Fri. Nov 22nd, 2024

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) देश का सबसे बड़ा बैंक है. जितना बड़ा बैंक है उतने ज्यादा कस्टमर हैं और उतनी ही ज्यादा परेशानियां होती है. जहां कस्टमर ज्यादा होते हैं वहां कस्टमर को छोटी-छोटी चीजों के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. खासतौर पर अपना अकाउंट का बैलेंंस चेक (How to Check SBI Balance) करने के लिए.

दरअसल, आप चाहे तो बिना बैंक जाए भी एसबीआई बैलेंंस चेक (SBI Balance Check) कर सकते हैं. एसबीआई खाते का बैलेंंस चेक करने के कई रास्ते हैं जिन्हें आप अपनाकर घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंंस चेक कर सकते हैं.

एसबीआई अकाउंट बेलेन्स कैसे चेक करें? (How to Check SBI Balance?)

SBI Branch में जाकर SBI Balance Check करवाना काफी झंझट भरा काम है इसलिए कई लोग सोचते हैं की वो अपना अकाउंट बैलेंंस घर पर ही चेक कर लें जिससे उनका समय भी बचे और उन्हें कहीं जाना भी न पड़े. SBI Balance Check करने के लिए आप कुछ खास रास्ते अपना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपके पास एटीएम होना चाहिए, आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है वो आपके पास होना चाहिए. तब ही आप घर बैठे एसबीआई बैलेंंस चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : SBI Card क्या है, SBI Credit Card के लिए कैसे apply करें?

मिस कॉल देकर जानें बैलेंंस (SBI Miss Call Balance Number)

SBI में आपका अकाउंट है और आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड है तब आप मिस कॉल के जरिये ही अपने एसबीआई अकाउंट बैलेंंस का पता लगा सकते हैं. इसके लिए ध्यान रहे आप SBI Quick Service के साथ जुड़े हो तभी ये सुविधा काम करेगी या फिर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो.

SBI Miss Call Service का लाभ उठाने के लिए आप +919223866666 पर कॉल करें. इस पर कॉल करने के बाद आपके पास एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना बैलेंंस पता चल जाएगा. ये नंबर एक टोल फ्री नंबर है इस पर कॉल करने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :  मिस्ड कॉल देकर SBI अकाउंट बैलेन्स कैसे चेक करें, SBI quick की जानकारी?

एसएमएस के जरिये बेलेन्स कैसे चेक करें? (SBI Balance Check SMS)

आप घर बैठे एसएमएस के जरिये भी अपने अकाउंट का बैलेंंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. एसएमएस के जरिये बेलेन्स चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG लिखकर स्पेस दें और उसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखकर 096232688856 पर मैसेज करें. इसके बाद यदि आपका नंबर स्टेट बैंक में रजिस्टर हुआ तो आपके पास आपके अकाउंट में कितना बैलेंंस है उसका मैसेज आ जाएगा.

नेट बैंकिंग से चेक करें बैलेंंस (How to check SBI balance by net banking?)

SBI Net Banking के जरिये भी आप अपने अकाउंट का बैलेंंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपकी नेट बैंकिंग होना जरूरी है. आप एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करके अपना बैलेंंस चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : एसबीआई मैनेजर कैसे बनें?

गूगल पे से चेक करें बैंक बैलेंंस (How to check SBI balance by Google Pay?)

Google Pay की मदद से भी आप घर बैठे अपने एसबीआई बैलेंंस को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एटीएम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है. आप सबसे पहले गूगल पे पर अपने एटीएम की मदद से अकाउंट बना सकते हैं. इसके बाद आपको गूगल पे के होमपेज पर ही Check Account Balance का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट का बैलेंंस देख सकते हैं.

ये थे कुछ तरीके जिनसे आप अपने एसबीआई अकाउंट बैलेंंस को बिना बैंक जाए घर बैठे चेक कर सकते हैं. घर बैठे अकाउंट बैलेंंस चेक करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है इसलिए हमेशा बैंक में वही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाएंं जिसे आप हमेशा इस्तेमाल करते होंं.

यह भी पढ़ें :

 

SBI Green Car Loan : एसबीआई ग्रीन कार लोन क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

SBI Clerk Vacancy : एसबीआई क्लर्क कैसे बनें, एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *