखाए जाते हैं. ये advertisement गूगल आपको Admob के जरिये ही देता है. इन्हें आप दिखाकर पैसा कमा सकते हैं.

Admob के लिए जरूरी चीजे

Admob से पैसा कमाने के लिए और Admob account create करने के लिए आपके पास मुख्य रूप से आपकी खुद की एप होना चाहिए और आपका खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए, इन सबके अलावा आपकी एक जीमेल आईडी भी होना चाहिए. इन चीजों के जरिये आप Admob account create कर पैसा कमा सकते हैं.

Admob account create कैसे करें?

Admob Account कैसे बनाएं ये जानने के लिए आपको कुछ easy steps फॉलो करने होंगे.

– सब्बसे पहले आपको Admob official website पर जाना होगा. आप चाहे तो यहां दी गई लिंक (https://admob.google.com/home/) के जरिये भी जा सकते हैं.

– Admob website पर जाकर आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है. ऐसा करके आप Admob login कर लेंगे और Admob Dashboard में एंटर हो जाएंगे.

– Admob Login करने के बाद आपको Sidebar में क्लिक करना है. यहां पर आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमें लिखा होगा Add Your First App उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें लिखा होगा कि क्या आपने अपना एप Google Play Store पर पब्लिश किया है. तो इसका जवाब आप अपने हिसाब से दे सकते हैं.

– इसके बाद आपको अपने एप को यहां प्ले स्टोर में से ढूंढकर Add करना है.

– इस तरह आपका App Admob पर add हो जाएगा. इसके बाद आपको Ad Unit create करनी होती है जिन्हें आप अपनी सुविधा अनुसार create कर सकते हैं.

Admob से पैसा कैसे कमाएं?

Admob account create करना तो आपने सीख लिया. अब बारी आती है Admob से पैसा कमाने की. दरअसल Admob एक तरह का monetization platform है. अगर आपने इस पर अकाउंट बना लिया और Ad unit लगा दी तो आपके अकाउंट में पैसा आना शुरू हो जाता है. इस पर अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको ऐसा एप चाहिए होता है जो अधिक से अधिक डाउनलोड हो और लोग उसका अधिक से अधिक उपयोग करें. जब ये अधिक से अधिक उपयोग होगा तो लोगों को ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन नजर आएंगे और उनके हिसाब से आपको ज्यादा से ज्यादा पेमेंट मिलेगा.

Admob से Bank Account कैसे add करें?

Admob account create करना और Admob से पैसा कमाना आपने सीख लिया लेकिन इस पैसे को अपने पास आप कैसे पहुंचाएंगे ये आपने अभी तक नहीं सीखा. Admob से पैसा लेने के लिए आपको अपना Bank account Admob से add करना होता है. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

– Admob login करें.
– Payments पर क्लिक करें.
– Add Payment Method में Wire transfer पर क्लिक करें.
– आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपने बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड, स्विफ्ट कोड और अपना नाम डालना होगा.
– इसके बाद Save पर क्लिक करें.

इस तरह आप Admob पर अपना अकाउंट बनाकर पैसा कमा सकते हैं और पैसे को अपने अकाउंट में ले सकते हैं.
Admob account create कैसे करें और Admob से पैसे कैसे कमाएं? ये आप अच्छी तरह जान गए होंगे. Admob से पैसा कमाने के लिए ध्यान रखें कि सबसे पहले आपका खुद का एप होना चाहिए. आपका एप होगा तभी आप उस पर advertisement दिखा पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

Google Opinion Rewards से कैसे कमाएं पैसे

Google 2-step verification से गूगल एकाउंट रहेेगा सुरक्षित

Money Transaction के साथ Google pay दे रहा कमाई का मौका

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *